ETV Bharat / bharat

पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम 2022: पंजाब में 'आप' की भारी जीत, सीएम चन्नी दोनों सीटों पर हारे - पंजाब चुनाव 2022 नतीजा

आम आदमी पार्टी को 92 सीटों पर जीत हासिल हुई. वहीं, कांग्रेस को 18 सीटें मिली जबकि भाजपा के खाते में 2 सीटें गयी. शिरोमणि पंजाब विधानसभा के चुनाव में अकाली दल को 3 सीटें मिली हैं. एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की. इन सबसे खास बसपा (BSP) के लिए रहा क्योंकि यहां लंबे अरसे बाद एक सीट से खाता खुला है.

Punjab Assembly Elections 2022 result
पंजाब चुनाव नतीजे
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 7:51 AM IST

Updated : Mar 11, 2022, 6:19 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 92 सीटों पर जीत हासिल हुई. वहीं, कांग्रेस को 18 सीटें मिली जबकि भाजपा के खाते में 2 सीटें गयी. शिरोमणि अकाली दल को 3 सीटें मिली हैं. एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की. इन सबसे खास बसपा (BSP) के लिए रहा क्योंकि यहां लंबे अरसे बाद एक सीट से खाता खुला है. चुनाव आयोग की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

Punjab Assembly Elections 2022 : आम आदमी पार्टी 92 सीटों पर जीत हासिल की

'आप' के भगवंत मान की बड़ी जीत

आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान
आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान

पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान धुरी सीट से 58,206 मतों से चुनाव जीत गए हैं. पंजाब में AAP के CM उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा, मुख्यमंत्री पद की शपथ भगत सिंह के गांव खटकरकलां में लूंगा, राजभवन में नहीं. ' इससे पहले उन्होंने कहा, 'बड़े बादल हार गए, सुखबीर बादल जलालाबाद से हार गए. कैप्टन साहब पटियाला से हार गए. सिद्धू और मजीठिया दोनों हार रहे हैं.

जीत का प्रमाण पत्र के साथ भगवंत मान

'आप' के भगवंत मान जीत का प्रमाण पत्र दिखाते हुए
'आप' के भगवंत मान जीत का प्रमाण पत्र दिखाते हुए

जीत हासिल करने के बाद भगवंत मान चुनाव आयोग से जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने संगरूर जिले में तस्वीर भी खिंचवाई. इस बीच भगवंत मान ने कहा, 'चन्नी साहब दोनों सीटों पर हार गए. हमें मिलकर पंजाब चलाना है, पहले पंजाब बड़े-बड़े दरवाजे वालों घरों से चलता था परन्तु आज के बाद पंजाब गांवों से चलेगा, वार्डों से चलेगा, शहरों से चलेगा. विरोधी पार्टियों के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और मुझपर निजी टिप्पणी की गई, ग़लत शब्दों का इस्तेमाल किया. उनकी शब्दावली उन्हें मुबारक हो. उन्हें माफ कर दीजिए लेकिन आगे से सबको पंजाब के पौने तीन करोड़ पंजाबियों की इज़्ज़त करनी पड़ेगी.'

सीएम चन्नी दोनों ही सीटों पर हारे

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी हारे
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी हारे

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों पर चुनाव हार गये हैं. चरणजीत सिंह चन्नी भदौर और चमकौर साहिब दोनों ही सीटों से चुनाव लड़े. उन्होंने पहले ही सीटों को लेकर साफ कर दिया था. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने नतीजे आने से पहले ही साफ कर दिया था कि चमकौर साहिब (Chamkaur Sahib) और भदौर से जीत मिलने की स्थिति में वह किस सीट से विधायक बने रहेंगे. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अगर उन्हें भदौर (Bhadaur) से जीत मिली तो वह चमकौर साहिब सीट को छोड़ देंगे. चन्नी ने कहा, ' मैं पंजाब के लोगों के फैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं और आम आदमी पार्टी को बधाई देता हूं और उनके चुने हुए सीएम भगवंत मान जीत के लिए. मुझे उम्मीद है कि वे लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.'

उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा जीते

पंजाब के निवर्तमान उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा चुनाव जीत गये हैं. रंधावा विधानसभा क्षेत्र डेराबाबा नानक से जीत हासिल की है.

पंजाब में बसपा का खाता खुला

पंजाब में 26 साल बाद बसपा ने खोला खाता. नवांशहर विधानसभा क्षेत्र से डा. नछत्तर पाल ने जीत हासिल की.

अरूणा चौधरी जीतीं

दीनानगर विधानसभा सीट से अरूणा चौधरी जीत गयीं हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के शमशेर सिंह को हराया है. वह पंजाब की कै‍ब‍िनेट मंत्री रह चुकी हैं.

