ETV Bharat / bharat

नीरज की निशानदेही पर Sulli Deal App में पहली गिरफ्तारी, मध्य प्रदेश से पकड़ा गया - sulli deal app mastermind

डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के अनुसार, बुल्ली बाई एप्प मामले (bulli bai app case) में गिरफ्तार किया गया नीरज बिश्नोई सुल्ली डील ऐप मामले में भी आरोपी से जुड़ा हुआ था. इस बात की पुष्टि उसके खिलाफ किशनगढ़ थाने में दर्ज FIR से हुई थी. उसने एक युवती की तस्वीर लगा कर उस पर बोली लगाने का ट्वीट किया था.

Sulli Deal App में पहली गिरफ्तारीSulli Deal App में पहली गिरफ्तारी
Sulli Deal App में पहली गिरफ्तारी
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Jan 9, 2022, 2:15 PM IST

नई दिल्ली/इंदौर : बुल्ली बाई एप्प मामले में गिरफ्तार किए गए नीरज बिश्नोई (Niraj Bisnoi arrested in bulli bai case) से मिली जानकारी पर दिल्ली पुलिस को सुल्ली डील एप्प मामले (Sulli deal app case) में भी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस एप्प को बनाने वाले युवक को स्पेशल सेल ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार (sulli deal app youth arrested from MP) कर लिया है. एजेंसी के मुताबिक, डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने आरोपी का नाम ओंकारेश्वर ठाकुर बताया है और वह इंदौर का रहने वाला है.

उन्होंने बताया कि ओंकारेश्वर ने ट्रेड महासभा नामक ट्विटर का ग्रुप जनवरी 2020 में @gangescion ट्विटर हैंडल से जॉइन किया था. ग्रुप में इस बात पर चर्चा हुई थी कि मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करना चाहिए. उसने गिटहब पर यह एप्प बनाया था. सुल्ली डील को लेकर जब हंगामा होने लगा तो उसने अपने सोशल मीडिया के सभी फुटप्रिंट डिलीट कर दिए थे. पुलिस टेक्निकल एवं फॉरेंसिक जांच के जरिये इससे संबंधित साक्ष्य तलाशने का प्रयास कर रही है.

डीसीपी ने बताया कि बुल्ली बाई एप्प मामले में गिरफ्तार किया गया नीरज बिश्नोई सुल्ली डील एप्प मामले में भी आरोपी से जुड़ा हुआ था. इस बात की पुष्टि उसके खिलाफ किशनगढ़ थाने में दर्ज FIR से हुई थी. उसने एक युवती की तस्वीर लगाकर उस पर बोली लगाने का ट्वीट किया था. इसे लेकर पुलिस ने जब आगे छानबीन की तो पता चला कि सुल्ली डील एप्प बनाने वाले के भी वह संपर्क में रहा है.

इस जानकारी पर दिल्ली पुलिस की टीम ने मध्यप्रदेश में छापा मारकर वहां से ओम्कारेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार किया है. 25 वर्षीय ओमकारेश्वर ने इंदौर स्थित आईपीएस एकेडमी से बीसीए किया हुआ है.

आरोपी ने कबूला जुर्म

शुरुआती पूछताछ के दौरान उसने यह कबूल किया है कि वह ट्विटर पर ट्रेड ग्रुप का सदस्य है और मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करने एवं बदनाम करने के मकसद से उसने यह एप्प बनाई थी. उसने गिटहब पर यह कोड बनाया. इसका एक्सेस ग्रुप के सभी सदस्यों को दिया गया था. उसने इस एप्प को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी साझा किया था. इसमें ग्रुप के सदस्यों ने मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर डाली थी और उन पर बोली लगवाने का प्रयास किया था.

पढ़ें : मुंबई पुलिस को चैलेंज कर रहा था बुल्ली बाई मामले का मुख्य आरोपी नीरज

Bulli Bai एप मामले का मुख्य साजिशकर्ता असम से गिरफ्तार

Bulli Bai App: आखिर क्या है ये 'Bulli Bai', जिसपर देशभर में मचा है बवाल

आरोपी के पिता ने मीडिया से की बात
ओंकारेश्वर ठाकुर को दिल्ली पुलिस अपने साथ लेकर दिल्ली रवाना हो गई है. गिरफ्तारी को लेकर आरोपी के पिता अखिलेश सिंह ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा बेटा आईटी एक्सपर्ट है, जो लोग बुल्ली बाई एप्प में पकड़े गए हैं, उनकी निशानदेही पर उनके बेटे को हिरासत में लिया है. इस पूरे मामले में उनके बेटे का किसी तरह का कोई लेना-देना नहीं है. पिता ने यह भी बताया कि, ओंकारेश्वर बीसीए की पढ़ाई कर रहा है और कार्रवाई के दौरान उसके पास जो लैपटॉप और मोबाइल था उसे भी दिल्ली पुलिस ने जब्त कर लिया है.

ओंकारेश्वर के पिता का बयान

दिल्ली पुलिस ने नहीं दी Sulli Deals App में गिरफ्तारी की जानकारी: इंदौर पुलिस
इंदौर पुलिस ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कथित रूप से Sulli Deals App बनाने वाले युवक की गिरफ्तारी की कोई जानकारी उसके साथ साझा नहीं की है. इससे पहले, दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से कथित तौर पर Sulli Deals App बनाने वाले को गिरफ्तार किया है. इस बीच, इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि सुल्ली डील्स मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा इंदौर से ओंकारेश्वर ठाकुर नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बारे में हमें मीडिया से ही पता चला है. इस बारे में दिल्ली पुलिस ने अब तक हमसे कोई आधिकारिक सूचना साझा नहीं की है.

