ETV Bharat / bharat

Agnipath scheme protest : हिंसक हुआ प्रदर्शन, तेलंगाना में एक की मौत, बिहार के कई जिलों में इंटरनेट बंद, यूपी तक फैला आंदोलन - अग्निपथ योजना विरोध का कारण

सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ तीसरे दिन भी कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है. बिहार, यूपी, तेलंगाना में ट्रेन में आगजनी हुई. बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और बिहार भाजपा अध्यक्ष और पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल के घरों पर हमला किया गया. तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई. यहां पुलिस फायरिंग में एक की मौत हो गई है, 15 लोग घायल हुए हैं. आठ लोगों को गोली लगी है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चैटिंग करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पश्चिम बंगाल में कई ट्रेनें और हैदराबाद मेट्रो ट्रेनें और एमएमटीएस सेवाएं रद्द कर दी गई हैं. यूपी में कई लोगों की गिरफ्तारी की गई है. (Agnipath scheme protest).

Agnipath scheme protest
तीसरे दिन भी आक्रोश
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Jun 17, 2022, 10:18 PM IST

नई दिल्ली : सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए घोषित केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ कई राज्यों में तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है. ट्रेनों में आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. बिहार में प्रदर्शन के दौरान एक ट्रेन की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया. बिहार में डिप्टी सीएम और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के आवास पर हमला हुआ है. तेलंगाना में भी तोड़फोड़ के बाद ट्रेन में आग लगा दी गई. यहां पुलिस की गोली से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है. आठ प्रदर्शनकारियों को गोली लगी है. आंदोलन के कारण कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. देश भर में कई जगह रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन हुआ जिससे ट्रेनें प्रभावित हुईं. पूरे देश में 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं, जबकि 13 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. बिहार के कई जिलों में धारा 144 लागू है, जबकि इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है.

देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन

तेलंगाना में एक की मौत, 15 घायल : तेलंगाना में हिंसक प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं. यहां हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की. पुराने पैटर्न पर भर्ती किए जाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हैदराबाद से कोलकाता जाने वाली ईस्ट कोस्ट ट्रेन में आग लगा दी. हिंसक प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने भी बल का प्रयोग किया. यहां एक प्रदर्शनकारी की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई है. आठ लोगों को गोली लगी है. प्रदर्शन के दौरान 14 लोग घायल हुए हैं. मृतक की पहचान दामोदर राकेश (Damodar Rakesh) के रूप में हुई है. वह वारंगल जिले के खानपुर जोन स्थित दबीरपेट गांव का रहने वाला था. विरोध के कारण हैदराबाद मेट्रो ट्रेनें और एमएमटीएस सेवाएं रद्द कर दी गई हैं. मेट्रो के एमडी ने सभी रूटों पर ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया. काचीगुडा के स्टेशन निदेशक प्रभुचरण ने जानकारी दी कि फलकनुमा से लिंगमपल्ली के लिए 12 एमएमटीएस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. लिंगमपल्ली से फलकनुमा के लिए 13 एमएमटीएस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

सिंकदराबाद में प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से मरा दामोदर राकेश
सिंकदराबाद में प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से मरा दामोदर राकेश

पश्चिम बंगाल में ट्रेनें रद्द : केंद्र की नई 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. राज्य के उत्तरी भाग में सिलीगुड़ी से लेकर दक्षिण में हावड़ा तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट अशांति फैल रही है. ठाकुरनगर में सियालदह-बनगांव खंड में सुबह-सुबह रेल रोको आंदोलन किया गया. केंद्र के फैसले के विरोध में युवा सड़कों पर उतर आए हैं. रेल जाम के डेढ़ घंटे तक यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा. प्रशासन के समझाने के बाद ही प्रदर्शनकारी शांत होकर लौट गए. कई जगहों पर सड़क और रेल सेवाएं बाधित रहीं. प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को हावड़ा ब्रिज को भी जाम कर दिया. हावड़ा के गुलमोहर से एक रैली निकली जो हावड़ा ब्रिज (रवींद्र सेतु) तक पहुंची. जुलूस में पुलिस के दखल के बाद प्रदर्शनकारी हावड़ा ब्रिज पर बैठ गए.

पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन

इस बीच, यात्री सुरक्षा के हित में, उत्तर पूर्व रेलवे ने विरोध के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया. इसके चलते आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. अंतिम समय में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भी परेशानी हुई है. रेलवे जोन के विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे छात्र आंदोलन के कारण नौ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, वहीं अन्य नौ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया. पूर्व मध्य रेलवे ने यह जानकारी दी.

बिहार में फूंकी ट्रेन की 10 बोगियां : बिहार में 19 जिलों में प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं. यहां कई जगह प्रदर्शन हिंसक हो गया है. लखीसराय, समस्तीपुर समेत कई स्टेशनों पर 8 ट्रेनें फूंक दी गईं हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों ने स्टेशनों पर भी तोड़फोड़ की है. लखीसराय में ट्रेन की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया. हाजीपुर स्टेशन पर भी जमकर तोड़फोड़ की गई. बेतिया में भी तोड़फोड़ हुई. बक्सर में छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया. यहां डुमरांव रेलवे स्टेशन के अप और डाउन लाइन को जाम कर दिया गया. दिल्ली कोलकाता रेल मुख्य मार्ग जाम होने से कई ट्रेन घंटों फंसी रही. सुबह 5 बजे से ही सेना भर्ती के नए नियम के विरोध में छात्र रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. समस्तीपुर में शुक्रवार सुबह जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. ट्रेन की 2 बोगियां जलकर खाक हो गईं. आरा के बिहिया स्टेशन पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई है. दरभंगा में आंदोलनकारियों के प्रदर्शन के कारण बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस सड़क जाम में फंस गई थी. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से बस को नाकाबंदी से बाहर निकलने में सफल रही. इस दौरान बस में बैठे बच्चे भय से रोने लग गए थे.

बिहार में डिप्टी सीएम और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के घर पर हमला : बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और बिहार भाजपा अध्यक्ष और पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल के घरों पर कथित रूप से हमला किया. यहां एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. जायसवाल ने कहा, 'संपत्ति को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.' इस बीच, रेणु देवी के बेटे ने बताया, 'बेतिया में हमारे आवास पर हमला किया गया था. हमें बहुत नुकसान हुआ है. वह (रेणु देवी) पटना में हैं.

यूपी के बलिया में भी ट्रेन में लगाई आग : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी हिंसक प्रदर्शन हुआ है. युवाओं ने बलिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने शहर की कई दुकानों के काउंटर भी तोड़ दिए. हंगामा कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया. फिरोजाबाद में मटसेना इलाके में कुछ युवकों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जमकर हंगामा किया. यूपी रोडवेज की कई बसों पर पथराव कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रयागराज में रोडवेज बसों पर पथराव हुआ.

व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चैटिंग करके माहौल बिगाड़ने की साजिश रचने वाले कई युवको को क्राइम ब्रांच और चकेरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी चैटिंग के जरिए रामादेवी पुलिस चौकी को फूंकने की योजना बना रहे थे. सभी आरोपियों को डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, 'हमें खुफिया जानकारी मिली है कि कुछ संगठन इसे और भड़का रहे हैं. पुलिस इस पर आगे की कार्रवाई करेगी. आज जुमे की नमाज के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. अग्निपथ योजना के खिलाफ कुछ युवाओं के द्वारा आक्रोश दिखाया गया है. 17 जगहों पर विरोध प्रदर्शन की सूचना है. बलिया और अलीगढ़ में आगजनी की घटनाएं हुईं हैं. इसके अलावा कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाएं हुईं हैं, जिसे पुलिस द्वारा नियंत्रित कर दिया गया है. मथुरा में कुछ जगहों पर धरना प्रदर्शन चल रहा है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, वे सभी छात्रों और उम्मीदवारों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं.'

