ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, सेक्रेटेरिएट में OBC की भागीदारी पर पूछा सवाल, तोमर के बेटे खिलाफ कार्रवाई की मांग - राहुल गांधी

Rahul Gandhi Road Show In Jabalpur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने रोड शो किया. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री के बेटे वायरल वीडियो पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही सेक्रेटेरिएट में ओबीसी हिस्सेदारी की बात कही.

Rahul Gandhi Road Show In Jabalpur
राहुल गांधी का रोड शो
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 9:27 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 9:48 PM IST

सभा को संबोधित करते राहुल गांधी

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी एमपी दौरे पर आए. यहां राहुल गांधी ने अलग-अलग क्षेत्रों में चुनावी सभाएं की. इसके बाद कांग्रेस सांसद जबलपुर जिला पहुंचे. यहां उन्होंने तीन विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया. उनका रोड शो जबलपुर की पश्चिम विधानसभा में पंडा की मडिया से शुरू हुआ और उत्तर मध्य विधानसभा में लेबर चौक पर आकर खत्म हुआ. इसके बाद राहुल गांधी ने जबलपुर की पूर्व विधानसभा में कांच घर के पास एक सभा को भी संबोधित किया. इस सभा में हजारों लोग मौजूद रहे.

राहुल गांधी ने शिवराज सिंह से मांगा जवाब: राहुल गांधी ने अपने भाषण में जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया. कांग्रेस सांसद का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को ओबीसी वर्ग का बतलाते हैं. वे खुद तो सुविधाओं का फायदा उठा रहे हैं, लेकिन उनके राज्य में ओबीसी, दलित और आदिवासी को न्याय नहीं मिल रहा है. राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा कि केंद्र में 90 सेक्रेटरी हैं. इनमें से मात्र तीन अफसर ओबीसी के हैं. कोई भी दलित अफसर नहीं है.

इसी तरीके से शिवराज सिंह की सरकार में 53 इस सेक्रेटरी हैं. इनमें से ओबीसी वर्ग से एकमात्र सेक्रेटरी हैं और ओबीसी वर्ग के सेक्रेटरी के माध्यम से केवल राज्य के कुल बजट के दशमलव 33% ही खर्च हो पता है. राहुल गांधी ने शिवराज सिंह से यह सवाल किया है कि वह इस बात का जवाब दें कि आखिर उनके सेक्रेटरी में ओबीसी और दलित क्यों शामिल नहीं है.

Rahul Gandhi Road Show In Jabalpur
राहुल गांधी का रोड शो

प्राइवेट सेक्टर में नहीं है ओबीसी को जॉब: राहुल गांधी ने आरोप लगाए हैं कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. उसकी वजह उन्होंने अदानी और अंबानी को बताया. राहुल गांधी का कहना है कि सरकारी संपत्तियों को उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है. वहां रोजगार के अवसर पैदा नहीं हो रहे हैं. प्राइवेट कंपनियों में दलित आदिवासी और अन्य पिछड़ा वर्ग को नौकरियां नहीं मिल पा रही है.

फसल बीमा के नाम पर किसानों से ठगी: राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है. किसानों की फसलों की सुरक्षा के नाम पर फसल बीमा किया जा रहा है. जिसमें लगभग 35000 करोड़ रुपए निजी कंपनियों को प्रीमियम के रूप में दिया जाता है, लेकिन जब किसानों की फसल खराब हो जाती है, तो यह कंपनियां किसानों को क्लेम नहीं देती. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि मध्य प्रदेश में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है, तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.

यहां पढ़ें...

  • आप सभी ने नरेंद्र सिंह तोमर जी के बेटे का वायरल वीडियो देखा होगा। वहां करोड़ों रुपए के लेनदेन की बात हो रही है।

    लेकिन मोदी जी ने इस बारे में कुछ नहीं बोला, कोई जांच नहीं करवाई, CBI या IT नहीं भेजी।

    ―राहुल गांधी pic.twitter.com/plAhwNWJQ3

    — MP Congress (@INCMP) November 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की मांग: राहुल गांधी ने नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह वीडियो आप लोगों ने देखा और सुना होगा. इसमें करोड़ों रुपए के लेनदेन की बात कही जा रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि अब आप नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ ईडी और सीबीआई की कार्रवाई क्यों नहीं करते. इस मौके पर उन्होंने मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले का भी जिक्र किया.

राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि जीएसटी से केवल बड़े कारोबारी को फायदा हुआ है. जीएसटी और नोटबंदी जैसे कदम की वजह से छोटे दुकानदारों की कमर टूट गई. राहुल गांधी ने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार में आती है, छोटे दुकानदारों के लिए भी बैंकों के दरवाजे खोल दिए जाएंगे.

सभा को संबोधित करते राहुल गांधी

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी एमपी दौरे पर आए. यहां राहुल गांधी ने अलग-अलग क्षेत्रों में चुनावी सभाएं की. इसके बाद कांग्रेस सांसद जबलपुर जिला पहुंचे. यहां उन्होंने तीन विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया. उनका रोड शो जबलपुर की पश्चिम विधानसभा में पंडा की मडिया से शुरू हुआ और उत्तर मध्य विधानसभा में लेबर चौक पर आकर खत्म हुआ. इसके बाद राहुल गांधी ने जबलपुर की पूर्व विधानसभा में कांच घर के पास एक सभा को भी संबोधित किया. इस सभा में हजारों लोग मौजूद रहे.

राहुल गांधी ने शिवराज सिंह से मांगा जवाब: राहुल गांधी ने अपने भाषण में जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया. कांग्रेस सांसद का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को ओबीसी वर्ग का बतलाते हैं. वे खुद तो सुविधाओं का फायदा उठा रहे हैं, लेकिन उनके राज्य में ओबीसी, दलित और आदिवासी को न्याय नहीं मिल रहा है. राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा कि केंद्र में 90 सेक्रेटरी हैं. इनमें से मात्र तीन अफसर ओबीसी के हैं. कोई भी दलित अफसर नहीं है.

इसी तरीके से शिवराज सिंह की सरकार में 53 इस सेक्रेटरी हैं. इनमें से ओबीसी वर्ग से एकमात्र सेक्रेटरी हैं और ओबीसी वर्ग के सेक्रेटरी के माध्यम से केवल राज्य के कुल बजट के दशमलव 33% ही खर्च हो पता है. राहुल गांधी ने शिवराज सिंह से यह सवाल किया है कि वह इस बात का जवाब दें कि आखिर उनके सेक्रेटरी में ओबीसी और दलित क्यों शामिल नहीं है.

Rahul Gandhi Road Show In Jabalpur
राहुल गांधी का रोड शो

प्राइवेट सेक्टर में नहीं है ओबीसी को जॉब: राहुल गांधी ने आरोप लगाए हैं कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. उसकी वजह उन्होंने अदानी और अंबानी को बताया. राहुल गांधी का कहना है कि सरकारी संपत्तियों को उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है. वहां रोजगार के अवसर पैदा नहीं हो रहे हैं. प्राइवेट कंपनियों में दलित आदिवासी और अन्य पिछड़ा वर्ग को नौकरियां नहीं मिल पा रही है.

फसल बीमा के नाम पर किसानों से ठगी: राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है. किसानों की फसलों की सुरक्षा के नाम पर फसल बीमा किया जा रहा है. जिसमें लगभग 35000 करोड़ रुपए निजी कंपनियों को प्रीमियम के रूप में दिया जाता है, लेकिन जब किसानों की फसल खराब हो जाती है, तो यह कंपनियां किसानों को क्लेम नहीं देती. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि मध्य प्रदेश में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है, तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.

यहां पढ़ें...

  • आप सभी ने नरेंद्र सिंह तोमर जी के बेटे का वायरल वीडियो देखा होगा। वहां करोड़ों रुपए के लेनदेन की बात हो रही है।

    लेकिन मोदी जी ने इस बारे में कुछ नहीं बोला, कोई जांच नहीं करवाई, CBI या IT नहीं भेजी।

    ―राहुल गांधी pic.twitter.com/plAhwNWJQ3

    — MP Congress (@INCMP) November 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की मांग: राहुल गांधी ने नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह वीडियो आप लोगों ने देखा और सुना होगा. इसमें करोड़ों रुपए के लेनदेन की बात कही जा रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि अब आप नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ ईडी और सीबीआई की कार्रवाई क्यों नहीं करते. इस मौके पर उन्होंने मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले का भी जिक्र किया.

राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि जीएसटी से केवल बड़े कारोबारी को फायदा हुआ है. जीएसटी और नोटबंदी जैसे कदम की वजह से छोटे दुकानदारों की कमर टूट गई. राहुल गांधी ने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार में आती है, छोटे दुकानदारों के लिए भी बैंकों के दरवाजे खोल दिए जाएंगे.

Last Updated : Nov 9, 2023, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.