हैदराबाद : पिछले दो दिनों में बड़े बाप के दो बेटे सुर्खियों में रहे. पहला फिल्म जगत के किंग शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा. ऐसा नहीं है राजनीति या फिल्म इंडस्ट्री में बदमिजाज युवाओं की लिस्ट में यह दोनों पहले नाम हैं. इससे पहले बड़े-बड़े सितारे और रसूखदार राजनेताओं के बेटे बड़े-बड़े 'कांड' कर चुके हैं. सियासतदानों और सेलिब्रिटीज के ऐसे शोहदों की फेहरिस्त भी लंबी है. इनमें से कई जेल की सलाखों के पीछे गए तो कई लंबी कानूनी दांव-पेंच के बाद रिहा हुए.
आरोप : 4 साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे थे आर्यन खान
23 साल के आर्यन खान नशे के चक्कर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के हत्थे चढ़े. मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप में ड्रग्स मिलने के बाद आर्यन को उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट के साथ पकड़ा था. NCB पूछताछ में हुआ खुलासा की आर्यन करीब 4 साल से ड्रग्स सेवन कर रहा है और भारत के बाहर भी यूके-दुबई या बाकी अन्य देशों में आर्यन ने ड्रग्स का सेवन किया. आर्यन नियमित तौर पर ड्रग्स ऑर्डर कर रहे थे और कंज्यूम भी कर रहे थे. अब सतीश मानशिंदे कोर्ट में आर्यन की तरफ से केस लड़ेंगे.
किसानों को रौंदने के आरोपी आशीष की थी चुनाव लड़ने की तैयारी
केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा पर लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों को रौंदने का आरोप है. इस घटना में चार किसानों की मौत हो गई थी. जबकि इसके बाद भड़की हिंसा में 4 लोग मारे गए. इस पूरे बवाल के बाद राजनीति गरम है. आशीष मंत्री के छोटे बेटे हैं और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को राजनीतिक वारिस बनने को तैयार थे. वह लखीमपुर में पिता का बिजनेस संभालते हैं. परिवार के पेट्रोल पंप और राइस मिल की देखरेख की जिम्मेदारी भी आशीष ही संभालते हैं. 2017 के विधानसभा में आशीष ने टिकट की दावेदारी भी की थी मगर पार्टी ने मना कर दिया था.
जेसिका लाल मर्डर केस में 17 साल की सजा काट चुके हैं मनु शर्मा
हरियाणा के पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा जेसिका लाल हत्याकांड में 17 साल की सजा काट चुके हैं. 29 अप्रैल 1999 की रात साउथ दिल्ली के टैमरिंड कोर्ट रेस्टोरेंट में हुई एक पार्टी के दौरान शराब परोसने से मना करने पर जेसिका लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद 6 मई 1999 को मनु ने चंडीगढ़ की एक अदालत के सामने सरेंडर कर दिया था. 3 अगस्त1999 को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत जेसिका लाल मर्डर केस में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी.
नीतीश कटारा मर्डर केस में सजा काट रहे हैं बाहुबली के बेटे विकास यादव
2002 में गाजियाबाद के युवा कारोबारी नीतीश कटारा की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. नीतीश कटारा की दोस्ती बाहुबली नेता डी पी यादव की बेटी भारती यादव से थी. इससे नाराज विकास ने अपने चचेरे भाई विशाल और उसके सहयोगी सुखदेव पहलवान के साथ मिलकर नीतीश कटारा की हत्या कर दी और और उसके शव को हाइवे के पास ले जाकर फेंक दिया था. कोर्ट ने इस मामले में विकास और विशाल को 30 साल कैद की सजा दी थी. 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने विकास यादव और विशाल यादव की 30 साल की सजा को घटाकर 25 साल कर दिया.
शिक्षा मंत्री का बेटा रोहित मोंसेराटे पर था नाबालिग से रेप का आरोप
2008 में गोवा के शिक्षा मंत्री अतानासियो मोंसेराटे के बेटे रोहित मोनसेराटे पर जर्मनी की नाबालिग लड़की से रेप के आरोप लगा था. लड़की की मां ने नाबालिग के साथ बलात्कार करने और उसे गाली देने का आरोप लगाया था. इस मामले में पहले पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया था, लेकिन जर्मन दूतावास के हस्तक्षेप के बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी. हालांकि आरोपी विधायक का बेटा बाद में बरी हो गया था.
ड्रग्स के कॉकटेल से राहुल महाजन की हालत नाजुक हो गई थी
2006 में दिवंदत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन को ड्रग्स के ओवरडोज के कारण गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राहुल ने बताया था कि उन्होंने ड्रिंक्स के साथ कोकिन की ओवरडोज ले ली थी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था. राहुल के साथ ड्रग्स लेनेवाले विवेक मोइत्रा की ओवरडोज से मौत हो गई थी. तब राहुल महाजन पर नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.
रैश ड्राइविंग और अवैध शिकार जैसे बड़े मुकदमे झेल चुके हैं सलमान
1998 में सलमान खान पर दो काले हिरण के शिकार का इल्जाम लगा था. इस केस में सलमान खान को दोषी पाते हुए उन्हें सजा सुनाई गई थी. बाद में 25 जुलाई 2016 को राजस्थान हाईकोर्ट ने उन्हें इस सजा से बरी कर दिया था. इसके अलावा सलमान पर 28 सितंबर 2002 को लैड क्रूजर से फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर गाड़ी चलाने का आरोप भी लगा था. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी. मई, 2015 में ट्रायल कोर्ट ने उन्हें पांच साल की सजा सुनाई थी, लेकिन दिसंबर 2015 में हाईकोर्ट ने बरी कर दिया था.
नशे के गिरफ्त में थे संजय दत्त, एके-56 रखने पर हुई थी सजा
महान फिल्म अभिनेता और सांसद रहे सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त ड्रग्स के आदी हो चुके थे. इससे बाहर निकालने के लिए उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भी रखा गया था. इसके बाद संजय दत्त पर मुंबई बम धमाकों में शामिल होने का आरोप लगा. 19 अप्रैल 1993 को मुंबई पुलिस ने संजय दत्त को गैरक़ानूनी ढंग से एके-56 रखने के जुर्म में गिरफ़्तार किया था. फिर तो 23 साल इस केस की सुनवाई हुई. इस केस में संजय दत्त टाडा से तो बरी हो गए मगर आर्म्स एक्ट में उन्हें 6 साल की सजा हुई. 22 मई 2013 को संजय दत्त सजा भुगतने यरवदा जेल गए थे. 25 फरवरी 2016 को उन्हें पांच साल की अवधि पूरी होने से तीन महीने पहले रिहा कर दिया गया था.
इसके अलावा कई सेलिब्रिटीज फरदीन खान और रणवीर कपूर पर भी नशाखोरी के आरोप लगे हैं. फिलहाल आर्यन खान का मामला कोर्ट में है. कोर्ट तय करेगा कि वह दोषी हैं या नहीं.