उधर, युवाओं के आंदोलन के कारण पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से 40 ट्रेनों को रद्द, तीन को शॉर्ट टर्मिनेट और नौ ट्रेनों के समय पुनर्निर्धारित किये गये हैं.

यूपी में ट्रेनें रद्द
यूपी में ट्रेनें रद्द
यूपी में ट्रेनें रद्द
यूपी में ट्रेनें रद्द

उत्तराखंड में भी प्रदर्शन : उत्तराखंड में कई जगह प्रदर्शन हुआ है. हल्द्वानी में शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में युवा रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए और जुलूस निकालने की तैयारी करने लगे. इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवाओं को खदेड़ा. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को लेकर आत्मदाह भी करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे.

झारखंड में रेलवे ट्रैक जाम किया : झारखंड में भी प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं. पलामू में युवाओं ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अप एंड डाउनलाइन को जाम कर नारेबाजी की. इससे पहले युवाओं ने नेशनल हाईवे 75 को जाम किया था. नेशनल हाईवे से हटने के बाद युवा रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को ट्रैक से हटाया.

रेल सेवा बाधित
रेल सेवा बाधित

एमपी में भी प्रदर्शन : मध्य प्रदेश में भी प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं. इंदौर के लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने एक ट्रेन को रोक कर जमकर प्रदर्शन किया. ट्रेन में भी तोड़-फोड़ की कोशिश की. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका तो उन्होंने पत्थर बाजी शुरू कर दी. पुलिस ने टियर गैस और हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा.

राजस्थान में आंसू गैस के गोले छोड़े : राजस्थान में युवा सड़कों पर उतर आए. रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया. करीब 150 की संख्या में युवा रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेल पटरी पर जा बैठे. पुलिस ने युवाओं को खदेड़ने की कोशिश की तो पथराव कर दिया. जवाब में पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े.

राजस्थान में प्रदर्शन
राजस्थान में प्रदर्शन

हरियाणा में पुलिस पर पथराव : हरियाणा में कई जगह उग्र प्रदर्शन सामने आया है. बल्लभगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. प्रशासन ने गुरुवार को बल्लभगढ़ में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए थे. हरियाणा सरकार ने एक बार फिर से संभावित कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और सभी एसएमएस सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया है. आदेश अगले 24 घंटों के लिए तत्काल प्रभाव से यानी 16:30 बजे (कल) तक लागू रहेगा.

  • Haryana govt orders suspension of mobile internet services, all SMS services in view of potential law and order situation in the wake of new army recruitment policy. Order shall be in force for next 24 hours with immediate effect i.e. till 16:30 hours (tomorrow) pic.twitter.com/eoMsa9HQgx

    — ANI (@ANI) June 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओडिशा में अग्निपथ योजना का विरोध : अग्निपथ की आग ओडिशा में धधकता नजर आया है. यहां कटक स्थित सेना भर्ती कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. आंदोलनकारी उम्मीदवारों ने दावा किया कि उन्होंने पिछले साल सेना में भर्ती के लिए अपने मेडिकल और शारीरिक परीक्षण को मंजूरी दे दी है और लिखित परीक्षा, सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) की प्रतीक्षा कर रहे थे, जिसे रद्द कर दिया गया है.

राजनाथ ने की शांति बनाए रखने की अपील : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है. राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर फैसला युवाओं के भविष्य के लिहाज से हुआ है. युवा सेना में भर्ती की तैयारी करें. सरकार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी. गौरतलब है कि इस योजना के तहत थलसेना, नौसेना और वायुसेना में चार साल के लिए नई भर्तियां होंगी. चार साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को पेंशन जैसी सुविधाओं के बगैर ही सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा. शेष 25 प्रतिशत को भारतीय सेना में नियमित रखने का प्रावधान किया गया है. अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार ने वर्ष 2022 के लिए इस प्रक्रिया के तहत भर्ती की उम्र पूर्व में घोषित 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी है.

पढ़ें- agnipath scheme : सरकार ने 'अग्निपथ' भर्ती की अधिकतम उम्र बढ़ाकर 23 साल की

पढ़ें- अग्निपथ योजना को लेकर मन में उठ रहे सवाल, तो यहां पाइए जवाब

ये भी पढे़ं : 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन, ट्रेनें जलाईं, पटरियां उखाड़ीं, भाजपा दफ्तर फूंका

नई दिल्ली : सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए घोषित केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ कई राज्यों में तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है. ट्रेनों में आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. बिहार में प्रदर्शन के दौरान एक ट्रेन की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया. बिहार में डिप्टी सीएम और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के आवास पर हमला हुआ है. तेलंगाना में भी तोड़फोड़ के बाद ट्रेन में आग लगा दी गई. यहां पुलिस की गोली से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है. आठ प्रदर्शनकारियों को गोली लगी है. आंदोलन के कारण कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. देश भर में कई जगह रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन हुआ जिससे ट्रेनें प्रभावित हुईं. पूरे देश में 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं, जबकि 13 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. बिहार के कई जिलों में धारा 144 लागू है, जबकि इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है.

देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन

तेलंगाना में एक की मौत, 15 घायल : तेलंगाना में हिंसक प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं. यहां हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की. पुराने पैटर्न पर भर्ती किए जाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हैदराबाद से कोलकाता जाने वाली ईस्ट कोस्ट ट्रेन में आग लगा दी. हिंसक प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने भी बल का प्रयोग किया. यहां एक प्रदर्शनकारी की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई है. आठ लोगों को गोली लगी है. प्रदर्शन के दौरान 14 लोग घायल हुए हैं. मृतक की पहचान दामोदर राकेश (Damodar Rakesh) के रूप में हुई है. वह वारंगल जिले के खानपुर जोन स्थित दबीरपेट गांव का रहने वाला था. विरोध के कारण हैदराबाद मेट्रो ट्रेनें और एमएमटीएस सेवाएं रद्द कर दी गई हैं. मेट्रो के एमडी ने सभी रूटों पर ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया. काचीगुडा के स्टेशन निदेशक प्रभुचरण ने जानकारी दी कि फलकनुमा से लिंगमपल्ली के लिए 12 एमएमटीएस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. लिंगमपल्ली से फलकनुमा के लिए 13 एमएमटीएस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

सिंकदराबाद में प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से मरा दामोदर राकेश
सिंकदराबाद में प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से मरा दामोदर राकेश

पश्चिम बंगाल में ट्रेनें रद्द : केंद्र की नई 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. राज्य के उत्तरी भाग में सिलीगुड़ी से लेकर दक्षिण में हावड़ा तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट अशांति फैल रही है. ठाकुरनगर में सियालदह-बनगांव खंड में सुबह-सुबह रेल रोको आंदोलन किया गया. केंद्र के फैसले के विरोध में युवा सड़कों पर उतर आए हैं. रेल जाम के डेढ़ घंटे तक यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा. प्रशासन के समझाने के बाद ही प्रदर्शनकारी शांत होकर लौट गए. कई जगहों पर सड़क और रेल सेवाएं बाधित रहीं. प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को हावड़ा ब्रिज को भी जाम कर दिया. हावड़ा के गुलमोहर से एक रैली निकली जो हावड़ा ब्रिज (रवींद्र सेतु) तक पहुंची. जुलूस में पुलिस के दखल के बाद प्रदर्शनकारी हावड़ा ब्रिज पर बैठ गए.

पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन

इस बीच, यात्री सुरक्षा के हित में, उत्तर पूर्व रेलवे ने विरोध के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया. इसके चलते आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. अंतिम समय में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भी परेशानी हुई है. रेलवे जोन के विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे छात्र आंदोलन के कारण नौ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, वहीं अन्य नौ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया. पूर्व मध्य रेलवे ने यह जानकारी दी.

