MP Borewell Rescue: सीहोर जिले के ग्राम मुंगावली की रहने वाली ढाई साल की मासूम बच्ची सृष्टि मंगलवार दोपहर 1 बजे बोरवेल में गिर गई. बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. SDRF की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और सृष्टि को बोरवेल से निकालने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी. सृष्टि को बोरवेल से निकालने का रेस्क्यू कार्य अभी जारी है. NDRF की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. बोरवेल के अंदर पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. राहत एवं बचाव कार्य में 6 पोकलेन मशीनें, जेसीबी तथा डंपर निरंतर काम कर रहे हैं. घटना स्थल पर एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध है. भोपाल कमिश्नर मालसिंह भयड़िया, प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी, एसपी मयंक अवस्थी, डीआईजी मोनिका शुक्ला सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की और सृष्टि को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए.
खेलते-खेलते बोरवेल में गिरी बच्ची: सीहोर जिला मुख्यालय के मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मुंगावली में खेलते-खेलते ढाई साल की बच्ची सृष्टी कुशवाहा बोरवेल में गिर गई है. मामले की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि बच्ची करीब 50 फीट में फंसी हुई है, जबकि बोरवेल 300 फीट गहरा है. बोरवेल में पाइप के जरिए ऑक्सीजन भेजी जा रही है. इसके अलावा प्रशासन बोरवेल के बाजू से जेसीबी मशीन के जरिए खुदाई कर रही है, जहां से सुरंग बनाकर बच्ची तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी.
मौके पर प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम: जानकारी के मुताबिक सृष्टि घर के पास खेत में खेल रही थी. जहां खेलते-खेलते वह खुले पड़े बोरवेल में गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण तुरंत इकठ्ठा हो गए और प्रशासन को जानकारी दी. बता दें एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी है. प्रदेश में बोरवेल में बच्चों की गिरने की घटना को देखते हुए सीहोर जिला प्रशासन ने अभियान चलाया था. जहां खुले हुए बोरवेल के मालिकों से स्पष्ट कहा था कि खुला बोर नहीं मिलना चाहिए, लेकिन इसके बाद भी ऐसी घटना सामने आई है.