कटनी। जिले में आज कोरोना संक्रमण से छठवीं मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल लाइन माधव नगर निवासी 50 वर्षीय मुकेश परयानी पिछले 4 अगस्त को कोरोना से संक्रमित हुआ था. जिसके बाद उसे माधव नगर के उत्कृष्ट स्कूल के छात्रावास स्थित कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई.
कटनी में कोरोना संक्रमण से 1 और मौत बताया गया कि कल रात मुकेश को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई. इसकी सूचना मिलते ही उसे 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां आज सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद शासन के प्रोटोकॉल के तहत माधव नगर इमलिया रोड स्थित मुक्तिधाम में प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया.