जबलपुर। एमपी के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तूफानी रैली कर रहे हैं. 11 दिन में तीसरी बार पीएम मोदी एमपी दौरे पर आए. गुरुवार पर प्रधानमंत्री संस्कारधानी जबलपुर पहुंचे. जहां एयरपोर्ट से सीधे गैरिसन मैदान के बीच बनाई गई जगह पर रोड शो करते हुए पीएम सीधे मंच पर पहुंचे. पीएम ने रानी दुर्गावती के बनने वाले स्मारक का भूमिपूजन किया. इसके बाद 12 हजार करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकर्पण किया.
-
रानी दुर्गावती का जीवन हमें सर्वजन हिताय की सीख देता है।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज पूरे आदिवासी समाज को, मध्य प्रदेश और 140 करोड़ देशवासियों को बधाई देता हूँ।
दुनिया के किसी देश में रानी दुर्गावती जैसा कोई नायक होता तो वो देश पूरी दुनिया में उछल-कूद करता। आजादी के बाद हमारे देश में भी यही होना… pic.twitter.com/d8MFGExNRd
">रानी दुर्गावती का जीवन हमें सर्वजन हिताय की सीख देता है।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 5, 2023
आज पूरे आदिवासी समाज को, मध्य प्रदेश और 140 करोड़ देशवासियों को बधाई देता हूँ।
दुनिया के किसी देश में रानी दुर्गावती जैसा कोई नायक होता तो वो देश पूरी दुनिया में उछल-कूद करता। आजादी के बाद हमारे देश में भी यही होना… pic.twitter.com/d8MFGExNRdरानी दुर्गावती का जीवन हमें सर्वजन हिताय की सीख देता है।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 5, 2023
आज पूरे आदिवासी समाज को, मध्य प्रदेश और 140 करोड़ देशवासियों को बधाई देता हूँ।
दुनिया के किसी देश में रानी दुर्गावती जैसा कोई नायक होता तो वो देश पूरी दुनिया में उछल-कूद करता। आजादी के बाद हमारे देश में भी यही होना… pic.twitter.com/d8MFGExNRd
महाकौशल के मन में मोदी: पीएम ने गोंड रानी वीरांगना रानी दुर्गावती के म्यूजियम का भी शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने इस मौके पर रानी दुर्गावती से जुड़े डाक टिकटों को भी जारी किया. पीएम ने शिलान्यास के कार्यक्रम के बाद कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वो आज मां नर्मदा की धरती को नमन कर रहे हैं. यहां का एक नया रुप अब सामने आ रहा है, जबलपुर काफी बदल गया है. महाकौशल में मंगल है, महाकौशल के मन में क्या है. पीएम मोदी के इतना कहते ही लोगों ने कहा की "महाकौशल के मन में मोदी" है.
-
रानी दुर्गावती का जीवन हमें सर्वजन हिताय की सीख देता है। आज पूरे आदिवासी समाज को, मध्य प्रदेश और 140 करोड़ देशवासियों को बधाई देता हूँ।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दुनिया के किसी देश में रानी दुर्गावती जैसा कोई नायक होता तो वो देश पूरी दुनिया में उछल-कूद करता। आजादी के बाद हमारे देश में भी यही होना चाहिए… pic.twitter.com/WxIAODbXQN
">रानी दुर्गावती का जीवन हमें सर्वजन हिताय की सीख देता है। आज पूरे आदिवासी समाज को, मध्य प्रदेश और 140 करोड़ देशवासियों को बधाई देता हूँ।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 5, 2023
दुनिया के किसी देश में रानी दुर्गावती जैसा कोई नायक होता तो वो देश पूरी दुनिया में उछल-कूद करता। आजादी के बाद हमारे देश में भी यही होना चाहिए… pic.twitter.com/WxIAODbXQNरानी दुर्गावती का जीवन हमें सर्वजन हिताय की सीख देता है। आज पूरे आदिवासी समाज को, मध्य प्रदेश और 140 करोड़ देशवासियों को बधाई देता हूँ।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 5, 2023
दुनिया के किसी देश में रानी दुर्गावती जैसा कोई नायक होता तो वो देश पूरी दुनिया में उछल-कूद करता। आजादी के बाद हमारे देश में भी यही होना चाहिए… pic.twitter.com/WxIAODbXQN
बीजेपी ने दिलाया आदिवासी महापुरुषों को उचित स्थान: प्रधानमंत्री ने कहा कि इस धरती पर रानी दुर्गावती ने वीरता का संदेश दिया. यहां बनने वाला म्यूजियम श्रद्धांजलि है. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद देश के बड़े-बड़े महापुरुषों को जानबूझकर भुला दिया गया. गोंड समाज के कॉन्ट्रिब्यूशन को भी भुला दिया. राष्ट्रीय पहचान देने से कांग्रेस क्यों चूकी. इसका जवाब उन्हें देना होगा. उन्होंने कहा कि वो तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे, जिन्होंने जनजातीय मंत्रालय बनाया और अब देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति मिलीं हैं. साथ ही पीएम ने कहा कि बीजेपी ने गौड़ समाज के महापुरुषों के साथ ही सभी रानियों को उनका उचित स्थान देने का काम किया है. चाहे वो टंट्या भील हों या फिर रानी कमलापति. पीएम ने कहा कि मैं दुनिया के नेताओं को गौड़ पेंटिंग भेंट करता हूं.