भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को कई सौगातें दी. मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के सागर को प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी सौगात दी. पीएम मोदी ने सागर के बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ के पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखी. इसके अलावा 1800 करोड़ के इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास किया. इसमें नर्मदापुरम के ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क-3 और 4 इंदौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम इसके अलावा गुना, नर्मदापुरम, शाहपुर, मऊगंज, आगर मालवा और मक्सी सहित कुल 6 इंडस्ट्रियल पार्क शामिल हैं. (PM Modi launch many projects)
बीपीसीएल देश का दूसरा सबसे बड़ा हब बनेगा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बीना रिफाइनरी के हेलीपैड पर पहुंचे और यहां से करीबन 3 किलोमीटर दूर स्थित हड़कलखाली गांव स्थित कार्यक्रम स्थित पहुंचे, जहां से पीएम मोदी ने बीपीसीएल की पेट्रो केमिकल रिफानरी का शिलान्यास किया. बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए यह एक बडी सौगात मानी जा रही है.
पेट्रोकेमिकल हब बीना रिफाइनरी की तुलना में तीना गुना बड़ा प्रोजेक्ट है. अभी बीन रिफाइनरी में 7.8 मिलियन मीट्रिक टन हर साल तेल शोधन का काम किया जा रहा है, लेकिन इन प्रोजेक्ट के बाद इसकी क्षमता बढ़कर 15 मिलियन मीट्रिक टन पहुंच जाएगी. गुजरात के बाद बीपीसीएल का देश का यह दूसरा सबसे बड़ा पेट्रोकेमिकल हब होगा.
पेट्रोल व डीजल के रेट घटाने का दावा : इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि साल 2014 से पहले भारत में 45 फीसदी परिवार गैस सिलेंडर से वंचित थे. लेकिन अब पूरे देश में 32 करोड़ गैस सिलेंडर कनेक्शन हैं. इसके साथ ही विकसित देशों में कच्चे तेल के पेट्रोल-डीजल का दाम 30 से 50 फीसदी तक बढ़ा है. लेकिन पीएम मोदी द्वारा लिए गए फैसलों के कारण भारत में पेट्रोल के रेट 5 फीसदी तो डीजल का रेट 0.2 फीसदी कम हुआ.
ये खबरें भी पढ़ें... |
शिवराज बोले- बुंदेलखंड की तस्वीर बदलेगी : वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेट्रो केमिकल प्लांट के भूमिपूजन पर खुशी जताते हुए कहा कि इस परियोजना से सागर जिले के साथ ही प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी. सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी ने जी-20 की ऐतिहासिक सफलता मध्यप्रदेश का दौरा किया है. पीएम मोदी विश्व कल्याण में जुटे हैं. पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स शुरू होने से बुंदेलखंड का कायापलट हो जाएगा. की तस्वीर बदल जाएगी. पेट्रो केमिकल प्रोजेक्ट्स के साथ ही इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स से प्रदेशके 4 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा. (PM Modi launch many projects)