ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश में सड़क निर्माण में लगी मशीनों व वाहन को नक्सलियों ने फूंका, दिया ये संदेश - बालाघाट में नक्सली अटैक

मध्य प्रदेश बालाघाट में एक बार फिर नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को फूंक(Naxalites burnt vehicles in balaghat) डाला. पेड़ों पर पर्चे लटकाकर धमकी दी है. चार दिनों में इलाके में नक्सलियों की ये दूसरी वारदात है.

Balaghat case etv bharat
बालाघाट मामला ईटीवी भारत
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 8:06 PM IST

बालाघाट : मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat of Madhya Pradesh) में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी एक मिक्सर मशीन (Naxalites burnt vehicles in balagaht ) और दो ट्रेक्टरों को आग के हवाले कर दिया है.

जिले में 4 दिनों में नक्सलियो ने दो बड़ी वारदातें की हैं. 3 दिसंबर को लांजी थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगे रोड रोलर को आग के हवाले कर दिया था. साथ ही बैनर पोस्टर लगाकर धमकी भरा संदेश दिया था. सोमवार शाम को एक बार फिर सड़क निर्माण में लगी एक मिक्सर मशीन सहित दो ट्रैक्टरों को जला दिया.

बालाघाट में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को फूंका

सड़क निर्माण में बाधा

हट्टा थाना क्षेत्र के किन्ही पुलिस चौकी क्षेत्र (police outpost of ​​Hatta police station ) में बोदलझोला से बटकरी मार्ग पर 15 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था. निर्माण कार्य में लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. अलग-अलग इलाकों में आगजनी की वारदातें करके नक्सली दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

बैनर पोस्टर से धमकी

आगजनी करने के बाद नक्सलियों ने पेड़ों पर बैनर पोस्टर भी लटकाए. इनमें आने वाले 10 दिसंबर को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है. साथ ही बंद को सफल बनाने की अपील की गई है. पर्चों में नेताओं के विरुद्ध भी टिप्पणियां की गई हैं. अपने हिंसात्मक प्रदर्शन को नक्सली जन युद्ध बताकर इससे जुड़ने की आमजन से अपील कर रहे हैं.

चार दिन में दूसरी वारदात

बोदालझोला से बटकरी मार्ग पर लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से 15 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण हो रहा था. पहाड़ी पर सीमेंट कांक्रीट से सड़क निर्माण हो रहा था. इस काम में लगे वाहनों में नक्सलियों ने आग लगाई है.

बालाघाट : मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat of Madhya Pradesh) में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी एक मिक्सर मशीन (Naxalites burnt vehicles in balagaht ) और दो ट्रेक्टरों को आग के हवाले कर दिया है.

जिले में 4 दिनों में नक्सलियो ने दो बड़ी वारदातें की हैं. 3 दिसंबर को लांजी थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगे रोड रोलर को आग के हवाले कर दिया था. साथ ही बैनर पोस्टर लगाकर धमकी भरा संदेश दिया था. सोमवार शाम को एक बार फिर सड़क निर्माण में लगी एक मिक्सर मशीन सहित दो ट्रैक्टरों को जला दिया.

बालाघाट में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को फूंका

सड़क निर्माण में बाधा

हट्टा थाना क्षेत्र के किन्ही पुलिस चौकी क्षेत्र (police outpost of ​​Hatta police station ) में बोदलझोला से बटकरी मार्ग पर 15 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था. निर्माण कार्य में लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. अलग-अलग इलाकों में आगजनी की वारदातें करके नक्सली दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

बैनर पोस्टर से धमकी

आगजनी करने के बाद नक्सलियों ने पेड़ों पर बैनर पोस्टर भी लटकाए. इनमें आने वाले 10 दिसंबर को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है. साथ ही बंद को सफल बनाने की अपील की गई है. पर्चों में नेताओं के विरुद्ध भी टिप्पणियां की गई हैं. अपने हिंसात्मक प्रदर्शन को नक्सली जन युद्ध बताकर इससे जुड़ने की आमजन से अपील कर रहे हैं.

चार दिन में दूसरी वारदात

बोदालझोला से बटकरी मार्ग पर लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से 15 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण हो रहा था. पहाड़ी पर सीमेंट कांक्रीट से सड़क निर्माण हो रहा था. इस काम में लगे वाहनों में नक्सलियों ने आग लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.