ETV Bharat / bharat

UP Election Live : यूपी की 59 विधानसभा सीटों पर 57.58 फीसदी से अधिक मतदान - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

UP Election Live 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 6:40 AM IST

Updated : Feb 20, 2022, 9:55 PM IST

17:43 February 20

यूपी की 59 विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.58 फीसद मतदान

यूपी की 59 विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.58 फीसद मतदान

15:16 February 20

यूपी में तीन बजे तक 48.81 फीसद से अधिक मतदान

यूपी में तीन बजे तक 48.81 फीसद से अधिक मतदान

13:32 February 20

यूपी में एक बजे तक हुआ 35.88 फीसदी मतदान

यूपी में एक बजे तक हुआ 35.88 फीसदी मतदान. यह आंकड़े वोटर टर्न आउट ऐप से लिये गये हैं.

13:10 February 20

सपा का आरोप- फर्रुखाबाद में ईवीएम से चुनाव चिह्न गायब

sp
सपा का आरोप- फर्रुखाबाद में ईवीएम से चुनाव चिह्न गायब

सपा का आरोप- फर्रुखाबाद में ईवीएम से चुनाव चिह्न गायब

11:35 February 20

सुबह 11 बजे तक 21.18 फीसद वोटिंग

UP Election
यूपी में मतदान प्रतिशत

चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि प्रदेश में सुबह 11 बजे तक करीब 21.18 फीसद मतदान हुआ है.

11:23 February 20

सैफई में अखिलेश-डिंपल ने डाला वोट

सैफई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ वोट डाला. अखिलेश यादव करहल सीट से मैदान में हैं. वोट डालने के बाद अखिलेश ने कहा कि कोई आतंकवादी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. चुनाव से पहले भाजपा द्वारा आरोप लगाना, भाजपा रणनीति से चलती है. इटावा में बाबा मुख्यमंत्री आए थे, उन्होंने झूठी तस्वीर लगाई. उप्र में तमाम जगह जब विकास दिखाना था तो चीन की फोटो चोरी करके कौन लाया. उन्होंने आगे कहा कि बाबा मुख्यमंत्री 5 साल रहे. आप ने अपने मेडिकल कॉलेज को वो सुविधा क्यों नहीं दी जो PGI की हैं. ज़िम्मेदार कौन है? सैफई का जो विकास हुआ वो एक दिन का नहीं है. बाबा मुख्यमंत्री को कोई काम करना नहीं है कोई अच्छा काम देखना नहीं है. अखिलेश यादव ने जो गठबंधन बनाया है उसकी एक बहुत बड़ी जीत होगी.आगे उन्होंने कहा कि मैनपुरी जनपद की करहल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल को लेकर कहा कि उनकी तो जमानत जप्त होगी.

10:59 February 20

विदाई से पहले नई दुल्हन ने किया मतदान

नई दुल्हन

फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 305 पर नवविवाहित दुल्हन जूली ने अपना वोट (Bride cast her Vote) डाला. कल रात ही जूली की शादी हुई थी और आज सुबह वह अपने ससुराल जा रही थी.

10:27 February 20

अखिलेश यादव वोट डालने के लिए एरोड्रम से रवाना हुए

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव वोट डालने के लिए एरोड्रम से रवाना हुए.

10:21 February 20

कानपुर की महापौर ने नियम ताक पर रखकर डाला वोट, फोटो वायरल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को मतदान के दौरान महापौर प्रमिला पांडेय ने निर्वाचन आयोग के नियमों को ताक में रखकर वोट डालते हुए फोटो वायरल कर दी. उन्होंने ईवीएम में भाजपा को वोट देने की फोटो वायरल की. फोटो वायरल होते ही निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा को कार्रवाई के आदेश दिए. बता दें कि महापौर सिविल लाइंस स्थित हडसन पोलिंग सेंटर में वोट डालने गई थीं.

10:15 February 20

स्वतंत्र देव सिंह ने किया मतदान

उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जालौन के उरई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

09:39 February 20

यूपी में नौ बजे तक हुआ 8.15 फीसदी मतदान

UP Election
यूपी में मतदान प्रतिशत

चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि सुबह नौ बजे तक 8.15 फीसदी वोटिंग हुई है.

09:09 February 20

अखिलेश यादव को समर्थन के लिए अपने पिताजी को बुलाना पड़ा: सतीश महाना

मंत्री सतीश महाना
मंत्री सतीश महाना

मतदान करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश महाना ने कहा, 'इस बार सबसे आसान चुनाव है. समाजवादी पार्टी को अपनी सीट पर मुश्किलें हो रहीं हैं. अखिलेश यादव को समर्थन के लिए अपने पिताजी को बुलाना पड़ा. उनकी खुद की सीट फंसी हुई है वह पहले अपनी सीट बचाएं.'

08:42 February 20

मुझे विश्वास मिलेंगी 300 सीटें: शिवपाल

मुझे विश्वास है कि हम इस चुनाव में बड़ी जीत देखेंगे. मुझे लगता है कि हमारे गठबंधन (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) और समाजवादी पार्टी) को लगभग 300 सीटें मिलेंगी: पीएसपी नेता शिवपाल सिंह यादव

08:31 February 20

मुलायम के भाई अभय राम यादव ने डाला वोट

  • समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने आज सैफई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।

    उन्होंने कहा, "इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी जीत देखने को मिलेगी।" pic.twitter.com/5wCgkxnvZT

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने आज सैफई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी जीत देखने को मिलेगी.'

वहीं, सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा, 'तीसरे चरण के कुछ ज़िलों में भाजपा कोई सीट नहीं जीत पा रही है. करहल से इनको कोई उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा था इसलिए आखिरी समय में बली का बकरा बनाने एस. पी. सिंह बघेल को भेजा गया है. इस बार ऐसा लग रहा है कि लोग सिर्फ अखिलेश यादव का चेहरा देखकर वोट दे रहे हैं.'

07:44 February 20

सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी एवं फर्रुखाबाद सदर से उम्मीदवार लुईस खुर्शीद ने किया मतदान

सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी ने डाले वोट

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी एवं फर्रुखाबाद सदर से पार्टी के उम्मीदवार लुईस खुर्शीद ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा,'उत्साह महसूस हो रहा है. प्रियंका गांधी की वजह से मैं हर जगह गई और महिलाओं ने मतदान में दिलचस्पी दिखाई.'

07:14 February 20

शिवपाल ने की मुलायम से मुलाकात

  • पीएसपी नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज इटावा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात की।

    शिवपाल सिंह यादव यूपी चुनाव इटावा ज़िले के जसवंत नगर से लड़ रहे हैं, जिसके लिए यूपी चुनाव 2022 के तीसरे चरण में आज मतदान होना है।#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/GKdutHEEUh

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएसपी नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज इटावा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. शिवपाल सिंह यादव इटावा ज़िले के जसवंत नगर से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके लिए यूपी चुनाव 2022 के तीसरे चरण में आज मतदान हो रहा है.

07:01 February 20

यूपी में तीसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू

16 जिलों की 59 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू. कई मतदान केंद्रों पर लोगों की लगी लंबी कतार.

06:06 February 20

up elections 2022

यूपी के तीसरे चरण का चुनाव 16 जिलों की 59 सीटों पर है. जिन जिलों में चुनाव है फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, हाथरस, कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा शामिल हैं.

17:43 February 20

यूपी की 59 विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.58 फीसद मतदान

यूपी की 59 विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.58 फीसद मतदान

15:16 February 20

यूपी में तीन बजे तक 48.81 फीसद से अधिक मतदान

यूपी में तीन बजे तक 48.81 फीसद से अधिक मतदान

13:32 February 20

यूपी में एक बजे तक हुआ 35.88 फीसदी मतदान

यूपी में एक बजे तक हुआ 35.88 फीसदी मतदान. यह आंकड़े वोटर टर्न आउट ऐप से लिये गये हैं.

13:10 February 20

सपा का आरोप- फर्रुखाबाद में ईवीएम से चुनाव चिह्न गायब

sp
सपा का आरोप- फर्रुखाबाद में ईवीएम से चुनाव चिह्न गायब

सपा का आरोप- फर्रुखाबाद में ईवीएम से चुनाव चिह्न गायब

11:35 February 20

सुबह 11 बजे तक 21.18 फीसद वोटिंग

UP Election
यूपी में मतदान प्रतिशत

चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि प्रदेश में सुबह 11 बजे तक करीब 21.18 फीसद मतदान हुआ है.

11:23 February 20

सैफई में अखिलेश-डिंपल ने डाला वोट

सैफई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ वोट डाला. अखिलेश यादव करहल सीट से मैदान में हैं. वोट डालने के बाद अखिलेश ने कहा कि कोई आतंकवादी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. चुनाव से पहले भाजपा द्वारा आरोप लगाना, भाजपा रणनीति से चलती है. इटावा में बाबा मुख्यमंत्री आए थे, उन्होंने झूठी तस्वीर लगाई. उप्र में तमाम जगह जब विकास दिखाना था तो चीन की फोटो चोरी करके कौन लाया. उन्होंने आगे कहा कि बाबा मुख्यमंत्री 5 साल रहे. आप ने अपने मेडिकल कॉलेज को वो सुविधा क्यों नहीं दी जो PGI की हैं. ज़िम्मेदार कौन है? सैफई का जो विकास हुआ वो एक दिन का नहीं है. बाबा मुख्यमंत्री को कोई काम करना नहीं है कोई अच्छा काम देखना नहीं है. अखिलेश यादव ने जो गठबंधन बनाया है उसकी एक बहुत बड़ी जीत होगी.आगे उन्होंने कहा कि मैनपुरी जनपद की करहल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल को लेकर कहा कि उनकी तो जमानत जप्त होगी.

