ETV Bharat / briefs

तालाब में तैरती मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - mp breaking

ग्वालियर के पुरानी छावनी इलाके के तालाब में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या कर उसे तालाब में फेंकने की आशंका जताई है.

तालाब में तैरती मिली लाश
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 9:42 AM IST

ग्वालियर। पुरानी छावनी इलाके में मोतीझील प्लांट के तालाब में एक युवक की लाश मिली तैरती हुई मिली है. परिवार के लोगों ने इस युवक की हत्या के लिए 3 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. मृतक की मौत के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.

तालाब में तैरती मिली लाश
जानकारी के मुताबिक मृतक का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों की घंटों बातें होती थीं. मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस बात की भनक लड़की के पिता को लग गई और उसने मृतक को ठिकाने लगाने की धमकी भी दी. लड़के की मां साबरा बेगम का कहना है कि रविवार को असलम के दोस्त गुलफाम और सुल्तान खान उसे अपने साथ ले गए थे. मृतक की मां ने गुलफाम और सुल्तान खान सहित लड़की के पिता पर हत्या का आरोप लगाया है. मां का यह भी कहना है कि असलम के सिर पर चोट के निशान हैं उसे मारकर पानी में फेंका गया है.
  • मोतीझील प्लांट के तालाब में मिली युवक की लाश
  • मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
  • घटना के पीछे बताया जा रहा प्रेम प्रसंग का मामला
  • परिजनों ने 3 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

ग्वालियर। पुरानी छावनी इलाके में मोतीझील प्लांट के तालाब में एक युवक की लाश मिली तैरती हुई मिली है. परिवार के लोगों ने इस युवक की हत्या के लिए 3 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. मृतक की मौत के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.

तालाब में तैरती मिली लाश
जानकारी के मुताबिक मृतक का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों की घंटों बातें होती थीं. मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस बात की भनक लड़की के पिता को लग गई और उसने मृतक को ठिकाने लगाने की धमकी भी दी. लड़के की मां साबरा बेगम का कहना है कि रविवार को असलम के दोस्त गुलफाम और सुल्तान खान उसे अपने साथ ले गए थे. मृतक की मां ने गुलफाम और सुल्तान खान सहित लड़की के पिता पर हत्या का आरोप लगाया है. मां का यह भी कहना है कि असलम के सिर पर चोट के निशान हैं उसे मारकर पानी में फेंका गया है.
  • मोतीझील प्लांट के तालाब में मिली युवक की लाश
  • मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
  • घटना के पीछे बताया जा रहा प्रेम प्रसंग का मामला
  • परिजनों ने 3 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

मोतीझील प्लांट के तालाब में मिला युवक का शव मां ने लगाया प्रेम प्रसंग में पड़ोसियों द्वारा हत्या करने का आरोप

ग्वालियर- ग्वालियर के पुरानी छावनी इलाके में मोतीझील प्लांट के तालाब में एक युवक की लाश मिली है। परिवार के लोगों ने इस युवक की हत्या के लिए तीन लोगों को जिम्मेवार ठहराया है। पता चला है कि दरोगा नामक एक व्यक्ति की लड़की से मृतक असलम खान का प्रेम प्रसंग था। दोनों के बीच घंटों बात होती रहती थी। इसका पता दरोगा को लगा तो उसने असलम को लड़की से संबंध रखने पर ठिकाने लगा देने की चेतावनी दी थी। लड़के की मां साबरा बेगम का कहना है कि रविवार को असलम के दो दोस्त गुलफान और सलमान खान उसे अपने साथ ले गए थे। सलमान की मां ने गुलफान और सलमान खान के अलावा दरोगा पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। मां का यह भी कहना है कि असलम के सिर में चोट के निशान हैं उसे मारकर पानी में फेंका गया है। दरअसल सोमवार को मोतीझील प्लांट के तालाब में असलम की लाश मिली थी। असलम की पहचान का पता चलते ही उसके घरवालों को सूचना दी गई। पुलिस की पर उसके घर वाले मौके पर पहुंच गए मृतक की मां ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। उधर पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से पड़ताल की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

बाईट01- साबरा बेगम............मृतक असलम की मां

बाईट02- रवि भदौरिया.......सीएसपी पुरानी छावनी सर्किल ग्वालियर


नोट- इस खबर की विजुअल और बाईट एफटीपी कर दी गई है। कृपया देखले 

--
MAHESH SHIVHARE(JOURNALIST)
GWALIOR(M.P)
MO.09425120433
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.