नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार सुबह दिल्ली के पुराने नांगल इलाके में नौ साल की बच्ची के परिजनों से मिलने पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देने के साथ उनका दुख-दर्द साझा किया. हालांकि राहुल गांधी को यहां विरोध का सामना भी करना पड़ा. नौ वर्षीय बच्ची की हाल ही में कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी.
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने कहा, मैंने परिवार से बात की और परिवार सिर्फ न्याय मांग रहा है. परिवार कह रहा है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और उनकी पूरी मदद होनी चाहिए. जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा तब तक राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है और एक इंच पीछे नहीं हटेगा.
इससे पहले मंगलवार को, राहुल गांधी ने बच्ची के साथ हुई हैवानियत की खबर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, दलित की बेटी भी देश की बेटी है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की है. प्रियंका ने ट्वीट किया, दिल्ली के नांगल में नाबालिग बच्ची के साथ हुई घटना दर्दनाक एवं निंदनीय है. सोचिए क्या बीत रही होगी उसके परिवार पर? दिल्ली में कानून व्यवस्था के जिम्मेदार गृहमंत्री जी यूपी सर्टिफिकेट बांटने गए थे, लेकिन खुद की जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं. हाथरस से नांगल तक: जंगलराज है.
-
दिल्ली, नांगल में नाबालिग बच्ची के साथ हुई घटना दर्दनाक एवं निंदनीय है। सोचिए क्या बीत रही होगी उसके परिवार पर?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दिल्ली में कानून व्यवस्था के जिम्मेदार गृहमंत्री जी यूपी सर्टिफिकेट बांटने गए थे, लेकिन खुद की जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं।
हाथरस से नांगल तक: जंगलराज है।
">दिल्ली, नांगल में नाबालिग बच्ची के साथ हुई घटना दर्दनाक एवं निंदनीय है। सोचिए क्या बीत रही होगी उसके परिवार पर?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 3, 2021
दिल्ली में कानून व्यवस्था के जिम्मेदार गृहमंत्री जी यूपी सर्टिफिकेट बांटने गए थे, लेकिन खुद की जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं।
हाथरस से नांगल तक: जंगलराज है।दिल्ली, नांगल में नाबालिग बच्ची के साथ हुई घटना दर्दनाक एवं निंदनीय है। सोचिए क्या बीत रही होगी उसके परिवार पर?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 3, 2021
दिल्ली में कानून व्यवस्था के जिम्मेदार गृहमंत्री जी यूपी सर्टिफिकेट बांटने गए थे, लेकिन खुद की जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं।
हाथरस से नांगल तक: जंगलराज है।
बता दें कि दिल्ली में नांगल श्मशान घाट के पास रहने वाली नाबालिग लड़की रविवार शाम घर से पानी लाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन कुछ समय बाद उसका शव वाटर कूलर के पास पड़ा मिला था. मामले में परिजनों ने श्मशान घाट के पुजारी पर रेप और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में पुजारी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
परिजनों ने आरोप लगाया था कि बिना उनकी सहमति के शव का अंतिम संस्कार कर किया गया था. बेटी के शव पर जलने के निशान थे, जो करंट लगने से नहीं आते. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें- #JeeneDo: रेप के बाद जबरन कर दिया शव का अंतिम संस्कार, विरोध में प्रदर्शन