सीहोर। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने रोज की तरह हेल्थ बुलेटिन जारी किया. उन्होंने बताया कि आज पांच व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जिसमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं, जिन्हें उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है.
इन मरीजों में से आष्टा के मालवीय नगर का एक, सीहोर के तलैया मोहल्ले से दो, श्यामपुर विकासखंड के करंजाखेडी का एक और सीहोर के दुर्गानगर से एक पॉजीटिव व्यक्ति शामिल है. जिसके बाद इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. शनिवार को दो कंटेनमेंट एरिया वार्ड नंबर चार, सैकड़ाखेड़ी रोड, जयंती कालोनी और सब्जी मंडी वार्ड नंबर 27 सीहोर को कंटेनमेंट से मुक्त कर दिया गया है.
अब जिले में शनिवार को बनाए गए तीन कंटेनमेंट सहित एक्टिव कंटेमेंट एरिया की संख्या 12 और इनेक्टिव कंटेनमेंट एरिया की संख्या नौ है. वहीं इन नए मरीजों के सामने आने के बाद जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है.