इंदौर। देश भर में अपने सामाजिक प्रकल्प और लोगों की मदद के कारण चर्चा में रहने वाले फिल्म स्टार सोनू सूद अपने फिल्मी करियर के साथ भविष्य में राजनीति में भी हाथ आजमा सकते हैं. एक प्रोग्राम में शामिल होने अभिनेता सोनू सूद गुरुवार को प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में दबी जुबां इस आशय के संकेत दिए हैं. सोनू सूद के ऐसा कहते ही उनके राजनीति में आने की चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है.
राजनीति में आने के संकेत: सोनू सूद का कहना था कि सिर्फ राजनीति में रहकर ही अच्छा काम नहीं किया जा सकता. जहां हम हैं, वहां रहकर भी मैं बेहतर काम कर रहा हूं, लेकिन फिर भी सोचने में आता है कि मुझे राजनीति में आना चाहिए, क्योंकि कई बार हम सोचते नहीं हैं, वैसी चीजें अक्सर हो जाती है. हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार भी नहीं किया कि वह राजनीति में नहीं आएंगे. दरअसल एक टीवी चैनल के कार्यक्रम के प्रमोशन में इंदौर पहुंचे सोनू सूद ने आज कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की.
कुछ खबरों को यहां पढ़ें
|
इंदौर से बचपन से रहा जुड़ाव: सोनू सूद ने अपने कार्यक्रम को लेकर बताया कि उनका अगला कार्यक्रम एमटीवी रोडीज पिछली बार साउथ अफ्रीका में किया था. इस बार इंडिया में हो रहा है. जिसमें कर्म काण्ड और वास्तविकता के बीच जंग होगी. शो में लोगों को घर भेजने के साथ मैं कंटेस्टेंट को घर से वापस भी लाऊंगा. हालांकि सोनू सूद का कहना था कि इस तरह के कार्यक्रमों के शो में झगड़े होते हैं. अभिनेता ने बताया कि इंदौर से उनका बचपन से जुड़ाव रहा है. उन्होंने यहीं रहकर ड्राइविंग सीखी है. इसके अलावा यहां उनका घर भी है. वहीं इंदौर के 56 दुकान सराफा व अन्य स्थानों से उनका बचपन से ही गहरा लगाव रहा है. जिसे वे कभी भुला नहीं सकते. बता दें अभिनेता सोनू सूद के साथ गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला भी इंदौर पहुंचे हैं.