जबलपुर। आगामी 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में वहीं चुनाव के मद्देनजर जबलपुर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. इसी कड़ी में शनिवार को चेकिंग के दौरान माढ़ोताल पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो देसी पिस्टल चाकू और कुछ कारतूस भी बरामद किए है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के चलते माढ़ोताल पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. उसी समय किसी घटना को अंजाम देने छोटू चौबे, निखिल, हैदर और गौरव पिस्टल लेकर घूम रहे थे. घटना करने से पहले ही पुलिस ने कटंगी बाईपास के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी निमिश अग्रवाल ने बताया कि छोटू चौबे हत्या के प्रकरण में लंबे समय से फरार भी चल रहा था. उसके ऊपर कई अपराध दर्ज है. आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दमोह जिले से उन्होंने यह हथियार खरीद कर लाए थे और आगामी दिनों में होने वाले मतदान में डराने धमकाने के लिए इनका उपयोग उन्हें करना था.