सीधी। यूं ही मध्यप्रदेश को अजब-गजब नहीं कहते. कोई न कोई वजह या मामला जरुर होता है. ऐसा ही कुछ अजब-गजब मामला सीधी जिले से सामने आया है. यहां सीएम के सामुहिक भोजन में कोई मंत्री, नेता, संत या गरीब जनता नहीं बल्कि एक चोर शामिल हुआ. खास बात यह है कि इस चोर ने सीएम के साथ बैठकर भोजन किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि जिला प्रशासन से यह चूक कैसे हो गई, इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. बहरहाल यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
सीएम की चोर के साथ दावत: दरअसल, शनिवार को सीएम शिवराज सीधी दौरे पर थे. यहां सीएम ने 142 हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए. इसके बाद उन्होंने सामुहिक भोजन किया. सीएम के सामुहिक भोज में जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने यह ध्यान नहीं दिया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बगल में बैठकर जो शख्स खाना खा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि चोर है. इतना ही नहीं सीएम ने चोर अरविंद से करीब 2 मिनट तक चर्चा भी की. साथ ही उसकी पीठ भी थपथपाई. अब पीठ किस वजह से थपथपाई इसकी जानकारी नहीं है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की खूब किरकिरी भी हो रही है. मामले में बदनामी इस कदर हो गई है कि जिला प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार ही नहीं है.
कुछ दिन पहले ही छूटा था जेल से: जानकारी के अनुसार जिस लड़के ने बैठकर भोजन किया, उसका नाम अरविंद गुप्ता है. उसने कुछ दिनों पहले ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं 43 नग लकड़ी चोरी के आरोप में वह 10 अप्रैल को जेल भी गया था. जहां वह भारतीय वन अधिनियम के तहत 2 दिन तक जेल में बंद था.
कुछ अजब-गजब खबरें यहां पढ़ें |
क्या बोला अरविंद: वहीं इस मामले में अरविंद ने बताया कि 142 हितग्राहियों में उसका भी नाम था, इसलिए वह कार्यक्रम में गया हुआ था. अरविंद ने बताया कि उसने सीएम के साथ खाना खाया. अरविंद ने बताया इस दौरान सीएम शिवराज ने पूछा क्या करते हो तो उसने खुद का छोटा व्यवसाय होना बताया. जिस पर सीएम ने कहा बड़ा व्यवसाय क्यों नहीं है. वहीं लकड़ी तस्करी के आरोप पर अरविंद ने कहा कि उसे जान बूझकर फंसाया गया है. मैंने कोई तस्करी नहीं की है. अरविंद अभी जमानत पर बाहर है.