ETV Bharat / bharat

MP में पालतू कुत्ते का मर्डर, भौंकने से गुस्साए सनकी ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट

रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने गोली मारकर कुत्ते की हत्या कर दी. कुत्ता अक्सर युवक को देखकर भौंकने लगता था. उसके भौंकने से गुस्साए युवक ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

killed dog for barking in rewa
रीवा में गोली मारकर कुत्ते की हत्या
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 6:46 AM IST

Updated : Jun 14, 2023, 7:49 AM IST

रीवा में गोली मारकर कुत्ते की हत्या

रीवा। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से क्रूरता की सारी हदें पार कर देने वाली एक घटना समाने आई है. यहां पर रहने वाले एक पालतू कुत्ते को सनकी युवक ने गोली मार दी. उस बेजुबान का कसूर सिर्फ इतना था कि आते जाते वक्त वह आरोपी को देखकर अक्सर भौंका करता था. लेकिन बेरहम आरोपी को बेजुबान पर जरा सा भी तरस नहीं आई और घर से पिस्टल लाकर उसपर फायरिंग कर दी. गोली कुत्ते की गर्दन लगी थी जिसकी वजह से वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की सूचना डायल 100 पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस टीम के साथ एसडीओपी पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए.

भौंकने से गुस्साए युवक ने ली बेजुबान की जान: घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव की है. पिपरी निवासी अरुण प्रसाद द्विवेदी के पालतू कुत्ते को गांव में ही रहने वाले प्रिंस मिश्रा नाम के एक युवक ने मंगलवार की शाम तकरीबन 6 बजे गोली मार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. कुत्ते के मालिक ने बताया कि ''आरोपी प्रिंस मिश्रा अपराधी प्रवत्ति का है. पिछले लम्बे समय से वह अवैध कार्यों में लिप्त है. कई बार चोरी की नियत से उसने उनके फर्म में घुसने की कोशिश भी की है. प्रिंस मिश्रा जब भी घर के पास से गुजरता था उसी दौरान उनका कुत्ता उसे देखकर भौंकने लगता था.''

व्हाट्सएप पर दी थी कुत्ते को मारने की धमकी: आरोपी प्रिंस मिश्रा कई बार पीड़ित परिवार को व्हाट्सएप पर मैसेज करके उनके पालतु कुत्ते को जान से मारने की धमकी दे चुका था. मंगलवार की शाम को वह फिर घर के पास से गुजरा था. इस दौराण प्रिंस को देखकर कुत्ते ने फिर से भौंकना शुरु कर दिया. कुत्ते के भौंकने से गुस्साया युवक अपने घर गया और वहां से पिस्टल निकाल कर लाया. इतने में देखते ही देखते उसने सरेआम गांव वालों की उस्पथित में कुत्ते पर पिस्टल से फायरिंग कर दी. गोली कुत्ते के गर्दन पर लगी और वह वहीं पर गिर पड़ा.

उपचार के दौरान हुई मौत: घटना के बाद डरे सहमे पीड़ित परिवार ने डायल 100 को फोन किया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ एसडीओपी नवीन तिवारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस देखा कि गोली लगने से घायल हुआ कुत्ता बुरी तरह जख्मी था और उसकी सांसे अटक अटक कर चल रही थीं. पुलिस ने तत्काल पशु चिकित्सक को सूचना देकर मौके पर बुलाया और कुछ समय के बाद उसका उपचार शुरु किया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

फर्म में घुसने की कोशिश कर चुका है आरोपी: पीड़ित अरुण प्रसाद मिश्र का कहना है कि ''आरोपी प्रिंस मिश्रा अपराधिक किस्म का है. पूर्व में उसने कई बार उनके फर्म के अंदर चोरी की नियत से घुसने का प्रयास भी किया था. लेकिन जब भी वह फर्म के अंदर घुसने का प्रयास करता कुत्ता उसकी आहट पाकर भौंकने लगता था. पालतु कुत्ते ने उसे अच्छी तरह से पहचान लिया था और शायद इसीलिए आरोपी जब भी कुत्ते के पास से गुजरता था तो वह उसे देख कर भौंकने लगता था. कुत्ता उसके रास्ते का रोड़ा बन रहा था जिसके चलते उसने बेजुबान कुत्ते पर पिस्टल से फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया.''