अमरिंदर सिंह हारे

कैप्टन अमरिंदर सिंह
कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के दिग्गज नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला शहरी सीट से हार गये हैं. आप के उम्मीदवार अजीत पाल कोहली ने मात दी है. अजीत ने पटियाला विधानसभा सीट 13777 वोटों के बड़े अंतर से जीती है.

राणा गुरजीत सिंह जीते

कपूरथला सीट से कांग्रेस के राणा गुरजीत सिंह ने जीत हासिल की. उन्होंने 6288 वोटों से जीत हासिल की है.

पठानकोट से अश्वनी शर्मा जीते

पठानकोट विधासभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अश्वनी शर्मा जीत हासिल की.

प्रकाश सिंह बादल हारे

प्रकाश सिंह बादल
प्रकाश सिंह बादल

लंबी से पूर्व मुख्यमंत्री शिअद प्रत्याशी प्रकाश सिंह बादल चुनाव हार गये हैं. जबकि उनके बेटे पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल जलालाबाद सीट से चुनाव हारे हैं.

सुखबीर सिंह बादल पीछे

सुखबीर सिंह बादल
सुखबीर सिंह बादल

जलालाबाद की सीट (Jalalabad Assembly Election result 2022) से शिरोमणी अकाली दल (SAD) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) पीछे चल रहे हैं. जलालाबाद अकाली दल का गढ़ है. वे 2017 में यहां से विधायक चुने गए थे. सुखबीर पंजाब के पांच बार सीएम रहे प्रकाश सिंह बादल के बेटे हैं.

बिक्रम सिंह मजीठिया हारे

शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया अमृतसर पूर्व से 14,408 मतों के अंतर से हार गए.

सोनू सूद की बहन हारी

पंजाब के मोगा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मालविका सूद को आप के डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा ने 20,000 से अधिक मतों से हराया है. मालविका सूद अभिनेता सोनू सूद की बहन हैं. वह कांग्रेस की उम्मीदवार हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू हारे

नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू

कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल चुनाव हार गये हैं. अमृतसर ईस्‍ट सीट से नवजोत सिंह सिद्धू और विक्रम मजीठिया भी चुनाव हार गए हैं. उनके सामने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवनज्योत कौर चुनाव जीत गई हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है. पंजाब की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करें. 'आप' को बधाई.'

बड़े बड़े लोगों के सिंहासन डोले: राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा, 'हम पहले दिन से कह रहे थे कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. पंजाब के लोगों ने भगवंत मान और केजरीवाल की जोड़ी को गले से लगाया है. पंजाब की सियासत के बड़े बड़े लोगों के सिंहासन डोल गए, उनकी अपनी सीटों पर भी हालत खराब है.

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुद्वारे में की पूजा

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चमकौर साहिब गुरुद्वारे में पूजा की. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, 'कोई एग्ज़िट पोल नहीं जो वास्तविक पोल है वो आएगा. जो भी जीत का दावा कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए.'

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 92 सीटों पर जीत हासिल हुई. वहीं, कांग्रेस को 18 सीटें मिली जबकि भाजपा के खाते में 2 सीटें गयी. शिरोमणि अकाली दल को 3 सीटें मिली हैं. एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की. इन सबसे खास बसपा (BSP) के लिए रहा क्योंकि यहां लंबे अरसे बाद एक सीट से खाता खुला है. चुनाव आयोग की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

Punjab Assembly Elections 2022 : आम आदमी पार्टी 92 सीटों पर जीत हासिल की

'आप' के भगवंत मान की बड़ी जीत

आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान
आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान

पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान धुरी सीट से 58,206 मतों से चुनाव जीत गए हैं. पंजाब में AAP के CM उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा, मुख्यमंत्री पद की शपथ भगत सिंह के गांव खटकरकलां में लूंगा, राजभवन में नहीं. ' इससे पहले उन्होंने कहा, 'बड़े बादल हार गए, सुखबीर बादल जलालाबाद से हार गए. कैप्टन साहब पटियाला से हार गए. सिद्धू और मजीठिया दोनों हार रहे हैं.

जीत का प्रमाण पत्र के साथ भगवंत मान

'आप' के भगवंत मान जीत का प्रमाण पत्र दिखाते हुए
'आप' के भगवंत मान जीत का प्रमाण पत्र दिखाते हुए

जीत हासिल करने के बाद भगवंत मान चुनाव आयोग से जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने संगरूर जिले में तस्वीर भी खिंचवाई. इस बीच भगवंत मान ने कहा, 'चन्नी साहब दोनों सीटों पर हार गए. हमें मिलकर पंजाब चलाना है, पहले पंजाब बड़े-बड़े दरवाजे वालों घरों से चलता था परन्तु आज के बाद पंजाब गांवों से चलेगा, वार्डों से चलेगा, शहरों से चलेगा. विरोधी पार्टियों के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और मुझपर निजी टिप्पणी की गई, ग़लत शब्दों का इस्तेमाल किया. उनकी शब्दावली उन्हें मुबारक हो. उन्हें माफ कर दीजिए लेकिन आगे से सबको पंजाब के पौने तीन करोड़ पंजाबियों की इज़्ज़त करनी पड़ेगी.'