10:59 February 20

विदाई से पहले नई दुल्हन ने किया मतदान

नई दुल्हन

फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 305 पर नवविवाहित दुल्हन जूली ने अपना वोट (Bride cast her Vote) डाला. कल रात ही जूली की शादी हुई थी और आज सुबह वह अपने ससुराल जा रही थी.

10:27 February 20

अखिलेश यादव वोट डालने के लिए एरोड्रम से रवाना हुए

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव वोट डालने के लिए एरोड्रम से रवाना हुए.

10:21 February 20

कानपुर की महापौर ने नियम ताक पर रखकर डाला वोट, फोटो वायरल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को मतदान के दौरान महापौर प्रमिला पांडेय ने निर्वाचन आयोग के नियमों को ताक में रखकर वोट डालते हुए फोटो वायरल कर दी. उन्होंने ईवीएम में भाजपा को वोट देने की फोटो वायरल की. फोटो वायरल होते ही निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा को कार्रवाई के आदेश दिए. बता दें कि महापौर सिविल लाइंस स्थित हडसन पोलिंग सेंटर में वोट डालने गई थीं.

10:15 February 20

स्वतंत्र देव सिंह ने किया मतदान

उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जालौन के उरई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

09:39 February 20

यूपी में नौ बजे तक हुआ 8.15 फीसदी मतदान

UP Election
यूपी में मतदान प्रतिशत

चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि सुबह नौ बजे तक 8.15 फीसदी वोटिंग हुई है.

09:09 February 20

अखिलेश यादव को समर्थन के लिए अपने पिताजी को बुलाना पड़ा: सतीश महाना

मंत्री सतीश महाना
मंत्री सतीश महाना

मतदान करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश महाना ने कहा, 'इस बार सबसे आसान चुनाव है. समाजवादी पार्टी को अपनी सीट पर मुश्किलें हो रहीं हैं. अखिलेश यादव को समर्थन के लिए अपने पिताजी को बुलाना पड़ा. उनकी खुद की सीट फंसी हुई है वह पहले अपनी सीट बचाएं.'

08:42 February 20

मुझे विश्वास मिलेंगी 300 सीटें: शिवपाल

मुझे विश्वास है कि हम इस चुनाव में बड़ी जीत देखेंगे. मुझे लगता है कि हमारे गठबंधन (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) और समाजवादी पार्टी) को लगभग 300 सीटें मिलेंगी: पीएसपी नेता शिवपाल सिंह यादव

08:31 February 20

मुलायम के भाई अभय राम यादव ने डाला वोट

  • समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने आज सैफई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।

    उन्होंने कहा, "इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी जीत देखने को मिलेगी।" pic.twitter.com/5wCgkxnvZT

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने आज सैफई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी जीत देखने को मिलेगी.'

वहीं, सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा, 'तीसरे चरण के कुछ ज़िलों में भाजपा कोई सीट नहीं जीत पा रही है. करहल से इनको कोई उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा था इसलिए आखिरी समय में बली का बकरा बनाने एस. पी. सिंह बघेल को भेजा गया है. इस बार ऐसा लग रहा है कि लोग सिर्फ अखिलेश यादव का चेहरा देखकर वोट दे रहे हैं.'

07:44 February 20

सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी एवं फर्रुखाबाद सदर से उम्मीदवार लुईस खुर्शीद ने किया मतदान

सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी ने डाले वोट

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी एवं फर्रुखाबाद सदर से पार्टी के उम्मीदवार लुईस खुर्शीद ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा,'उत्साह महसूस हो रहा है. प्रियंका गांधी की वजह से मैं हर जगह गई और महिलाओं ने मतदान में दिलचस्पी दिखाई.'

07:14 February 20

शिवपाल ने की मुलायम से मुलाकात

  • पीएसपी नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज इटावा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात की।

    शिवपाल सिंह यादव यूपी चुनाव इटावा ज़िले के जसवंत नगर से लड़ रहे हैं, जिसके लिए यूपी चुनाव 2022 के तीसरे चरण में आज मतदान होना है।#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/GKdutHEEUh

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएसपी नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज इटावा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. शिवपाल सिंह यादव इटावा ज़िले के जसवंत नगर से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके लिए यूपी चुनाव 2022 के तीसरे चरण में आज मतदान हो रहा है.

07:01 February 20

यूपी में तीसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू

16 जिलों की 59 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू. कई मतदान केंद्रों पर लोगों की लगी लंबी कतार.

06:06 February 20

up elections 2022

यूपी के तीसरे चरण का चुनाव 16 जिलों की 59 सीटों पर है. जिन जिलों में चुनाव है फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, हाथरस, कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा शामिल हैं.

Last Updated : Feb 20, 2022, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.