ETV Bharat / bharat

यूक्रेन संकट : रोमानिया में फंसे भारतीयों से मिले सिंधिया, सुरक्षित वापसी का वादा

यूक्रेन और रूस के युद्ध की विभीषिका का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब आम नागरिकों की मौत होने लगी है. भारत के एक छात्र की मौत के अलावा अमेरिकी नागरिक की मौत भी हुई है. संकट के इस समय में पैनिक का सामना कर रहे भारतीय छात्रों को आश्वस्त करने के लिए केंद्रीय मंत्री रोमानिया सहित यूक्रेन के अन्य पड़ोसी देशों में गए हैं. सिंधिया ने रोमानिया में भारतीय छात्रों से मुलाकात की.

scindia romania
रोमानिया में छात्रों से मिले सिंधिया
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 5:58 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 8:12 PM IST

कीव / मॉस्को / नई दिल्ली / बुखारेस्ट : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोमानिया में भारतीय छात्रों से मुलाकात की है. उन्होंने भारतीय छात्रों को आश्वस्त किया है कि सरकार उनकी सुरक्षित स्वदेश वापसी कराएगी. बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के सातवें दिन भी कई ठिकानों पर हमले किए गए. रूस की ओर से लगातार आक्रमण जारी है.

यूक्रेन और रूस के युद्ध की गंभीरता भांपते हुए केंद्र सरकार ने चार केंद्रीय मंत्रियों को नियुक्त किया है. इन लोगों को भारतीयों की वापसी के लिए यूक्रेन से सटे देशों में भेजा गया है. सिंधिया के अलावा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, किरेन रिजिजू और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह भी भारतीय नागरिकों से मिलकर उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं कि भारत सरकार उनकी सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित करेगी. मंत्रियों को भारतीयों की निकासी संबंधी मिशन के लिए समन्वय कायम करने और छात्रों की मदद करने के लिए भेजा गया है.

रोमानिया में छात्रों से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया

सिंधिया के अलावा, भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने में समन्वय के लिए कानून मंत्री किरेन रिजिजू बुधवार को यूक्रेन के पड़ोसी देश स्लोवाकिया के कोसिसे शहर पहुंचे. रिजिजू के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'किरेन रिजिजू भारतीयों को वापस लाने के वास्ते चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन गंगा' के लिए यूक्रेन की सीमा के पास कोसिसे हवाई अड्डा पहुंच गए हैं. स्लोवाकिया में भारत के राजदूत वनलालहुमा तथा पंकज फुकन और ब्रसेल्स तथा बेल्जियम भारतीय दूतावास के प्रथम सचिव ने उनका स्वागत किया.'

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी छात्रों से मुलाकात की

रिजिजू के कार्यालय ने हवाई अड्डे पर ली गईं मंत्री की तस्वीरें भी साझा कीं. रिजिजू, 'स्पाइसजेट' के विमान में स्लोवाकिया पहुंचे. इस विमान को यूक्रेन की सीमा पार कर स्लोवाकिया पहुंचे भारतीय नागरिकों को लेने के लिए भेजा गया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी छात्रों से मुलाकात की.

कीव / मॉस्को / नई दिल्ली / बुखारेस्ट : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोमानिया में भारतीय छात्रों से मुलाकात की है. उन्होंने भारतीय छात्रों को आश्वस्त किया है कि सरकार उनकी सुरक्षित स्वदेश वापसी कराएगी. बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के सातवें दिन भी कई ठिकानों पर हमले किए गए. रूस की ओर से लगातार आक्रमण जारी है.

यूक्रेन और रूस के युद्ध की गंभीरता भांपते हुए केंद्र सरकार ने चार केंद्रीय मंत्रियों को नियुक्त किया है. इन लोगों को भारतीयों की वापसी के लिए यूक्रेन से सटे देशों में भेजा गया है. सिंधिया के अलावा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, किरेन रिजिजू और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह भी भारतीय नागरिकों से मिलकर उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं कि भारत सरकार उनकी सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित करेगी. मंत्रियों को भारतीयों की निकासी संबंधी मिशन के लिए समन्वय कायम करने और छात्रों की मदद करने के लिए भेजा गया है.

रोमानिया में छात्रों से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया

सिंधिया के अलावा, भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने में समन्वय के लिए कानून मंत्री किरेन रिजिजू बुधवार को यूक्रेन के पड़ोसी देश स्लोवाकिया के कोसिसे शहर पहुंचे. रिजिजू के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'किरेन रिजिजू भारतीयों को वापस लाने के वास्ते चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन गंगा' के लिए यूक्रेन की सीमा के पास कोसिसे हवाई अड्डा पहुंच गए हैं. स्लोवाकिया में भारत के राजदूत वनलालहुमा तथा पंकज फुकन और ब्रसेल्स तथा बेल्जियम भारतीय दूतावास के प्रथम सचिव ने उनका स्वागत किया.'

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी छात्रों से मुलाकात की

रिजिजू के कार्यालय ने हवाई अड्डे पर ली गईं मंत्री की तस्वीरें भी साझा कीं. रिजिजू, 'स्पाइसजेट' के विमान में स्लोवाकिया पहुंचे. इस विमान को यूक्रेन की सीमा पार कर स्लोवाकिया पहुंचे भारतीय नागरिकों को लेने के लिए भेजा गया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी छात्रों से मुलाकात की.

Last Updated : Mar 2, 2022, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.