ETV Bharat / bharat

भारत-नेपाल के बीच रिस्तों में हिमालय जितनी ऊंचाई, PM मोदी के कथन पर प्रचंड ने कहा- ये हमारे लिए गर्व का क्षण - पीएम मोदी ने कहा रिश्तों को हिमालय की ऊंचाई

एमपी पहुंचे नेपाल के पीएम प्रचंड ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि दोनों देशों के बीच रिश्तों को हिमालय जितनी ऊंचाई देने के लिए काम करते रहेंगे, यह हमारे लिए खुशी और गर्व का पल है. प्रचंड ने कहा कि भगवान महाकाल के दर्शन कर सपना साकार हुआ.

CM Shivraj and PM Prachanda of Nepal
नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 10:57 PM IST

नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड

इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल इंदौर यात्रा पर हैं उन्होंने शुक्रवार को भारत और नेपाल के बीच अपनी यात्रा को नए संबंधों की शुरुआत बताते हुए दोनों देशों के बीच परस्पर संबंधों की शुरूआत को हिमालय की ऊंचाई तक ले जाने के संकेत दिए हैं. शुक्रवार को इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए भोज के अवसर पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने मध्य पदेश की ओर से किए गए उनके स्वागत के प्रति आभार भी जताया.

रिश्तों को हिमालय की ऊंचाई: नेपाल के पीएम प्रचंड ने रात्रि भोज के अवसर पर कहा कि भारत और नेपाल के बीच संबंधों में नए इतिहास की शुरूआत हुई है. भारत-नेपाल के बीच संबंधों में नए आयाम जुड़े हैं. प्रचंड ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल की मुलाकात के दौरान कहना है कि हम अपने रिश्तों को हिमालय जितनी ऊंचाई देने के लिए काम करते रहेंगे और इसी भावना से हम सभी मुद्दों का चाहे बाउंड्री का हो या जल संसाधन या कोई और विषय, सभी का समाधान करेंगे. यह हमारे लिए खुशी और गर्व का विषय है.

CM Shivraj and PM Prachanda of Nepal
सीएम शिवराज के साथ नेपाल के पीएम प्रचंड का डिनर

प्रचंड का सपना: नेपाल के पीएम ने कहा कि मेरा प्रधानमंत्री के रूप में भारत भ्रमण चौथी बार हो रहा है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के बीच जो सहमति हुई है, यह दूर तक जाने वाली सहमति है. कनेक्टीविटी, वॉटर रिसोर्स, ऊर्जा के क्षेत्र में जो सहमति बनी है उसके दूरगामी परिणाम मिलेंगे. मैं नेपाल जाकर नेपाली जनता को बताऊंगा कि भारत-नेपाल के बीच संबंधों में नए इतिहास की शुरूआत हुई है. भारत नेपाल के संबंधों में नए आयाम जुड़े हैं. इसको मजबूत करना हम सबका कर्तव्य है. प्रचंड ने कहा कि मध्यप्रदेश में जो गर्मजोशी से स्वागत हुआ है वह अविस्मरणीय है. भगवान महाकाल के दर्शन कर मेरा सपना साकार हुआ है.

एक जैसा परंपरा: इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि श्री प्रचंड को हमारे बीच पाकर हम अभिभूत हैं. उनका स्वागत कर हम गौरवांवित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति, सभ्यता और परम्पराएं लगभग एक जैसी हैं. ऐसा लग रहा है कि अपनों के बीच अपने ही आये हैं. कार्यक्रम का संचालक सांसद शंकर लालवानी ने किया.

नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड

इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल इंदौर यात्रा पर हैं उन्होंने शुक्रवार को भारत और नेपाल के बीच अपनी यात्रा को नए संबंधों की शुरुआत बताते हुए दोनों देशों के बीच परस्पर संबंधों की शुरूआत को हिमालय की ऊंचाई तक ले जाने के संकेत दिए हैं. शुक्रवार को इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए भोज के अवसर पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने मध्य पदेश की ओर से किए गए उनके स्वागत के प्रति आभार भी जताया.

रिश्तों को हिमालय की ऊंचाई: नेपाल के पीएम प्रचंड ने रात्रि भोज के अवसर पर कहा कि भारत और नेपाल के बीच संबंधों में नए इतिहास की शुरूआत हुई है. भारत-नेपाल के बीच संबंधों में नए आयाम जुड़े हैं. प्रचंड ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल की मुलाकात के दौरान कहना है कि हम अपने रिश्तों को हिमालय जितनी ऊंचाई देने के लिए काम करते रहेंगे और इसी भावना से हम सभी मुद्दों का चाहे बाउंड्री का हो या जल संसाधन या कोई और विषय, सभी का समाधान करेंगे. यह हमारे लिए खुशी और गर्व का विषय है.

CM Shivraj and PM Prachanda of Nepal
सीएम शिवराज के साथ नेपाल के पीएम प्रचंड का डिनर

प्रचंड का सपना: नेपाल के पीएम ने कहा कि मेरा प्रधानमंत्री के रूप में भारत भ्रमण चौथी बार हो रहा है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के बीच जो सहमति हुई है, यह दूर तक जाने वाली सहमति है. कनेक्टीविटी, वॉटर रिसोर्स, ऊर्जा के क्षेत्र में जो सहमति बनी है उसके दूरगामी परिणाम मिलेंगे. मैं नेपाल जाकर नेपाली जनता को बताऊंगा कि भारत-नेपाल के बीच संबंधों में नए इतिहास की शुरूआत हुई है. भारत नेपाल के संबंधों में नए आयाम जुड़े हैं. इसको मजबूत करना हम सबका कर्तव्य है. प्रचंड ने कहा कि मध्यप्रदेश में जो गर्मजोशी से स्वागत हुआ है वह अविस्मरणीय है. भगवान महाकाल के दर्शन कर मेरा सपना साकार हुआ है.

एक जैसा परंपरा: इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि श्री प्रचंड को हमारे बीच पाकर हम अभिभूत हैं. उनका स्वागत कर हम गौरवांवित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति, सभ्यता और परम्पराएं लगभग एक जैसी हैं. ऐसा लग रहा है कि अपनों के बीच अपने ही आये हैं. कार्यक्रम का संचालक सांसद शंकर लालवानी ने किया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.