ग्वालियर। फालका बाजार स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल के परिसर में स्थित चर्च में रविवार सुबह प्रार्थना सभा के दौरान एक महिला फादर को अपशब्द कहना शुरू कर दी. महिला डोली थेरेसा पूर्व में फादर सहित उनके दो साथियों पर पिछले साल दिसंबर में दुर्घटना में मारे गए बिशप थेन्नाट की हत्या का आरोप भी लगा चुकी है.
कार्मेल कॉन्वेंट स्थित चर्च में रविवार के दिन विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. फादर प्रताप टोप्पो शिष्यों को प्रेयर करा रहे थे. प्रेयर के बाद फादर 6 महीने पहले बिशप थेन्नाट की मौत की चर्चा करने लगे, जिस पर महिला डोली फादर को अपशब्द कहना शुरू कर दी. फादर के मुताबिक महिला ने उनके साथ अभद्रता की. सभा में हंगामा होते ही वहां अफरा तफरी मच गई और ईसाई समाज के सभी लोग इंदरगंज थाने पहुंच गए.
ईसाई समाज के लोगों ने महिला डोली थेरेसा के खिलाफ फादर से अभद्रता करने और धमकी देने की शिकायत की है. इस दौरान कई महिलाएं और युवतियां भी थाने पर मौजूद रहीं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जाएगी. बता दें कि 6 महीने पहले बिशप थेन्नाट की श्योपुर से लौटते समय शिवपुरी जिले में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. उसे लेकर डोली और फादर के बीच तनातनी चल रही है. शिवपुरी अदालत ने फादर की मौत की जांच के लिए उनके शव का परीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं.