नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू President Droupadi Murmu) को 'राष्ट्रपत्नी' कहकर संबोधित किए जाने को लेकर मुख्य विपक्षी दल पर तीखा प्रहार किया और कहा कि इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए. दूसरी तरफ, चौधरी ने कहा कि 'चूकवश' उनके मुंह से एक शब्द निकल गया जिसे भाजपा तिल का ताड़ बना रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के पद पर जो भी व्यक्ति आसीन हो, उसका वह सम्मान करते हैं.
भाजपा ने इस विषय पर आज संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया और पार्टी की महिला सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन भी किया. लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चौधरी पर आरोप लगाया कि उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' संबोधित कर उनका अपमान किया है. उन्होंने दावा किया कि ऐसा करके चौधरी ने पूरे आदिवासी समुदाय, महिलाओं और गरीबों का अपमान किया है.
राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर हमला किया और अधीर की टिप्पणी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की. उन्होंने कांग्रेस नेता की टिप्पणी को 'सेक्सिस्ट' (लैंगिक भेदभाव) बताया और कांग्रेस से इसके लिए देश व राष्ट्रपति से माफी मांगने की मांग की. कांग्रेस नेता चौधरी ने सफाई देते हुए कहा, 'देश का राष्ट्रपति जो भी हो, चाहे वह ब्राह्मण हो, या आदिवासी, हमारे लिए राष्ट्रपति हैं. पद की गरिमा का पूरा सम्मान है.'
उन्होंने कहा, 'कल पत्रकारों से बातचीत में यह शब्द एक बार चूक से निकल गया. उसी समय पत्रकार ने मुझे कहा कि आप 'राष्ट्रपति' कहना चाहते हैं. मैंने कहा कि (यह शब्द) चूकवश निकल गया, इसे नहीं दिखाएंगे तो बेहतर होगा. इसके बाद भी पत्रकार ने इस वीडियो को चलाया.' चौधरी ने कहा, 'मुझसे चूक हुई. एक शब्द निकल गया. भाजपा के लोग इसके लिए बवाल कर रहे हैं. भाजपा के पास कुछ बोलने के लिए नहीं हैं तो कुछ भी निकाल लेते हैं.'
कांग्रेस ने यह दावा भी किया कि भाजपा के कई सांसदों और मंत्रियों ने सोनिया गांधी के साथ अमर्यादित और अपमानजनक व्यवहार किया. चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में राष्ट्रपति के लिए 'राष्ट्रपत्नी' शब्द का उपयोग कर दिया था. भाजपा सदस्यों ने बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों में इस विषय को लेकर हंगामा किया और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की.
भाजपा सांसदों ने सोनिया गांधी के साथ आपत्तिजनक और अपमानजनक व्यवहार किया : कांग्रेस - वहीं कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा के भीतर इसी विषय को लेकर भाजपा के सदस्यों और मंत्रियों ने सोनिया गांधी साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'आज लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमर्यादित और अपमानजनक व्यवहार किया! लेकिन क्या लोकसभा अध्यक्ष इसकी निंदा करेंगे? क्या नियम सिर्फ विपक्ष के लिए होते हैं?' उन्होंने कहा, 'राज्यसभा में कुछ भी हो रहा है. वित्त मंत्री को शून्यकाल में बोलने की इजाजत मिली. फिर सदन के नेता को प्रश्नकाल में अपना पक्ष रखने दिया गया. सभापति को स्वतंत्र होना चाहिए लेकिन अफसोस...... मैंने सुझाव दिया कि सभी विपक्षी सांसदों को निलंबित कर देना चाहिए जैसे गुजरात विधानसभा में होता था.'
-
The party which raises slogans in the name of women, today they have shown how they have humiliated another woman (Sonia Gandhi). Our leader was humble and polite. If BJP thinks such small behaviour is going to affect her, it is their mistake: Congres leader Gaurav Gogoi pic.twitter.com/y1p6VrH1OY
— ANI (@ANI) July 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The party which raises slogans in the name of women, today they have shown how they have humiliated another woman (Sonia Gandhi). Our leader was humble and polite. If BJP thinks such small behaviour is going to affect her, it is their mistake: Congres leader Gaurav Gogoi pic.twitter.com/y1p6VrH1OY
— ANI (@ANI) July 28, 2022The party which raises slogans in the name of women, today they have shown how they have humiliated another woman (Sonia Gandhi). Our leader was humble and polite. If BJP thinks such small behaviour is going to affect her, it is their mistake: Congres leader Gaurav Gogoi pic.twitter.com/y1p6VrH1OY
— ANI (@ANI) July 28, 2022
लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, 'अधीर रंजन चौधरी पहले ही माफी मांग चुके हैं. अगर वे (भाजपा सदस्य) हमसे अपेक्षा करते हैं कि महिला नेत्री और राष्ट्रपति का सम्मान करें तो उन्होंने ऐसा व्यवहार क्यों नहीं दिखाया? सोनिया गांधी के साथ जो व्यवहार हुआ वह ठीक नहीं है. आज सोनिया गांधी को शारीरिक रूप से चोट पहुंच सकती थी.' गोगोई ने कहा, 'भाजपा के लोग सोचते हैं कि सोनिया गांधी डर जाएंगीं तो यह उनकी भूल है. सोनिया गांधी एक निडर और शालीन नेता हैं. वह स्वयं भाजपा की महिला सांसदों के पास गईं और बहुत शालीन तरीके से बातचीत करना चाहती थीं. लेकिन उनकी शालीनता के उत्तर में भाजपा सांसदों द्वारा बहुत बुरा व्यवहार किया गया.'
उन्होंने दावा किया, 'भाजपा सांसदों और मंत्रियों ने उन्हें चारों तरफ से घेरकर ऐसा माहौल बनाया जिसमें उन्हें चोट पहुंच सकती थी. महिला सांसदों ने तो आपत्तिजनक व्यवहार किया ही, पुरुष सांसदों ने भी आपत्तिजनक बातें और व्यवहार किया. हमारी नेता निडर रहीं, शालीन बनी रहीं.' इससे पहले गोगोई ने ट्वीट किया, 'आज भारत की एक बहुत ही वरिष्ठ नेता, जो बुजुर्ग महिला हैं और कोविड संक्रमण से उबर रही हैं, उन पर हमला किया गया. केंद्रीय मंत्रियों ने उनका अपमान किया और भाजपा सांसद उन्हें चोट पहुंचा सकते थे. भाजपा सांसदों ने संसद के भीतर जो किया, उससे उनकी भीड़ वाली मानसिकता प्रदर्शित होती है.'
(पीटीआई-भाषा)
ये भी पढ़ें - Don't talk to me' संसद में जब स्मृति ईरानी से बोलीं सोनिया गांधी, हुई नोकझोंक