नीमच। एक दंपति अपने नए घर के भविष्य को संवारने के लिए घर दीवारों की तराई कर रहे थे, इसी दौरान उसके परिवार का भविष्य यानी बेटी की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई. दंपति को इस घटना का पता तब चला जब आधा घंटे बाद मोटर से पानी कम आने लगा और पिता ने पानी देखने के लिए टैंक में झांका.
![2-year-old girl dies after falling in a water tank](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04:00:26:1596364226_mp-nee-04-hod-me-dubne-se-mot-mpc10094_02082020155831_0208f_1596364111_591.jpg)
मामला जिले के मनासा-नीमच रोड पर स्थित सावन कुंड गांव का है, जहां 2 साल की एक बच्ची की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतका परी अपने घर में खेल रही थी. जबकि उसके मम्मी-पापा पास में ही नए मकान की तराई कर रहे थे. इसी दौरान टैंक का ढक्कन खुले होने के चलते परी खेलते हुए पानी के टैंक में गिर गई.
करीब आधे घण्टे बाद तराई कर रहे मोटर ने पानी कम दिया तो पिता ने टैंक में देखा तो परी बेसुध अंदर पड़ी हुई थी, फिर आनन-फानन में बच्ची को मनासा हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.