बिहार में फूंकी ट्रेन की 10 बोगियां : बिहार में 19 जिलों में प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं. यहां कई जगह प्रदर्शन हिंसक हो गया है. लखीसराय, समस्तीपुर समेत कई स्टेशनों पर 8 ट्रेनें फूंक दी गईं हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों ने स्टेशनों पर भी तोड़फोड़ की है. लखीसराय में ट्रेन की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया. हाजीपुर स्टेशन पर भी जमकर तोड़फोड़ की गई. बेतिया में भी तोड़फोड़ हुई. बक्सर में छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया. यहां डुमरांव रेलवे स्टेशन के अप और डाउन लाइन को जाम कर दिया गया. दिल्ली कोलकाता रेल मुख्य मार्ग जाम होने से कई ट्रेन घंटों फंसी रही. सुबह 5 बजे से ही सेना भर्ती के नए नियम के विरोध में छात्र रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. समस्तीपुर में शुक्रवार सुबह जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. ट्रेन की 2 बोगियां जलकर खाक हो गईं. आरा के बिहिया स्टेशन पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई है. दरभंगा में आंदोलनकारियों के प्रदर्शन के कारण बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस सड़क जाम में फंस गई थी. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से बस को नाकाबंदी से बाहर निकलने में सफल रही. इस दौरान बस में बैठे बच्चे भय से रोने लग गए थे.

बिहार में डिप्टी सीएम और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के घर पर हमला : बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और बिहार भाजपा अध्यक्ष और पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल के घरों पर कथित रूप से हमला किया. यहां एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. जायसवाल ने कहा, 'संपत्ति को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.' इस बीच, रेणु देवी के बेटे ने बताया, 'बेतिया में हमारे आवास पर हमला किया गया था. हमें बहुत नुकसान हुआ है. वह (रेणु देवी) पटना में हैं.

यूपी के बलिया में भी ट्रेन में लगाई आग : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी हिंसक प्रदर्शन हुआ है. युवाओं ने बलिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने शहर की कई दुकानों के काउंटर भी तोड़ दिए. हंगामा कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया. फिरोजाबाद में मटसेना इलाके में कुछ युवकों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जमकर हंगामा किया. यूपी रोडवेज की कई बसों पर पथराव कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रयागराज में रोडवेज बसों पर पथराव हुआ.

व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चैटिंग करके माहौल बिगाड़ने की साजिश रचने वाले कई युवको को क्राइम ब्रांच और चकेरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी चैटिंग के जरिए रामादेवी पुलिस चौकी को फूंकने की योजना बना रहे थे. सभी आरोपियों को डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, 'हमें खुफिया जानकारी मिली है कि कुछ संगठन इसे और भड़का रहे हैं. पुलिस इस पर आगे की कार्रवाई करेगी. आज जुमे की नमाज के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. अग्निपथ योजना के खिलाफ कुछ युवाओं के द्वारा आक्रोश दिखाया गया है. 17 जगहों पर विरोध प्रदर्शन की सूचना है. बलिया और अलीगढ़ में आगजनी की घटनाएं हुईं हैं. इसके अलावा कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाएं हुईं हैं, जिसे पुलिस द्वारा नियंत्रित कर दिया गया है. मथुरा में कुछ जगहों पर धरना प्रदर्शन चल रहा है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, वे सभी छात्रों और उम्मीदवारों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं.'

उधर, युवाओं के आंदोलन के कारण पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से 40 ट्रेनों को रद्द, तीन को शॉर्ट टर्मिनेट और नौ ट्रेनों के समय पुनर्निर्धारित किये गये हैं.

यूपी में ट्रेनें रद्द
यूपी में ट्रेनें रद्द
यूपी में ट्रेनें रद्द
यूपी में ट्रेनें रद्द

उत्तराखंड में भी प्रदर्शन : उत्तराखंड में कई जगह प्रदर्शन हुआ है. हल्द्वानी में शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में युवा रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए और जुलूस निकालने की तैयारी करने लगे. इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवाओं को खदेड़ा. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को लेकर आत्मदाह भी करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे.

