सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक गांव में युवती ने अपनी जीभ काटकर देवी मां के मंदिर में चढ़ा दी. ये आस्था है या अंधविश्वास, इसको लेकर लोगों के बीच चर्चा छिड़ी है. ये मामला सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव का है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम व डॉक्टर मौके पर पहुंचे.
पूजा-अर्चना के दौरान युवती ने की हरकत : युवती राजकुमारी पटेल (20 साल) पिता लालमणि पटेल अपनी मां के साथ बड़ा गांव के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के बगल में बने देवी मां के मंदिर में पूजा- अर्चना करने आई. इसी दौरान उसने अपनी जीभ काटकर खिड़की के बाहर से मां के चरणों में फेंक दी. इसके बाद उसके उसकी मां द्वारा आसपास के लोगों को सूचना दी गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही गांव वालों का हुजूम इकट्ठा हो गया. अमिलिया थाना प्रभारी केदार परौहा अपने दलबल के साथ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में पदस्थ डॉ.स्वतंत्र पटेल देवी मंदिर के पास पहुंचे.
डॉक्टर ने किया युवती का स्वास्थ्य परीक्षण : ग्रामीणों ने बताया है कि युवती का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. स्वतंत्र पटेल द्वारा किया गया. डॉक्टर ने बताया कि किसी भी प्रकार की खतरे की बात नहीं है. युवती जल्द ही स्वस्थ हो जाएगी. लेकिन ऐसी हरकत जानलेवा हो सकती है. ग्रामीणों ने बताया है कि युवती माता के दरबार में पूजा-अर्चना करने आती थी. इसी दौरान उसने गुरुवार को पूजा-अर्चना के दौरान अपनी जीभ काटकर माता के चरणों में अर्पित कर दी.
जानलेवा हो सकती है इस तरह की हरकत : बता दें कि इस तरह के जीभ काट कर चढ़ाना जानलेवा भी हो सकता है और मृत्यु का कारण भी बन सकता है. इस अंधविश्वास को दूर किया जाना चाहिए. इस बारे में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. (Girl cut her tongue and throw in temple) (Such superstition prove to fatal) (Example of superstition)