तिरुवन्नामलाई : तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई (Tiruvannamalai) में एक शादी और रिसेप्शन के लिए छपवाए गए कार्ड को टैबलेट के पत्ते की तरह बनाया गया है. इस वजह से यह कार्ड इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. तिरुवन्नामलाई जिले के एझिलारासन और विल्लुपुरम जिले के जेनजी की वसंतकुमारी की शादी 5 सितंबर को होनी है. इसमें एझिलारासन जहां फार्मासिस्ट हैं तो वहीं वसंतकुमारी नर्स के पद पर कार्यरत हैं.
आम शादी के निमंत्रण कार्डों से अलग इस शादी के रिसेप्शन कार्ड ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. हालांकि इससे पहले पासपोर्ट और राशन कार्ड आदि के रूप में कार्ड को छापा जा चुका है लेकिन यह कार्ड अपने तरह का अनूठा कार्ड है.
इतना ही नहीं एझिलारासन और वसंतकुमारी शादी के टैबलेट रूपी कार्ड में दोनों की शिक्षा के विवरण के अलावा दोनों के माता और पिता के नाम और पते आदि का उल्लेख है. एझिलारासन और वसंतकुमारी शादी के टैबलेट रूपी कार्ड में दोनों की शिक्षा के विवरण के अलावा दोनों के माता और पिता के नाम और पते आदि का उल्लेख है. साथ ही, इसमें शादी के दिन और शादी के समय के अलावा विवाह स्थल का भी पता अंकित है. हालांकि आमतौर पर टैबलेट के पत्ते पर एक चेतावनी लिखी होती है कि डॉक्टर की सलाह के बिना या प्रकाश के संपर्क में आने के बिना इसका सेवन नहीं करना चाहिए. इस तरीके का भी कार्ड में बेहद संजीदा ढंग से बनाया गया है.
ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश में अनोखा शादी का कार्ड, रिश्तेदार और स्थानीय लोग उत्साहित