वरदात के बाद आरोपी फरार: घटना स्थल पर पहुंचे एसडीओपी नवीन तिवारी ने बताया कि ''आरोपी वरदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है. जल्द तलाश कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपी से पूछताछ के बाद जो भी तथ्य निकल कर सामने उसके अधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

रीवा में गोली मारकर कुत्ते की हत्या

रीवा। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से क्रूरता की सारी हदें पार कर देने वाली एक घटना समाने आई है. यहां पर रहने वाले एक पालतू कुत्ते को सनकी युवक ने गोली मार दी. उस बेजुबान का कसूर सिर्फ इतना था कि आते जाते वक्त वह आरोपी को देखकर अक्सर भौंका करता था. लेकिन बेरहम आरोपी को बेजुबान पर जरा सा भी तरस नहीं आई और घर से पिस्टल लाकर उसपर फायरिंग कर दी. गोली कुत्ते की गर्दन लगी थी जिसकी वजह से वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की सूचना डायल 100 पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस टीम के साथ एसडीओपी पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए.

भौंकने से गुस्साए युवक ने ली बेजुबान की जान: घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव की है. पिपरी निवासी अरुण प्रसाद द्विवेदी के पालतू कुत्ते को गांव में ही रहने वाले प्रिंस मिश्रा नाम के एक युवक ने मंगलवार की शाम तकरीबन 6 बजे गोली मार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. कुत्ते के मालिक ने बताया कि ''आरोपी प्रिंस मिश्रा अपराधी प्रवत्ति का है. पिछले लम्बे समय से वह अवैध कार्यों में लिप्त है. कई बार चोरी की नियत से उसने उनके फर्म में घुसने की कोशिश भी की है. प्रिंस मिश्रा जब भी घर के पास से गुजरता था उसी दौरान उनका कुत्ता उसे देखकर भौंकने लगता था.''

व्हाट्सएप पर दी थी कुत्ते को मारने की धमकी: आरोपी प्रिंस मिश्रा कई बार पीड़ित परिवार को व्हाट्सएप पर मैसेज करके उनके पालतु कुत्ते को जान से मारने की धमकी दे चुका था. मंगलवार की शाम को वह फिर घर के पास से गुजरा था. इस दौराण प्रिंस को देखकर कुत्ते ने फिर से भौंकना शुरु कर दिया. कुत्ते के भौंकने से गुस्साया युवक अपने घर गया और वहां से पिस्टल निकाल कर लाया. इतने में देखते ही देखते उसने सरेआम गांव वालों की उस्पथित में कुत्ते पर पिस्टल से फायरिंग कर दी. गोली कुत्ते के गर्दन पर लगी और वह वहीं पर गिर पड़ा.

उपचार के दौरान हुई मौत: घटना के बाद डरे सहमे पीड़ित परिवार ने डायल 100 को फोन किया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ एसडीओपी नवीन तिवारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस देखा कि गोली लगने से घायल हुआ कुत्ता बुरी तरह जख्मी था और उसकी सांसे अटक अटक कर चल रही थीं. पुलिस ने तत्काल पशु चिकित्सक को सूचना देकर मौके पर बुलाया और कुछ समय के बाद उसका उपचार शुरु किया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

फर्म में घुसने की कोशिश कर चुका है आरोपी: पीड़ित अरुण प्रसाद मिश्र का कहना है कि ''आरोपी प्रिंस मिश्रा अपराधिक किस्म का है. पूर्व में उसने कई बार उनके फर्म के अंदर चोरी की नियत से घुसने का प्रयास भी किया था. लेकिन जब भी वह फर्म के अंदर घुसने का प्रयास करता कुत्ता उसकी आहट पाकर भौंकने लगता था. पालतु कुत्ते ने उसे अच्छी तरह से पहचान लिया था और शायद इसीलिए आरोपी जब भी कुत्ते के पास से गुजरता था तो वह उसे देख कर भौंकने लगता था. कुत्ता उसके रास्ते का रोड़ा बन रहा था जिसके चलते उसने बेजुबान कुत्ते पर पिस्टल से फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया.''

वरदात के बाद आरोपी फरार: घटना स्थल पर पहुंचे एसडीओपी नवीन तिवारी ने बताया कि ''आरोपी वरदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है. जल्द तलाश कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपी से पूछताछ के बाद जो भी तथ्य निकल कर सामने उसके अधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

Last Updated : Jun 14, 2023, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.