झारखंड में रेलवे ट्रैक जाम किया : झारखंड में भी प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं. पलामू में युवाओं ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अप एंड डाउनलाइन को जाम कर नारेबाजी की. इससे पहले युवाओं ने नेशनल हाईवे 75 को जाम किया था. नेशनल हाईवे से हटने के बाद युवा रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को ट्रैक से हटाया.

रेल सेवा बाधित
रेल सेवा बाधित

एमपी में भी प्रदर्शन : मध्य प्रदेश में भी प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं. इंदौर के लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने एक ट्रेन को रोक कर जमकर प्रदर्शन किया. ट्रेन में भी तोड़-फोड़ की कोशिश की. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका तो उन्होंने पत्थर बाजी शुरू कर दी. पुलिस ने टियर गैस और हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा.

राजस्थान में आंसू गैस के गोले छोड़े : राजस्थान में युवा सड़कों पर उतर आए. रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया. करीब 150 की संख्या में युवा रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेल पटरी पर जा बैठे. पुलिस ने युवाओं को खदेड़ने की कोशिश की तो पथराव कर दिया. जवाब में पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े.

राजस्थान में प्रदर्शन
राजस्थान में प्रदर्शन

हरियाणा में पुलिस पर पथराव : हरियाणा में कई जगह उग्र प्रदर्शन सामने आया है. बल्लभगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. प्रशासन ने गुरुवार को बल्लभगढ़ में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए थे. हरियाणा सरकार ने एक बार फिर से संभावित कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और सभी एसएमएस सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया है. आदेश अगले 24 घंटों के लिए तत्काल प्रभाव से यानी 16:30 बजे (कल) तक लागू रहेगा.

  • Haryana govt orders suspension of mobile internet services, all SMS services in view of potential law and order situation in the wake of new army recruitment policy. Order shall be in force for next 24 hours with immediate effect i.e. till 16:30 hours (tomorrow) pic.twitter.com/eoMsa9HQgx

    — ANI (@ANI) June 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओडिशा में अग्निपथ योजना का विरोध : अग्निपथ की आग ओडिशा में धधकता नजर आया है. यहां कटक स्थित सेना भर्ती कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. आंदोलनकारी उम्मीदवारों ने दावा किया कि उन्होंने पिछले साल सेना में भर्ती के लिए अपने मेडिकल और शारीरिक परीक्षण को मंजूरी दे दी है और लिखित परीक्षा, सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) की प्रतीक्षा कर रहे थे, जिसे रद्द कर दिया गया है.

राजनाथ ने की शांति बनाए रखने की अपील : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है. राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर फैसला युवाओं के भविष्य के लिहाज से हुआ है. युवा सेना में भर्ती की तैयारी करें. सरकार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी. गौरतलब है कि इस योजना के तहत थलसेना, नौसेना और वायुसेना में चार साल के लिए नई भर्तियां होंगी. चार साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को पेंशन जैसी सुविधाओं के बगैर ही सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा. शेष 25 प्रतिशत को भारतीय सेना में नियमित रखने का प्रावधान किया गया है. अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार ने वर्ष 2022 के लिए इस प्रक्रिया के तहत भर्ती की उम्र पूर्व में घोषित 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी है.

पढ़ें- agnipath scheme : सरकार ने 'अग्निपथ' भर्ती की अधिकतम उम्र बढ़ाकर 23 साल की

पढ़ें- अग्निपथ योजना को लेकर मन में उठ रहे सवाल, तो यहां पाइए जवाब

ये भी पढे़ं : 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन, ट्रेनें जलाईं, पटरियां उखाड़ीं, भाजपा दफ्तर फूंका

Last Updated : Jun 17, 2022, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.