बालाघाट। जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज पांडेय ने बताया कि 9 अगस्त को देर रात प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में दो और 10 अगस्त को जिला चिकित्सालय की ट्रू-नाट लैब से दो मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से एक मरीज किरनापुर तहसील के सालेटेका गांव के हैं, जो विशाखापत्तनम से 8 अगस्त को आया है. एक मरीज लालबर्रा की महिला है, जो नागपुर से आई है. यह दोनों मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए थे.
10 अगस्त को जिन दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनमें से एक मरीज बालाघाट तहसील के ग्राम कुम्हारी का है और दूसरा मरीज ग्राम समनापुर का है. यह दोनों मरीज नागपुर से कार से आए हैं और सीधे क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती हो गए थे. इन चारों मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
शासन के प्रोटोकाल के अनुसार एक मरीज के ठीक हो जाने पर उसे आज 10 अगस्त को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 168 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार इनमें से 131 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 37 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. डिस्चार्ज होकर जाने वाले मरीजों को सलाह दी गई है कि वे सात दिनों तक अपने घर पर ही होम क्वॉरेंटाइन में रहें.