ETV Bharat / bharat

अमेरिका में गर्भपात कानून को लेकर सड़कों पर क्यों उतरे लोग ? जानिये क्या कहता है भारत का कानून ? - अमेरिका में गर्भपात कानून को लेकर सड़कों पर उतरे लोग

अमेरिका में इन दिनों लोग गर्भपात कानून को लेकर सड़कों पर उतरे हुए हैं. कुछ इसके समर्थन में हैं तो कुछ विरोध में, महिलाएं गर्भपात को अपना संवैधानिक हक बता रही हैं. आखिर क्या है वो कानून जिसे लेकर अमेरिका में लोग सड़क पर उतने को मजबूर हुए हैं ? क्या भारत में अमेरिका से बेहतर गर्भपात कानून मौजूद है? जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर (etv bharat explainer)

protest
protest
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 8:23 PM IST

हैदराबाद: अमेरिका में इन दिनों गर्भपात के एक कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. खासकर महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर इस कानून के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और महिला संगठनों का भी उन्हें समर्थन मिल रहा है. सवाल है कि आखिर उस कानून में ऐसा क्या है जो सड़क पर हल्ला बोलने की नौबत आ गई है ? और भारत में क्या हैं इस संबंध में कानून. पूरी जानकारी के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर (etv bharat explainer)

माजरा क्या है ?

अमेरिका के टेक्सास राज्य में गर्भपात से जुड़े कानूनों में बदलाव किया गया है. जिसके मुताबिक गर्भधारण के छह हफ्ते बाद गर्भपात अपराध के दायरे में आएगा. इस कानून में ये भी प्रावधान किया गया कि कोई भी नागरिक आरोपी महिला और गर्भपात कराने वाले क्लीनिक, डॉक्टर, नर्स के खिलाफ मुकदमा दायर करवा सकता है. आरोप साबित होने पर मुकदमा दर्ज कराने वाला व्यक्ति आरोपियों से दस हजार डॉलर का इनाम पाने का हकदार होगा.

अमेरिका में गर्भपात कानून पर विवाद
अमेरिका में गर्भपात कानून पर विवाद

ये कानून एक सितंबर से टेक्सास में लागू हो चुका है. रिपब्लिकन बहुल राज्य के नेता भी इसी तरह के प्रतिबंध लगाने का विचार कर रहे हैं. मानवाधिकार से जुड़े संगठनों ने इस कानून के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था लेकिन फैसला कानून के हक में गया. मिसिसिपी में भी 15 हफ्तों की गर्भवती महिलाओं के गर्भपात पर रोक लगा दी गई है, यहां भी मामला कोर्ट पहुंच चुका है. यहां 1973 के उस कानून पर रोक लग सकती है जिसके तहत महिलाओं को गर्भपात का अधिकार मिला हुआ है. जिसके मुताबिक महिलाएं गर्भावस्था के 28 सप्ताह तक गर्भपात करा सकती हैं.

कानून के समर्थक

इस तरह के कानून को 'हार्टबीट' गर्भपात बैन कहा जाता है. कुछ अन्य रिपब्लिकन सरकारों वाले राज्यों में भी ये कानून लाए गए हैं लेकिन मामले कोर्ट में लंबित पड़े हैं. लेकिन टेक्सास में अदालत की हरी झंडी भी मिल गई है. दरअसल इस तरह के कानून का उद्देश्य है कि भ्रूण के कार्डिएक टिश्यू के धड़कने का पता चलने के बाद गर्भपात कराना संभव ना हो सके. कानून के समर्थक इसी बात का हवाला दे रहे हैं.

इसके अलावा ईसाई धर्म में गर्भपात को लेकर भी अलग-अलग मत हैं. कुछ लोग आज भी मानते हैं कि गर्भपात किसी की हत्या के समान है. वहीं कैथोलिक ईसाइयों के सर्वोच्च धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने साल 2015 में कहा था कि गर्भपात कराने वाल महिलाओं को माफ किया जाना चाहिए. चर्च गर्भपात को पाप मानता है लेकिन अगर अब गर्भपात कराने वाली महिलाएं और इस काम में उनकी मदद करने वाले इसे स्वीकार कर लें तो उन्हें माफ किया जा सकता है.

