ETV Bharat / bharat

12 साल पहले कर दिया था अंतिम संस्कार, बेटा पाकिस्तान की जेल में है बंद - Mufassil Police Station Area

बक्सर में 12 साल पहले लापता युवक (Youth Missing From 12 Years in Buxar) का जिस मां ने अंतिम संस्कार कर दिया था, वो पाकिस्तान में अभी भी जिंदा है. इसका खुलासा विदेश मंत्रालय की एक चिट्ठी से हुआ है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

Khilafatpur of Buxar district
Khilafatpur of Buxar district Khilafatpur of Buxar district
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 9:05 PM IST

बक्सर : बिहार के बक्सर में जिस मां ने करीब 12 साल पहले अपने लापता बेटे को मृत समझकर अंतिम संस्कार कर दिया था, उसके पाकिस्तान की जेल में (Youth found in Pakistan Jail) होने की जानकारी सामने आई है. इसका खुलासा विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) की एक चिट्ठी से हुआ है. जब ये खबर लापता शख्स की मां को मिली तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था, खुशी के मारे उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. पूरा मामला बक्सर जिले के खिलाफतपुर (Khilafatpur of Buxar district) का है.

दरअसल, 12 साल पहले युवक छवि मुशहर अपने घर से लापता हो गया था. जिस समय वो लापता हुआ था उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. उस समय परिवार ने उसकी काफी तलाश की थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था. तब परिजनों ने उसे मृत समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था.

12 साल पहले कर दिया था अंतिम संस्कार

लापता युवक पाकिस्तान की जेल में मिला (Youth found in Pakistan Jail) है. मुफस्सिल थाने में विदेश मंत्रालय से उसकी पहचान के लिए कुछ पेपर आए थे. छवि ने पाकिस्तान के प्रशासन को अपने माता-पिता, गांव और पड़ोसियों के बारे में सही-सही जानकारी दी थी. पुलिस के बुलाने पर जब परिजन थाने पहुंचे तो उन्होंने लापता युवक की तुरंत पहचान कर ली. परिजन भी आश्चर्य में हैं कि जिस शख्स की मिलने की आस उन्होंने छोड़ दी थी और जिसका अंतिम संस्कार कर दिया था, वो अब तक जिंदा है. लेकिन, अफसोस बस इस बात का है कि वो पाकिस्तान में है.

अब जब लापता बेटे का पता चल चुका है, तो छवि मुशहर की मां वृति देवी ने कहा कि ''उन्होंने अपने बेटे के जिंदा होने की आस ही छोड़ दी थी. बेटा पाकिस्तान में है, ये तो पता चल गया, लेकिन कब आएगा ये नहीं बताया गया.''

''शिनाख्त के लिए बुधवार को संबंधित विभाग से कागजात आए थे, उसकी पहचान हो गई है. जिसकी रिपोर्ट तैयार कर भेज दी गई है. छवि मुशहर पाकिस्तान में कहां है और कब से है, इसकी जानकारी नहीं है. बाकी की पूरी जानकारी इससे संबंधित विभाग ही दे सकता है.''- अमित कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

बता दें कि छवि मुशहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station Area) के खिलाफतपुर की दलित बस्ती में रहता था. छवि मुशहर की शादी 14 साल पहले हुई थी, उसका एक बच्चा भी है. लेकिन, एक दिन वो अचानक लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका था. दो साल इंतजार करने के बाद भी जब लापता छवि मुशहर वापस नहीं आया तो उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली और अपने बच्चे को लेकर यहां से चली गई थी.

पढ़ेंः गुरुग्राम नमाज़ विवाद: हरियाणा के मुख्य सचिव और डीजीपी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

बक्सर : बिहार के बक्सर में जिस मां ने करीब 12 साल पहले अपने लापता बेटे को मृत समझकर अंतिम संस्कार कर दिया था, उसके पाकिस्तान की जेल में (Youth found in Pakistan Jail) होने की जानकारी सामने आई है. इसका खुलासा विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) की एक चिट्ठी से हुआ है. जब ये खबर लापता शख्स की मां को मिली तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था, खुशी के मारे उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. पूरा मामला बक्सर जिले के खिलाफतपुर (Khilafatpur of Buxar district) का है.

दरअसल, 12 साल पहले युवक छवि मुशहर अपने घर से लापता हो गया था. जिस समय वो लापता हुआ था उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. उस समय परिवार ने उसकी काफी तलाश की थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था. तब परिजनों ने उसे मृत समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था.

12 साल पहले कर दिया था अंतिम संस्कार

लापता युवक पाकिस्तान की जेल में मिला (Youth found in Pakistan Jail) है. मुफस्सिल थाने में विदेश मंत्रालय से उसकी पहचान के लिए कुछ पेपर आए थे. छवि ने पाकिस्तान के प्रशासन को अपने माता-पिता, गांव और पड़ोसियों के बारे में सही-सही जानकारी दी थी. पुलिस के बुलाने पर जब परिजन थाने पहुंचे तो उन्होंने लापता युवक की तुरंत पहचान कर ली. परिजन भी आश्चर्य में हैं कि जिस शख्स की मिलने की आस उन्होंने छोड़ दी थी और जिसका अंतिम संस्कार कर दिया था, वो अब तक जिंदा है. लेकिन, अफसोस बस इस बात का है कि वो पाकिस्तान में है.

अब जब लापता बेटे का पता चल चुका है, तो छवि मुशहर की मां वृति देवी ने कहा कि ''उन्होंने अपने बेटे के जिंदा होने की आस ही छोड़ दी थी. बेटा पाकिस्तान में है, ये तो पता चल गया, लेकिन कब आएगा ये नहीं बताया गया.''

''शिनाख्त के लिए बुधवार को संबंधित विभाग से कागजात आए थे, उसकी पहचान हो गई है. जिसकी रिपोर्ट तैयार कर भेज दी गई है. छवि मुशहर पाकिस्तान में कहां है और कब से है, इसकी जानकारी नहीं है. बाकी की पूरी जानकारी इससे संबंधित विभाग ही दे सकता है.''- अमित कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

बता दें कि छवि मुशहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station Area) के खिलाफतपुर की दलित बस्ती में रहता था. छवि मुशहर की शादी 14 साल पहले हुई थी, उसका एक बच्चा भी है. लेकिन, एक दिन वो अचानक लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका था. दो साल इंतजार करने के बाद भी जब लापता छवि मुशहर वापस नहीं आया तो उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली और अपने बच्चे को लेकर यहां से चली गई थी.

पढ़ेंः गुरुग्राम नमाज़ विवाद: हरियाणा के मुख्य सचिव और डीजीपी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.