उज्जैन। सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले थे. उसी दौरान कुछ वर्ग विशेष के लोगों ने श्रद्धालुओं पर थूक दिया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने आरोपियों का घर पर बुलडोजर चला दिया. बता दें कि इस घटना को लेकर भाजपा पार्षद ने कार्यकर्ताओं और बजरंग दल के साथ थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की थी. इस मामले में पुलिस ने भी तत्काल एक्शन लेते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
-
Ujjain Mahakal Sawari Spitting Case: उज्जैन में महाकाल की सवारी पर थूकने वाले धर्म विशेष के आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर। देखें कैसे ढहाया घर।#Ujjain pic.twitter.com/m27jdGvzI5
— ETVBharat MP (@ETVBharatMP) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ujjain Mahakal Sawari Spitting Case: उज्जैन में महाकाल की सवारी पर थूकने वाले धर्म विशेष के आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर। देखें कैसे ढहाया घर।#Ujjain pic.twitter.com/m27jdGvzI5
— ETVBharat MP (@ETVBharatMP) July 19, 2023Ujjain Mahakal Sawari Spitting Case: उज्जैन में महाकाल की सवारी पर थूकने वाले धर्म विशेष के आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर। देखें कैसे ढहाया घर।#Ujjain pic.twitter.com/m27jdGvzI5
— ETVBharat MP (@ETVBharatMP) July 19, 2023
डीजे लेकर घर ढहाने पहुंचा अमला: आज बुधवार को निगम और पुलिस का अमला ढोल और DJ लेकर आरोपियों का घर ध्वस्त करने पहुंचा. कार्रवाई होने तक शहर के टंकी चौक इलाके की दुकानों को खुलने नहीं दिया गया. टीम ने सबसे पहले आरोपी अदनान मंसूरी के घर को खाली करवाया और उसके मकान पर बुलडोजर चलवा दिया. कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा. एडिशनल SP आकाश भूरिया ने बताया कि धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाले के मकान को ढहाया गया है. ताकि सबको मैसेज जाए कि हिंसा भड़काने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
डीजे से हुई मुनादी: दरअसल विशेष समुदाय के युवकों द्वारा जो वीडियो वायरल हुआ था उसके बाद लगातार मांग की जा रही थी कि आरोपियों के मकान तोड़ने की कार्रवाई की जाए. वही, विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी शिवराज सिंह चौहान से मांग की थी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. इसी को लेकर आज नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम गोपाल मंदिर क्षेत्र पहुंची यहां पहले डीजे के साथ मुनादी की गई फिर ढोल बजाए गए और मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई. वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि उज्जैन में धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाले सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले और दंगे ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह है मामला: उज्जैन सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले थे. उसी जगह भगवान महाकाल की सवारी ढाबारोड से गुजर रही थी. वहीं, आगे मुस्लिम इलाका था, जहां से सवारी गोपाल मंदिर की है घूम जाती है. लोहे की टंकी के पास कुछ विशेष समुदाय के युवकों ने अपनी छत से श्रद्धालुओं पर थूक दिया था. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. घटना की जानकारी लगते ही उज्जैन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खाराकुआ थाने का घेराव कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी. वही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वीडियो के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है.