उन्होंने कहा कि सुल्ली डील्स मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा आधिकारिक सूचना साझा किए जाने के बाद इंदौर पुलिस अपने स्तर पर भी इस प्रकरण की पड़ताल पर विचार करेगी.

(एजेंसी इनपुट)

नई दिल्ली/इंदौर : बुल्ली बाई एप्प मामले में गिरफ्तार किए गए नीरज बिश्नोई (Niraj Bisnoi arrested in bulli bai case) से मिली जानकारी पर दिल्ली पुलिस को सुल्ली डील एप्प मामले (Sulli deal app case) में भी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस एप्प को बनाने वाले युवक को स्पेशल सेल ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार (sulli deal app youth arrested from MP) कर लिया है. एजेंसी के मुताबिक, डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने आरोपी का नाम ओंकारेश्वर ठाकुर बताया है और वह इंदौर का रहने वाला है.

उन्होंने बताया कि ओंकारेश्वर ने ट्रेड महासभा नामक ट्विटर का ग्रुप जनवरी 2020 में @gangescion ट्विटर हैंडल से जॉइन किया था. ग्रुप में इस बात पर चर्चा हुई थी कि मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करना चाहिए. उसने गिटहब पर यह एप्प बनाया था. सुल्ली डील को लेकर जब हंगामा होने लगा तो उसने अपने सोशल मीडिया के सभी फुटप्रिंट डिलीट कर दिए थे. पुलिस टेक्निकल एवं फॉरेंसिक जांच के जरिये इससे संबंधित साक्ष्य तलाशने का प्रयास कर रही है.

डीसीपी ने बताया कि बुल्ली बाई एप्प मामले में गिरफ्तार किया गया नीरज बिश्नोई सुल्ली डील एप्प मामले में भी आरोपी से जुड़ा हुआ था. इस बात की पुष्टि उसके खिलाफ किशनगढ़ थाने में दर्ज FIR से हुई थी. उसने एक युवती की तस्वीर लगाकर उस पर बोली लगाने का ट्वीट किया था. इसे लेकर पुलिस ने जब आगे छानबीन की तो पता चला कि सुल्ली डील एप्प बनाने वाले के भी वह संपर्क में रहा है.

इस जानकारी पर दिल्ली पुलिस की टीम ने मध्यप्रदेश में छापा मारकर वहां से ओम्कारेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार किया है. 25 वर्षीय ओमकारेश्वर ने इंदौर स्थित आईपीएस एकेडमी से बीसीए किया हुआ है.

आरोपी ने कबूला जुर्म

शुरुआती पूछताछ के दौरान उसने यह कबूल किया है कि वह ट्विटर पर ट्रेड ग्रुप का सदस्य है और मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करने एवं बदनाम करने के मकसद से उसने यह एप्प बनाई थी. उसने गिटहब पर यह कोड बनाया. इसका एक्सेस ग्रुप के सभी सदस्यों को दिया गया था. उसने इस एप्प को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी साझा किया था. इसमें ग्रुप के सदस्यों ने मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर डाली थी और उन पर बोली लगवाने का प्रयास किया था.

पढ़ें : मुंबई पुलिस को चैलेंज कर रहा था बुल्ली बाई मामले का मुख्य आरोपी नीरज

Bulli Bai एप मामले का मुख्य साजिशकर्ता असम से गिरफ्तार

Bulli Bai App: आखिर क्या है ये 'Bulli Bai', जिसपर देशभर में मचा है बवाल

आरोपी के पिता ने मीडिया से की बात
ओंकारेश्वर ठाकुर को दिल्ली पुलिस अपने साथ लेकर दिल्ली रवाना हो गई है. गिरफ्तारी को लेकर आरोपी के पिता अखिलेश सिंह ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा बेटा आईटी एक्सपर्ट है, जो लोग बुल्ली बाई एप्प में पकड़े गए हैं, उनकी निशानदेही पर उनके बेटे को हिरासत में लिया है. इस पूरे मामले में उनके बेटे का किसी तरह का कोई लेना-देना नहीं है. पिता ने यह भी बताया कि, ओंकारेश्वर बीसीए की पढ़ाई कर रहा है और कार्रवाई के दौरान उसके पास जो लैपटॉप और मोबाइल था उसे भी दिल्ली पुलिस ने जब्त कर लिया है.

ओंकारेश्वर के पिता का बयान

दिल्ली पुलिस ने नहीं दी Sulli Deals App में गिरफ्तारी की जानकारी: इंदौर पुलिस
इंदौर पुलिस ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कथित रूप से Sulli Deals App बनाने वाले युवक की गिरफ्तारी की कोई जानकारी उसके साथ साझा नहीं की है. इससे पहले, दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से कथित तौर पर Sulli Deals App बनाने वाले को गिरफ्तार किया है. इस बीच, इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि सुल्ली डील्स मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा इंदौर से ओंकारेश्वर ठाकुर नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बारे में हमें मीडिया से ही पता चला है. इस बारे में दिल्ली पुलिस ने अब तक हमसे कोई आधिकारिक सूचना साझा नहीं की है.

उन्होंने कहा कि सुल्ली डील्स मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा आधिकारिक सूचना साझा किए जाने के बाद इंदौर पुलिस अपने स्तर पर भी इस प्रकरण की पड़ताल पर विचार करेगी.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Jan 9, 2022, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.