ग्वालियर। पुरानी छावनी इलाके में मोतीझील प्लांट के तालाब में एक युवक की लाश मिली तैरती हुई मिली है. परिवार के लोगों ने इस युवक की हत्या के लिए 3 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. मृतक की मौत के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक मृतक का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों की घंटों बातें होती थीं. मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस बात की भनक लड़की के पिता को लग गई और उसने मृतक को ठिकाने लगाने की धमकी भी दी. लड़के की मां साबरा बेगम का कहना है कि रविवार को असलम के दोस्त गुलफाम और सुल्तान खान उसे अपने साथ ले गए थे. मृतक की मां ने गुलफाम और सुल्तान खान सहित लड़की के पिता पर हत्या का आरोप लगाया है. मां का यह भी कहना है कि असलम के सिर पर चोट के निशान हैं उसे मारकर पानी में फेंका गया है.
- मोतीझील प्लांट के तालाब में मिली युवक की लाश
- मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
- घटना के पीछे बताया जा रहा प्रेम प्रसंग का मामला
- परिजनों ने 3 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप