नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अभी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. इस यात्रा का आयोजन कांग्रेस ने किया है. आज इसका तीसरा दिन है. भाजपा हर रोज इस यात्रा पर सवाल उठा रही है. इसी कड़ी में आज भाजपा ने राहुल गांधी की टी-शर्ट पर भी सवाल उठाया है. पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी 41 हजार रुपये की टी-शर्ट पहनकर भारत देखने निकले हैं. पार्टी ने एक ट्वीट किया है. इसमें इस टी शर्ट की कीमत 41257 रुपये बताई गई है. Rahul gandhi burberry t shirt.
-
Bharat, dekho! pic.twitter.com/UzBy6LL1pH
— BJP (@BJP4India) September 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Bharat, dekho! pic.twitter.com/UzBy6LL1pH
— BJP (@BJP4India) September 9, 2022Bharat, dekho! pic.twitter.com/UzBy6LL1pH
— BJP (@BJP4India) September 9, 2022
कांग्रेस ने भी भाजपा के इस ट्वीट पर पलटवार किया है. पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा, अरे क्या घबरा गए...उमड़े जनसैलाब देखकर. मुद्दे की बात करो...बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो. कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदीजी के 10 लाख के सूट पर बात करो. उनके डेढ़ लाख के चश्मे की बात करो.
-
अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर।
— Congress (@INCIndia) September 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुद्दे की बात करो... बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो।
बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी।
बताओ करनी है? @BJP4India https://t.co/tha3pm9RYc
">अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर।
— Congress (@INCIndia) September 9, 2022
मुद्दे की बात करो... बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो।
बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी।
बताओ करनी है? @BJP4India https://t.co/tha3pm9RYcअरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर।
— Congress (@INCIndia) September 9, 2022
मुद्दे की बात करो... बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो।
बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी।
बताओ करनी है? @BJP4India https://t.co/tha3pm9RYc
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी भाजपा पर तीखा हमला बोला है. यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'श्रीराम की सेना जब चारों तरफ से घेर कर खड़ी हो गई तो बौखलाया रावण उनकी वेशभूषा पर अनर्गल टिप्पणी करने लगा. माने बता रहे हैं बस.'
-
दस लखिया सूट, दो-ढाई लाख का चश्मा, 12 करोड़ की कार, 16,000 करोड़ का विमान, 20,000 करोड़ का हवामहल... देश बेचकर तमाशा करने वाले बहुरुपिये के पालतू दो-रुपल्ली वाले ट्रोल राहुल गांधी की टीशर्ट को मुद्दा बना रहे हैं।
— UP East Congress (@INCUPEast) September 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
क्योंकि पनौती-गैंग के पास महंगाई और बेरोजगारी का जवाब नहीं है।
">दस लखिया सूट, दो-ढाई लाख का चश्मा, 12 करोड़ की कार, 16,000 करोड़ का विमान, 20,000 करोड़ का हवामहल... देश बेचकर तमाशा करने वाले बहुरुपिये के पालतू दो-रुपल्ली वाले ट्रोल राहुल गांधी की टीशर्ट को मुद्दा बना रहे हैं।
— UP East Congress (@INCUPEast) September 9, 2022
क्योंकि पनौती-गैंग के पास महंगाई और बेरोजगारी का जवाब नहीं है।दस लखिया सूट, दो-ढाई लाख का चश्मा, 12 करोड़ की कार, 16,000 करोड़ का विमान, 20,000 करोड़ का हवामहल... देश बेचकर तमाशा करने वाले बहुरुपिये के पालतू दो-रुपल्ली वाले ट्रोल राहुल गांधी की टीशर्ट को मुद्दा बना रहे हैं।
— UP East Congress (@INCUPEast) September 9, 2022
क्योंकि पनौती-गैंग के पास महंगाई और बेरोजगारी का जवाब नहीं है।
मीडिया में राहुल गांधी के जूते को लेकर भी खबरें चल रहीं हैं. इसके मुताबिक राहुल ने पदयात्रा में जो जूते पहने हैं, वह एसिक्स ब्रांड के शूज हैं. 2019 में टाइगर श्रॉफ इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे. यह एक जापानी कंपनी है. एसिक्स स्नीकर की कीमत 14 से 15 हजार रुपये बताई जा रही है. हालांकि कंपनी इससे कम कीमत के जूते भी बनाती है.
ये भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन: कांग्रेस अध्यक्ष के सवाल पर राहुल ने दिया यह जवाब