कानून के समर्थन में भी उतरे हैं लोग
कानून के समर्थन में भी उतरे हैं लोग

अभी तक कि परंपरा यही है कि गर्भपात कराने वाली महिला खुद-ब-खुद कैथोलिक चर्च द्वारा बहिष्कृत कर दी जाती है. उस पर लगी पाबंदी तभी हटती है,जब कोई बिशप इसकी अनुमति देता है. वैटिकन ने तब जारी किये गए एक बयान में कहा था, "गर्भपात के गुनाह को माफ करने का अर्थ गर्भपात का समर्थन करना या इसके गंभीर नतीजों को कम करके आंकना नहीं है." पोप ने कहा था, "कई महिलाओं को लगता है कि उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं था,लिहाज़ा उनकी मजबूरियों को समझते हुए ये छूट दी गई है."

कानून के विरोधी

अमेरिकी समाज को दुनिया में सबसे अधिक प्रगतिशील समझा जाता है, जहां महिलाएं गर्भपात कराने को बुरा नहीं समझती हैं, बल्कि वे इसे अपना मौलिक व संवैधानिक अधिकार मानती हैं और उनका पूरा यकीन है कि कोई कानून बनाकर उनसे ये हक़ छीना नहीं जा सकता. संवैधानिक अधिकारों की दुहाई देकर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं से लेकर महिला संगठन तक सड़क पर उतर हगए हैं.

कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

सुप्रीम कोर्ट ने कानून पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद विरोध की आग और भी भड़क गई है. अमेरिका के करीब हर राज्य में कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. दरअसल अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने साल 1973 में ऐतिहासिक फैसला देते हुए गर्भपात को कानूनी मान्यता दी थी. जिसे अब एक तरह से वहां की शीर्ष अदालत ने ये कहते हुए पलट दिया है कि ऐसे कानून को न्यायिक चुनौती तो दी जा सकती है लेकिन फ़िलहाल वो टेक्सास के इस कानून पर रोक लगाने का कोई आदेश नहीं दे रहे हैं. फैसला 5-4 से कानून के पक्ष में रहा हो लेकिन जजों में भी मतभेद देखा गया.

दरअसल गर्भपात के समर्थकों को डर है कि उनको मिले संवैधानिक अधिकारों को इस फैसले के बाद वापस लिया जा सकता है और सुप्रीम कोर्ट आने वाले वक्त में इसी केस के आधार पर 1973 के फैसले को पलट सकती है. जानकार मानते हैं कि अमेरिका की पीढ़ियां इस विचार के साथ बड़ी हुई हैं कि गर्भपात कानूनी अधिकार है और यह उनके लिए सुलभ भी है. ऐसे में ये एक अधिकार छीनने जैसा है.

टेक्सास राज्य ने गर्भपात कानून में किया है बदलाव
टेक्सास राज्य ने गर्भपात कानून में किया है बदलाव

अमेरिका में गर्भपात कानून का इतिहास

अमेरिका में पहले इंग्लैंड से मिला कानून लागू था जिसके तहत कम उम्र के भ्रूण का गर्भपात वैध था. जिसकी वजह से डॉक्टर बकायदा विज्ञापन देते थे और ऐसे क्लीनिकों की भी भरमार थी. गर्भपात की वजह से एक महिला की मौत के बाद अमेरिका में गर्भपात कानून की नींव पड़ी. 1821 से राज्यों ने कानून बनाने की पहल की और 1880 तक कई राज्यों ने इसी तरह के कानून बनाए.

साल 1960 तक देश में गर्भपात कराना मुश्किल हुआ तो ऐसे डॉक्टरों को ढूंढना भी मुश्किल हो गया. गुप्त रूप से गर्भपात होने लगे थे. फिर साल 1971 में गर्भपात कराने में नाकाम रही एक महिला ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कहा कि गर्भधारण के साथ गर्भपात का फैसला भी महिला का होना चाहिए ना कि सरकार का. इसके बाद अमेरिका में गर्भपात को कानूनी मान्यता दी गई और सरकारों की तरफ से बकायदा अस्पतालों में गर्भपात की सुविधाएं मुहैया करवाई गईं.

महिलाएं गर्भपात को अपना संवैधानिक अधिकार बता रही हैं
महिलाएं गर्भपात को अपना संवैधानिक अधिकार बता रही हैं

भारत में क्या है कानून ?

