बालाघाट। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. CMHO डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि, देर रात मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में 16 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद सभी मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
डॉक्टर पांडेय ने बताया कि, कुल 16 में से 2 मरीजों की रिपोर्ट जिला चिकित्सालय बालाघाट की लैब से प्राप्त हुई है, दोनों मरीज वारासिवनी के हैं, जो पहले से कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क में आए थे. वहीं 14 मरीजों की रिपोर्ट आईसीएमआर जबलपुर से प्राप्त हुई है, जिसमें एक मरीज लांजी तहसील के ग्राम घोटीघुसमारा का है, जो हैदराबाद से 26 जुलाई को वापस आया है. वहीं एक- एक मरीज बिरसा तहसील के बंजारी टोला गांव और बालाघाट तहसील के भरवेली गांव से सामने आए हैं. जो कि, भोपाल से 25 जुलाई को वापस आया है. जबकि एक मरीज वारासिवनी का है, जो 23 जुलाई को भोपाल से वापस आया है. इसके अलावा एक मरीज कटंगी तहसील के सिंगोड़ी गांव का है, जो नागपुर से आने के बाद वारासिवनी के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया था.
वहीं एक मरीज ग्राम चरेगांव का है, जो 27 जुलाई को नागपुर से वापस आया है. 7 मरीज परसवाड़ा तहसील के ग्राम छपरवाही के हैं, जो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए छपरवाही के टैक्सी ड्राइवर के संपर्क में आए थे. एक मरीज उकवा का है, वो भी छपरवाही के टैक्सी ड्राइवर के संपर्क में आया था. जिले में अब तक कुल 130 मरीज कोरोना पाए जा चुके हैं. इनमें से 74 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 16 नए मरीजों के सामने आने के बाद जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है.