नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एमफिल, पीएचडी थीसिस जमा करने वाले छात्रों को बड़ी राहत दी है. यूजीसी एमफिल, पीएचडी थीसिस जमा करने के लिए छात्रों को छह माह का और समय दिया है. इसके तहत जहां छात्रों को 31 दिसंबर 2021 तक थीसिस जमा करनी थी. वहीं अब छात्र 30 जून 2022 तक थीसिस जमा कर सकेंगे. इस संबंध में यूजीसी के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
एमफिल, पीएचडी थीसिस जमा करने की तारीख बढ़ाने को लेकर यूजीसी के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बड़ी संख्या में छात्र थीसिस जमा करने की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे थे. छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए उसे बढ़ाकर 31 जून 2022 कर दिया गया है, जिससे कि थीसिस जमा करने में किसी भी छात्र को किसी भी प्रकार की परेशानी न आए.
वहीं एमफिल, पीएचडी के छात्रों को थीसिस जमा करने की तारीख बढ़ाने को लेकर जेएनयू एबीवीपी इकाई अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने यूजीसी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि एमफिल, पीएचडी छात्रों को शोध कार्य पूरा करने के लिए कोविड-19 के कारण काफी परेशानी आ रही थी. छात्रों को आ रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए यूजीसी से तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर पत्र लिखा गया था. यूजीसी ने एमफिल, पीएचडी के छात्रों को थीसिस जमा करने के लिए दूसरी बार तारीख बढ़ाई है.