भारत में गर्भपात कानून यानि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी कानून,1971 में बदलाव किया गया. 25 मार्च 2021 को इस कानून को लागू किया गया. जिसके तहत बलात्कार जैसे मामलों में पीड़िता के गर्भपात कराने की समय सीमा को 20 हफ्ते से बढ़ाकर 24 हफ्ते कर दिया गया. इसके लिए दो डॉक्टरों की मंजूरी की शर्त भी है. वैसे सामान्य तौर पर एक डॉक्टर की मंजूरी से 20 सप्ताह के भीतर गर्भपात कराया जा सकता है.

1971 के कानून के मुताबिक अगर गर्भ 24 हफ्ते से ज्यादा का है तो गर्भपात की अनुमति नहीं है. लेकिन नए कानून के तहत मेडिकल बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद ऐसा किया जा सकता है. नया कानून महिलाओं को 20 हफ्ते के गर्भ को एक डॉक्टर की सलाह पर खत्म करने की अनुमति देता है. जबकि विशेष कैटेगरी वाली महिलाओं के लिए दो डॉक्टरों की सलाह पर पहले 20 हफ्ते तक गर्भपात की इजाजत थी, जिसे अब बढ़ाकर 24 हफ्ते कर दिया गया है.

अमेरिका में गर्भपात कानून को लेकर प्रदर्शन
अमेरिका में गर्भपात कानून को लेकर प्रदर्शन

इस कानून में महिलाओं की प्राइवेसी की भी बात की गई है जिसके तहत 18 साल से अधिक उम्र की महिलाएं अगर चाहें तो अपने माता-पिता या पार्टनर को बिना बताए भी गर्भपात करवा सकेंगी. नाबालिग के केस में माता-पिता या गार्जियन को प्रक्रिया में शामिल करना होगा. नए फैसले से सरकार ने अविवाहित महिलाओं को भी कानूनी तौर पर एबॉर्शन की अनुमति दी है ताकि असुरक्षित तरीके से गर्भपात से महिलाओं की जिंदगी या स्वास्थ्य पर खतरा ना पड़े. जैसा कि कानून अपराध होने की स्थिति में महिलाएं गर्भपात के असुरक्षित तरीके या झोलाछाप डॉक्टर्स के पास पहुंच जाती हैं. नए कानूनमें सिर्फ विशेषज्ञ डॉक्टर्स को ही गर्भपात की इजाजत होगी.

विशेष मामलों में गर्भपात की छूट

नए कानून के मुताबिक अगर गर्भ 20 हफ्ते से ज्यादा का है तो गर्भपात हो सकेगा. लेकिन ये तभी मुमकिन है जब महिला के जीवन को खतरा हो या उसके मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य को आघात लगने का डर हो या फिर जन्म लेने वाले बच्चे में गंभीर शारीरिक, मानसिक विकलांगता का डर हो. इसके लिए परिस्थितियां तय हैं.

1) अगर अनचाहा गर्भ ठहरा हो, महिला या उसके पार्टनर ने गर्भावस्था से बचने के लिए जिन उपायों को चुना, वो फेल हो जाए.

2) अगर महिला आरोप लगाए कि दुष्कर्म की वजह से गर्भ ठहरा है. इस तरह का गर्भ उस महिला के लिए मानसिक रूप से अच्छी नहीं होगी.

3) भ्रूण में विकृति हो और इसका पता 24 सप्ताह बाद चले तो मेडिकल बोर्ड की सलाह के बाद गर्भपात किया जा सकेगा.

बलात्कार पीड़ित महिलाओं या अन्य विशेष मामलों में कोर्ट ने 20 और 24 हफ्ते के बाद भी गर्भपात की अनुमति दी है.

क्या कहता है भारत का गर्भपात कानून ?
क्या कहता है भारत का गर्भपात कानून ?

भारत में गर्भपात कानून का इतिहास

साल 1971 तक भारतीय दंड संहिता की धारा 312 के तहत गर्भपात एक अपराध था. ये अंग्रेजों के शासन का दौर था, हालांकि इस दौरान असुरक्षित गर्भपात की संख्या में भारी वृद्धि हुई. जिसे देखते हुए भारत सरकार ने शांतिलाल शाह कमेटी को इस संबंध में एक कानून बनाने के लिए सुझाव देने के लिए नियुक्त किया गया. साल 1970 में इस कमेटी की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया और फिर एक साल बाद मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट, 1971 अस्तित्व में आया.