सीएम चन्नी दोनों ही सीटों पर हारे

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी हारे
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी हारे

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों पर चुनाव हार गये हैं. चरणजीत सिंह चन्नी भदौर और चमकौर साहिब दोनों ही सीटों से चुनाव लड़े. उन्होंने पहले ही सीटों को लेकर साफ कर दिया था. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने नतीजे आने से पहले ही साफ कर दिया था कि चमकौर साहिब (Chamkaur Sahib) और भदौर से जीत मिलने की स्थिति में वह किस सीट से विधायक बने रहेंगे. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अगर उन्हें भदौर (Bhadaur) से जीत मिली तो वह चमकौर साहिब सीट को छोड़ देंगे. चन्नी ने कहा, ' मैं पंजाब के लोगों के फैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं और आम आदमी पार्टी को बधाई देता हूं और उनके चुने हुए सीएम भगवंत मान जीत के लिए. मुझे उम्मीद है कि वे लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.'

उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा जीते

पंजाब के निवर्तमान उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा चुनाव जीत गये हैं. रंधावा विधानसभा क्षेत्र डेराबाबा नानक से जीत हासिल की है.

पंजाब में बसपा का खाता खुला

पंजाब में 26 साल बाद बसपा ने खोला खाता. नवांशहर विधानसभा क्षेत्र से डा. नछत्तर पाल ने जीत हासिल की.

अरूणा चौधरी जीतीं

दीनानगर विधानसभा सीट से अरूणा चौधरी जीत गयीं हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के शमशेर सिंह को हराया है. वह पंजाब की कै‍ब‍िनेट मंत्री रह चुकी हैं.

अमरिंदर सिंह हारे

कैप्टन अमरिंदर सिंह
कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के दिग्गज नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला शहरी सीट से हार गये हैं. आप के उम्मीदवार अजीत पाल कोहली ने मात दी है. अजीत ने पटियाला विधानसभा सीट 13777 वोटों के बड़े अंतर से जीती है.

राणा गुरजीत सिंह जीते

कपूरथला सीट से कांग्रेस के राणा गुरजीत सिंह ने जीत हासिल की. उन्होंने 6288 वोटों से जीत हासिल की है.

पठानकोट से अश्वनी शर्मा जीते

पठानकोट विधासभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अश्वनी शर्मा जीत हासिल की.

प्रकाश सिंह बादल हारे

प्रकाश सिंह बादल
प्रकाश सिंह बादल

लंबी से पूर्व मुख्यमंत्री शिअद प्रत्याशी प्रकाश सिंह बादल चुनाव हार गये हैं. जबकि उनके बेटे पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल जलालाबाद सीट से चुनाव हारे हैं.

सुखबीर सिंह बादल पीछे

सुखबीर सिंह बादल
सुखबीर सिंह बादल

जलालाबाद की सीट (Jalalabad Assembly Election result 2022) से शिरोमणी अकाली दल (SAD) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) पीछे चल रहे हैं. जलालाबाद अकाली दल का गढ़ है. वे 2017 में यहां से विधायक चुने गए थे. सुखबीर पंजाब के पांच बार सीएम रहे प्रकाश सिंह बादल के बेटे हैं.

बिक्रम सिंह मजीठिया हारे

शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया अमृतसर पूर्व से 14,408 मतों के अंतर से हार गए.

सोनू सूद की बहन हारी

पंजाब के मोगा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मालविका सूद को आप के डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा ने 20,000 से अधिक मतों से हराया है. मालविका सूद अभिनेता सोनू सूद की बहन हैं. वह कांग्रेस की उम्मीदवार हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू हारे

नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू

कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल चुनाव हार गये हैं. अमृतसर ईस्‍ट सीट से नवजोत सिंह सिद्धू और विक्रम मजीठिया भी चुनाव हार गए हैं. उनके सामने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवनज्योत कौर चुनाव जीत गई हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है. पंजाब की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करें. 'आप' को बधाई.'

बड़े बड़े लोगों के सिंहासन डोले: राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा, 'हम पहले दिन से कह रहे थे कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. पंजाब के लोगों ने भगवंत मान और केजरीवाल की जोड़ी को गले से लगाया है. पंजाब की सियासत के बड़े बड़े लोगों के सिंहासन डोल गए, उनकी अपनी सीटों पर भी हालत खराब है.

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुद्वारे में की पूजा

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चमकौर साहिब गुरुद्वारे में पूजा की. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, 'कोई एग्ज़िट पोल नहीं जो वास्तविक पोल है वो आएगा. जो भी जीत का दावा कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए.'

Last Updated : Mar 11, 2022, 6:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.