ETV Bharat / bharat

मेरठ मेडिकल कॉलेज से चोरी हुआ बच्चा बरामद, CCTV में कैद शातिर चोर - मेरठ में चोरी नवजात शिशु मिला

मेरठ मेडिकल कॉलेज से चोरी हुए नवजात शिशु को पुलिस ने गुरुवार को बरामद (Stolen child recovered Meerut Medical College) कर लिया है.

etv bharat
मेरठ मेडिकल कॉलेज से चोरी हुआ बच्चा बरामद
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 10:17 AM IST

मेरठ: मेडिकल कॉलेज (Meerut Medical College) से एक नवजात शिशु मंगलवार को चोरी हो गया था. उसे गुरुवार सुबह करीब 3 बजे पुलिस ने बरामद (Stolen child recovered Meerut) कर लिया. पुलिस ने बच्चे को मेरठ की फूलबाग कॉलोनी में पुजारी की पत्नी के पास से सकुशल बरामद किया.

मेरठ थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि नवजात बच्चे को पुजारी के बेटे केशव उर्फ दीपक ने चोरी किया था. पुलिस ने बच्चे के पिता नीनू को थाने में बुलाकर पहचान कराई और उसके बाद बच्चे को मेडिकल कॉलेज (Meerut Medical College) में उसकी मां डॉली और डॉक्टर को दिखाकर पुष्टि कराई गई. बच्चा मिलते (Stolen child recovered Meerut) ही माता-पिता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.

यह भी पढें: घायल युवक को चारपाई पर लेकर SSP दफ्तर पहुंचे परिजन, पुलिस पर लगाए ये आरोप


बता दें कि किठौर थाना क्षेत्र के महलवाल निवासी नीनू ने थाने में तहरीर दी थी कि उनका नवजात शिशु मेरठ मेडिकल कॉलेज (Meerut Medical College) से चोरी हो गया है. पिता नीनू ने बताया कि उनका एक और 3 साल का बेटा है, वह भी इसी अस्पताल में पैदा हुआ था. मेरठ थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में पकड़ी गई महिला से पूछताछ की गई. उसने बताया कि नवजात शिशु को बेचने के लिए चोरी किया गया था. वहीं, मामले में आरोपी केशव उर्फ दीपक की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. मेडिकल कॉलेज से बच्चा दीपक ने ही चोरी किया था. पुलिस ने दीपक के माता-पिता को भी हिरासत में ले लिया है.


यह भी पढें: पीरियड चार्ट के बाद अब घरों में लग रहे गाली बंद चार्ट, घर में गालीबाजों का लिखा जाएगा ब्यौरा...

मेरठ: मेडिकल कॉलेज (Meerut Medical College) से एक नवजात शिशु मंगलवार को चोरी हो गया था. उसे गुरुवार सुबह करीब 3 बजे पुलिस ने बरामद (Stolen child recovered Meerut) कर लिया. पुलिस ने बच्चे को मेरठ की फूलबाग कॉलोनी में पुजारी की पत्नी के पास से सकुशल बरामद किया.

मेरठ थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि नवजात बच्चे को पुजारी के बेटे केशव उर्फ दीपक ने चोरी किया था. पुलिस ने बच्चे के पिता नीनू को थाने में बुलाकर पहचान कराई और उसके बाद बच्चे को मेडिकल कॉलेज (Meerut Medical College) में उसकी मां डॉली और डॉक्टर को दिखाकर पुष्टि कराई गई. बच्चा मिलते (Stolen child recovered Meerut) ही माता-पिता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.

यह भी पढें: घायल युवक को चारपाई पर लेकर SSP दफ्तर पहुंचे परिजन, पुलिस पर लगाए ये आरोप


बता दें कि किठौर थाना क्षेत्र के महलवाल निवासी नीनू ने थाने में तहरीर दी थी कि उनका नवजात शिशु मेरठ मेडिकल कॉलेज (Meerut Medical College) से चोरी हो गया है. पिता नीनू ने बताया कि उनका एक और 3 साल का बेटा है, वह भी इसी अस्पताल में पैदा हुआ था. मेरठ थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में पकड़ी गई महिला से पूछताछ की गई. उसने बताया कि नवजात शिशु को बेचने के लिए चोरी किया गया था. वहीं, मामले में आरोपी केशव उर्फ दीपक की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. मेडिकल कॉलेज से बच्चा दीपक ने ही चोरी किया था. पुलिस ने दीपक के माता-पिता को भी हिरासत में ले लिया है.


यह भी पढें: पीरियड चार्ट के बाद अब घरों में लग रहे गाली बंद चार्ट, घर में गालीबाजों का लिखा जाएगा ब्यौरा...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.