विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक युवक द्वारा बार-बार छेड़छाड़ से परेशान होकर 12वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह घटना रविवार को जिला मुख्यालय से 90 किमी दूर स्थित लटेरी शहर में हुई. जिसके बाद पीड़ित परिवार और अन्य स्थानीय लोगों ने चौराहे पर शव रखकर देर रात तक विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस इंस्पेक्टर राकेश तिवारी ने कहा कि ''लटेरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान आमिर के रूप में हुई है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.''
परिजनों ने किया चक्काजाम: परिजनों का आरोप है कि ''आमिर नाम का लड़का उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था. छेड़छाड़ से तंग आकर बच्ची ने अपनी जान दे दी.'' कुछ स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के बाद पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने पीड़िता के शव के साथ रविवार रात 10.30 बजे तक विरोध प्रदर्शन किया. हंगामा की खबर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत किया, लेकिन परिजन आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे.
आमिर नामक युवक करता था परेशान: मृतक लड़की के पिता ने बताया कि ''मेरी बेटी 12वीं कक्षा की छात्रा थी. वह शनिवार शाम को ही बहुत टेंशन में लग रही थी. मैंने बेटी से परेशानी का कारण पूछा तो उसने बताया कि मुहल्ले में रहने वाला आमिर नाम का ऑटो वाला उसे रोज परेशान करता था.'' उसने आगे बताया कि ''मेरी पत्नी डॉक्टर के पास गई थी. लड़की भी पढ़ाई करने की बात कहकर अपने कमरे में चली गई. इस दौरान उसने आत्महत्या कर ली. जब मेरी पत्नी घर आई तो उसने बेटी को अचेत अवस्था में कमरे में देखा. जिसके बाद हम उसे लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.''
Also Read: |
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार: लटेरी थाना प्रभारी काशीराम कुशवाहा ने बताया कि ''आमिर पर परिजनों द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि आमिर बच्ची को परेशान करता था. जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने आमिर के खिलाफ 306 का प्रकरण दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है.'' लटेरी एसडीओपी अजय मिश्रा ने बताया कि ''16 वर्षीय एक बालिका ने आत्महत्या की है. उनके परिजनों का आरोप है कि एक वर्ग विशेष का युवक उसे प्रताड़ित कर रहा था. जिसके चलते उसके आत्मघाती कदम उठा लिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.''