ये भी पढ़ें: 6 घंटे बंद रहा FB, Insta, Whatsapp तो जुकरबर्ग को लगी 52,000 करोड़ की चपत, जानिये इसकी वजह

हैदराबाद: अमेरिका में इन दिनों गर्भपात के एक कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. खासकर महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर इस कानून के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और महिला संगठनों का भी उन्हें समर्थन मिल रहा है. सवाल है कि आखिर उस कानून में ऐसा क्या है जो सड़क पर हल्ला बोलने की नौबत आ गई है ? और भारत में क्या हैं इस संबंध में कानून. पूरी जानकारी के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर (etv bharat explainer)

माजरा क्या है ?

अमेरिका के टेक्सास राज्य में गर्भपात से जुड़े कानूनों में बदलाव किया गया है. जिसके मुताबिक गर्भधारण के छह हफ्ते बाद गर्भपात अपराध के दायरे में आएगा. इस कानून में ये भी प्रावधान किया गया कि कोई भी नागरिक आरोपी महिला और गर्भपात कराने वाले क्लीनिक, डॉक्टर, नर्स के खिलाफ मुकदमा दायर करवा सकता है. आरोप साबित होने पर मुकदमा दर्ज कराने वाला व्यक्ति आरोपियों से दस हजार डॉलर का इनाम पाने का हकदार होगा.

अमेरिका में गर्भपात कानून पर विवाद
अमेरिका में गर्भपात कानून पर विवाद

ये कानून एक सितंबर से टेक्सास में लागू हो चुका है. रिपब्लिकन बहुल राज्य के नेता भी इसी तरह के प्रतिबंध लगाने का विचार कर रहे हैं. मानवाधिकार से जुड़े संगठनों ने इस कानून के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था लेकिन फैसला कानून के हक में गया. मिसिसिपी में भी 15 हफ्तों की गर्भवती महिलाओं के गर्भपात पर रोक लगा दी गई है, यहां भी मामला कोर्ट पहुंच चुका है. यहां 1973 के उस कानून पर रोक लग सकती है जिसके तहत महिलाओं को गर्भपात का अधिकार मिला हुआ है. जिसके मुताबिक महिलाएं गर्भावस्था के 28 सप्ताह तक गर्भपात करा सकती हैं.

कानून के समर्थक

इस तरह के कानून को 'हार्टबीट' गर्भपात बैन कहा जाता है. कुछ अन्य रिपब्लिकन सरकारों वाले राज्यों में भी ये कानून लाए गए हैं लेकिन मामले कोर्ट में लंबित पड़े हैं. लेकिन टेक्सास में अदालत की हरी झंडी भी मिल गई है. दरअसल इस तरह के कानून का उद्देश्य है कि भ्रूण के कार्डिएक टिश्यू के धड़कने का पता चलने के बाद गर्भपात कराना संभव ना हो सके. कानून के समर्थक इसी बात का हवाला दे रहे हैं.

इसके अलावा ईसाई धर्म में गर्भपात को लेकर भी अलग-अलग मत हैं. कुछ लोग आज भी मानते हैं कि गर्भपात किसी की हत्या के समान है. वहीं कैथोलिक ईसाइयों के सर्वोच्च धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने साल 2015 में कहा था कि गर्भपात कराने वाल महिलाओं को माफ किया जाना चाहिए. चर्च गर्भपात को पाप मानता है लेकिन अगर अब गर्भपात कराने वाली महिलाएं और इस काम में उनकी मदद करने वाले इसे स्वीकार कर लें तो उन्हें माफ किया जा सकता है.

कानून के समर्थन में भी उतरे हैं लोग
कानून के समर्थन में भी उतरे हैं लोग

अभी तक कि परंपरा यही है कि गर्भपात कराने वाली महिला खुद-ब-खुद कैथोलिक चर्च द्वारा बहिष्कृत कर दी जाती है. उस पर लगी पाबंदी तभी हटती है,जब कोई बिशप इसकी अनुमति देता है. वैटिकन ने तब जारी किये गए एक बयान में कहा था, "गर्भपात के गुनाह को माफ करने का अर्थ गर्भपात का समर्थन करना या इसके गंभीर नतीजों को कम करके आंकना नहीं है." पोप ने कहा था, "कई महिलाओं को लगता है कि उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं था,लिहाज़ा उनकी मजबूरियों को समझते हुए ये छूट दी गई है."

कानून के विरोधी

अमेरिकी समाज को दुनिया में सबसे अधिक प्रगतिशील समझा जाता है, जहां महिलाएं गर्भपात कराने को बुरा नहीं समझती हैं, बल्कि वे इसे अपना मौलिक व संवैधानिक अधिकार मानती हैं और उनका पूरा यकीन है कि कोई कानून बनाकर उनसे ये हक़ छीना नहीं जा सकता. संवैधानिक अधिकारों की दुहाई देकर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं से लेकर महिला संगठन तक सड़क पर उतर हगए हैं.

कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

सुप्रीम कोर्ट ने कानून पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद विरोध की आग और भी भड़क गई है. अमेरिका के करीब हर राज्य में कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. दरअसल अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने साल 1973 में ऐतिहासिक फैसला देते हुए गर्भपात को कानूनी मान्यता दी थी. जिसे अब एक तरह से वहां की शीर्ष अदालत ने ये कहते हुए पलट दिया है कि ऐसे कानून को न्यायिक चुनौती तो दी जा सकती है लेकिन फ़िलहाल वो टेक्सास के इस कानून पर रोक लगाने का कोई आदेश नहीं दे रहे हैं. फैसला 5-4 से कानून के पक्ष में रहा हो लेकिन जजों में भी मतभेद देखा गया.

दरअसल गर्भपात के समर्थकों को डर है कि उनको मिले संवैधानिक अधिकारों को इस फैसले के बाद वापस लिया जा सकता है और सुप्रीम कोर्ट आने वाले वक्त में इसी केस के आधार पर 1973 के फैसले को पलट सकती है. जानकार मानते हैं कि अमेरिका की पीढ़ियां इस विचार के साथ बड़ी हुई हैं कि गर्भपात कानूनी अधिकार है और यह उनके लिए सुलभ भी है. ऐसे में ये एक अधिकार छीनने जैसा है.

टेक्सास राज्य ने गर्भपात कानून में किया है बदलाव
टेक्सास राज्य ने गर्भपात कानून में किया है बदलाव

अमेरिका में गर्भपात कानून का इतिहास

अमेरिका में पहले इंग्लैंड से मिला कानून लागू था जिसके तहत कम उम्र के भ्रूण का गर्भपात वैध था. जिसकी वजह से डॉक्टर बकायदा विज्ञापन देते थे और ऐसे क्लीनिकों की भी भरमार थी. गर्भपात की वजह से एक महिला की मौत के बाद अमेरिका में गर्भपात कानून की नींव पड़ी. 1821 से राज्यों ने कानून बनाने की पहल की और 1880 तक कई राज्यों ने इसी तरह के कानून बनाए.

साल 1960 तक देश में गर्भपात कराना मुश्किल हुआ तो ऐसे डॉक्टरों को ढूंढना भी मुश्किल हो गया. गुप्त रूप से गर्भपात होने लगे थे. फिर साल 1971 में गर्भपात कराने में नाकाम रही एक महिला ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कहा कि गर्भधारण के साथ गर्भपात का फैसला भी महिला का होना चाहिए ना कि सरकार का. इसके बाद अमेरिका में गर्भपात को कानूनी मान्यता दी गई और सरकारों की तरफ से बकायदा अस्पतालों में गर्भपात की सुविधाएं मुहैया करवाई गईं.

महिलाएं गर्भपात को अपना संवैधानिक अधिकार बता रही हैं
महिलाएं गर्भपात को अपना संवैधानिक अधिकार बता रही हैं

भारत में क्या है कानून ?

भारत में गर्भपात कानून यानि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी कानून,1971 में बदलाव किया गया. 25 मार्च 2021 को इस कानून को लागू किया गया. जिसके तहत बलात्कार जैसे मामलों में पीड़िता के गर्भपात कराने की समय सीमा को 20 हफ्ते से बढ़ाकर 24 हफ्ते कर दिया गया. इसके लिए दो डॉक्टरों की मंजूरी की शर्त भी है. वैसे सामान्य तौर पर एक डॉक्टर की मंजूरी से 20 सप्ताह के भीतर गर्भपात कराया जा सकता है.

1971 के कानून के मुताबिक अगर गर्भ 24 हफ्ते से ज्यादा का है तो गर्भपात की अनुमति नहीं है. लेकिन नए कानून के तहत मेडिकल बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद ऐसा किया जा सकता है. नया कानून महिलाओं को 20 हफ्ते के गर्भ को एक डॉक्टर की सलाह पर खत्म करने की अनुमति देता है. जबकि विशेष कैटेगरी वाली महिलाओं के लिए दो डॉक्टरों की सलाह पर पहले 20 हफ्ते तक गर्भपात की इजाजत थी, जिसे अब बढ़ाकर 24 हफ्ते कर दिया गया है.

अमेरिका में गर्भपात कानून को लेकर प्रदर्शन
अमेरिका में गर्भपात कानून को लेकर प्रदर्शन

इस कानून में महिलाओं की प्राइवेसी की भी बात की गई है जिसके तहत 18 साल से अधिक उम्र की महिलाएं अगर चाहें तो अपने माता-पिता या पार्टनर को बिना बताए भी गर्भपात करवा सकेंगी. नाबालिग के केस में माता-पिता या गार्जियन को प्रक्रिया में शामिल करना होगा. नए फैसले से सरकार ने अविवाहित महिलाओं को भी कानूनी तौर पर एबॉर्शन की अनुमति दी है ताकि असुरक्षित तरीके से गर्भपात से महिलाओं की जिंदगी या स्वास्थ्य पर खतरा ना पड़े. जैसा कि कानून अपराध होने की स्थिति में महिलाएं गर्भपात के असुरक्षित तरीके या झोलाछाप डॉक्टर्स के पास पहुंच जाती हैं. नए कानूनमें सिर्फ विशेषज्ञ डॉक्टर्स को ही गर्भपात की इजाजत होगी.

विशेष मामलों में गर्भपात की छूट

नए कानून के मुताबिक अगर गर्भ 20 हफ्ते से ज्यादा का है तो गर्भपात हो सकेगा. लेकिन ये तभी मुमकिन है जब महिला के जीवन को खतरा हो या उसके मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य को आघात लगने का डर हो या फिर जन्म लेने वाले बच्चे में गंभीर शारीरिक, मानसिक विकलांगता का डर हो. इसके लिए परिस्थितियां तय हैं.

1) अगर अनचाहा गर्भ ठहरा हो, महिला या उसके पार्टनर ने गर्भावस्था से बचने के लिए जिन उपायों को चुना, वो फेल हो जाए.

2) अगर महिला आरोप लगाए कि दुष्कर्म की वजह से गर्भ ठहरा है. इस तरह का गर्भ उस महिला के लिए मानसिक रूप से अच्छी नहीं होगी.

3) भ्रूण में विकृति हो और इसका पता 24 सप्ताह बाद चले तो मेडिकल बोर्ड की सलाह के बाद गर्भपात किया जा सकेगा.

बलात्कार पीड़ित महिलाओं या अन्य विशेष मामलों में कोर्ट ने 20 और 24 हफ्ते के बाद भी गर्भपात की अनुमति दी है.

क्या कहता है भारत का गर्भपात कानून ?
क्या कहता है भारत का गर्भपात कानून ?

भारत में गर्भपात कानून का इतिहास

साल 1971 तक भारतीय दंड संहिता की धारा 312 के तहत गर्भपात एक अपराध था. ये अंग्रेजों के शासन का दौर था, हालांकि इस दौरान असुरक्षित गर्भपात की संख्या में भारी वृद्धि हुई. जिसे देखते हुए भारत सरकार ने शांतिलाल शाह कमेटी को इस संबंध में एक कानून बनाने के लिए सुझाव देने के लिए नियुक्त किया गया. साल 1970 में इस कमेटी की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया और फिर एक साल बाद मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट, 1971 अस्तित्व में आया.

ये भी पढ़ें: 6 घंटे बंद रहा FB, Insta, Whatsapp तो जुकरबर्ग को लगी 52,000 करोड़ की चपत, जानिये इसकी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.