वेल्लोर: तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय (TN urban polls) चुनाव 19 फरवरी को 21 निगमों, 138 नगर पालिकाओं और 489 नगर पंचायतों के लिए वोटिंग की गई. वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू हुई और यह जारी है. इसमें 37वें वार्ड में डीएमके प्रत्याशी गंगा नायक ने वेल्लोर निगम से 2131 मत हासिल करके जीत दर्ज की है. गंगा नायक ने निर्दलीय उम्मीदवार मारिया को 15 मतों से हराया. मारिया को 2116 वोट मिले.
यह भी पढ़ें- गोडसे विवाद में बोलने वाली उमा आनंदन ने चेन्नई नगर निगम में हासिल की जीत