शाजापुर। शहर में 20 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. शहर में दो दिन पहले एक महिला बैंक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद महिला के संपर्क में आए 97 लोगों के सैंपल लेकर स्वास्थ विभाग ने जांच के लिए भेजे थे. इनमें प्राप्त हुई रिपोर्ट में 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जानकारी मिलते ही स्वास्थ विभाग का अमला और पुलिस बल ने सभी संक्रमितों के घर जाकर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया है.
अभी और भी लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. शहर में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी मिलते ही आज उज्जैन कमिश्नर आनंद शर्मा और आईजी राकेश गुप्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की. जिले में कुल 31 मरीज कोरोना पॉजिटिव का केस आ चुका है, जिनमें दो की मौत हो चुकी है और आठ मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैंं.