नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में बताया कि लद्दाख को जल्द ही एक शानदार ओपन सिंथेटिक ट्रैक और एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल स्टेडियम (Synthetic Track and Astro Turf Football Stadium) मिलने वाला है. उन्होंने बताया कि यह स्टेडियम 10000 फुट से अधिक की ऊंचाई पर बन रहा है और इसका निर्माण जल्द पूरा होने वाला है.
उन्होंने बताया कि लद्दाख का यह सबसे बड़ा ओपन स्टेडियम (This is the largest open stadium) होगा, जहां 30,000 दर्शक एक साथ बैठ सकेंगे. लद्दाख के इस आधुनिक फुटबॉल स्टेडियम में आठ लेन वाला एक सिंथेटिक ट्रैक भी होगा. इसके अलावा यहां एक हजार बिस्तर वाले एक हॉस्टल की सुविधा भी होगी. प्रधानमंत्री ने बताया कि इस स्टेडियम को फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था फीफा ने भी प्रमाणित किया है.
उन्होंने कहा कि जब भी खेल का ऐसा कोई बड़ा आधारभूत ढांचा तैयार होता है तो यह देश के युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर लेकर आता है. मोदी ने कहा कि जहां ये व्यवस्था होती है, वहां देश-भर के लोगों का आना-जाना होता है, पर्यटन को बढ़ावा मिलता है तथा रोजगार के अनेक अवसर पैदा होते हैं. इस स्टेडियम का भी लाभ लद्दाख के हमारे अनेक युवाओं को होगा.
यह भी पढ़ें- 'मन की बात' में पीएम मोदी ने बापू को किया याद, चुनावी राज्यों का भी किया जिक्र
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि वह युवाओं से एक प्रश्न करना चाहते है कि वे (युवा) एक बार में कितने पुश-अप कर सकते हैं. धानमंत्री ने मणिपुर में 24 साल के थौनाओजम निरंजॉय सिंह के एक मिनट में 109 पुश-अप के रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए लोगों से शरीरिक फिटनेस को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की.
(टीआई-भाषा)