ETV Bharat / bharat

मांग में सिंदूर, हाथ में चूड़ा और गले में मंगलसूत्र के साथ दिखीं विक्की की 'दुल्हनिया', शादी के बाद लौटे मुंबई

विक्की-कैटरीना हनीमून से वापस आज मुंबई आ गए है. फिल्म फेयर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कैटरीना ने मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, हाथों में चूड़ा, हल्के गुलाबी रंग का चूड़ीदार में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

vicky and katrina (instagram)
विक्की-कैटरीना
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 6:16 PM IST

हैदराबाद: नवविवाहित सेलिब्रेटी कपल विक्की कौशल-कटरीना कैफ अपनी शादी के बाद अब पत‍ि-पत्नी बन गए हैं. बीते 9 दिसंबर को शादी के बाद दोनों दूसरे यानि 10 दिसंबर को ही दिन हनीमून गए थे. शादी के बाद पहली बार कैटरीना और विक्की पति-पत्नी के रूप में मुंबई एयरपोर्ट में दिखाई दिए.

फिल्म फेयर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कैटरीना और व‍िक्की ने पैपराजी से मिलते हुए बड़ी खुशी के साथ उनका अभ‍िवादन किया. वीडियो में कैटरीना बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. कैटरीना ने मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, हाथों में चूड़ा, हल्के गुलाबी रंग के सूट में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. वहीं व‍िक्की कौशल ने ऑफ व्हाइट शर्ट और पैंट कैरी किया हुआ है. दोनों एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट करते दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि राजस्थान में रॉयल स्टाइल में डेस्ट‍िनेशन वेड‍िंग के बाद कैटरीना और व‍िक्की हर दिन अपनी वेड‍िंग फेस्ट‍िव‍िटीज की फोटो शेयर कर रहे हैं. मेहंदी, हल्दी, सात फेरे से लेकर शाही पैलेस में रॉयल फोटोशूट तक, इस न्यूलीवेड कपल की तस्वीरें हर तरह छाई हुई है. लोग दुल्हन बनी कैटरीना से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.

गौरतलब है कि शादी के बाद 10 दिसंबर को कैटरीना और व‍िक्की के घरवाले और गेस्ट मुंबई वापस लौट आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें व‍िक्की और कैटरीना शादी के बाद हनीमून के लिए मालदीव गए थे. दोनों को चॉपर में बैठे भी स्पॉट किया गया था. हालांकि उनके हनीमून डेस्ट‍िनेशन का अभी कुछ खुलासा नहीं हुआ है.

कैटरीना और व‍िक्की 6 दिसंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ नजर आए थे. वे अपनी शादी के लिए राजस्थान रवाना हो रहे थे. अब हफ्तेभर बाद कैटरीना और व‍िक्की पति-पत्नी के रूप में मुंबई में लौट रहे हैं. अब तक तस्वीरों में साथ दिखे कपल को सामने से देखने के लिए फैंस एयरपोर्ट पर उनका बेसब्री से इंजतार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: मेहंदी लगवा रहीं कैटरीना की गोद में सुकून के पल बिताते नजर आए विक्की कौशल

मुंबई में चल रही है ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी

सेलिब्रेटि कपल हनीमून से लौटने के बाद काम शुरू करने से पहले मुंबई में अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन ऑर्गनाइज करने की तैयारी में है. उनकी इवेंट टीम ने रिसेप्शन के लिए मुंबई के बड़े होटल्स में इंक्वायरी की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें जिनमें सहारा स्टार, JW मैरिएट का नाम शामिल हैं. हालांकि रिसेप्शन की परमिशन के लिए अभी तक दोनों की टीम से किसी ने भी BMC ऑफिस में संपर्क नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: मालदीव में क्वालिटी टाइम बिता रहे विक्की-कैट ने शेयर की तस्वीर, यूजर बोला- 'शादी तुम्हारी, बर्बादी हमारी'

हैदराबाद: नवविवाहित सेलिब्रेटी कपल विक्की कौशल-कटरीना कैफ अपनी शादी के बाद अब पत‍ि-पत्नी बन गए हैं. बीते 9 दिसंबर को शादी के बाद दोनों दूसरे यानि 10 दिसंबर को ही दिन हनीमून गए थे. शादी के बाद पहली बार कैटरीना और विक्की पति-पत्नी के रूप में मुंबई एयरपोर्ट में दिखाई दिए.

फिल्म फेयर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कैटरीना और व‍िक्की ने पैपराजी से मिलते हुए बड़ी खुशी के साथ उनका अभ‍िवादन किया. वीडियो में कैटरीना बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. कैटरीना ने मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, हाथों में चूड़ा, हल्के गुलाबी रंग के सूट में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. वहीं व‍िक्की कौशल ने ऑफ व्हाइट शर्ट और पैंट कैरी किया हुआ है. दोनों एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट करते दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि राजस्थान में रॉयल स्टाइल में डेस्ट‍िनेशन वेड‍िंग के बाद कैटरीना और व‍िक्की हर दिन अपनी वेड‍िंग फेस्ट‍िव‍िटीज की फोटो शेयर कर रहे हैं. मेहंदी, हल्दी, सात फेरे से लेकर शाही पैलेस में रॉयल फोटोशूट तक, इस न्यूलीवेड कपल की तस्वीरें हर तरह छाई हुई है. लोग दुल्हन बनी कैटरीना से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.

गौरतलब है कि शादी के बाद 10 दिसंबर को कैटरीना और व‍िक्की के घरवाले और गेस्ट मुंबई वापस लौट आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें व‍िक्की और कैटरीना शादी के बाद हनीमून के लिए मालदीव गए थे. दोनों को चॉपर में बैठे भी स्पॉट किया गया था. हालांकि उनके हनीमून डेस्ट‍िनेशन का अभी कुछ खुलासा नहीं हुआ है.

कैटरीना और व‍िक्की 6 दिसंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ नजर आए थे. वे अपनी शादी के लिए राजस्थान रवाना हो रहे थे. अब हफ्तेभर बाद कैटरीना और व‍िक्की पति-पत्नी के रूप में मुंबई में लौट रहे हैं. अब तक तस्वीरों में साथ दिखे कपल को सामने से देखने के लिए फैंस एयरपोर्ट पर उनका बेसब्री से इंजतार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: मेहंदी लगवा रहीं कैटरीना की गोद में सुकून के पल बिताते नजर आए विक्की कौशल

मुंबई में चल रही है ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी

सेलिब्रेटि कपल हनीमून से लौटने के बाद काम शुरू करने से पहले मुंबई में अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन ऑर्गनाइज करने की तैयारी में है. उनकी इवेंट टीम ने रिसेप्शन के लिए मुंबई के बड़े होटल्स में इंक्वायरी की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें जिनमें सहारा स्टार, JW मैरिएट का नाम शामिल हैं. हालांकि रिसेप्शन की परमिशन के लिए अभी तक दोनों की टीम से किसी ने भी BMC ऑफिस में संपर्क नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: मालदीव में क्वालिटी टाइम बिता रहे विक्की-कैट ने शेयर की तस्वीर, यूजर बोला- 'शादी तुम्हारी, बर्बादी हमारी'

Last Updated : Dec 14, 2021, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.