ETV Bharat / bharat

Al Jauhar Trust Raid: आजम खान-अल जौहर ट्रस्ट से जुड़े लोगों के ठिकानों पर IT का छापा, MP में सपा के पूर्व सासंद मुनव्वर सलीम के घर रेड - आजम खाने के करीबी रहे मुनव्वर सलीम

विदिशा में पूर्व राज्य राज्यसभा सदस्य व समाजवादी पार्टी के नेता मुनव्वर सलीम के घर पर यूपी पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने बुधवार सुबह छापा मारा. बताया जाता है कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से जुड़े मामले को लेकर ये दबिश दी गई है. यूपी के समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है. यह कार्रवाई आजम खान के अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हो रही है.

Al Jauhar Trust Raid
समाजवादी पार्टी के नेता मुनव्वर सलीम के घर पर आईटी रेड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 12:18 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 1:04 PM IST

समाजवादी पार्टी के नेता मुनव्वर सलीम के घर पर आईटी रेड

विदिशा। विदिशा में पूर्व राज्य राज्यसभा सदस्य व समाजवादी पार्टी के नेता मुनव्वर सलीम के घर पर यूपी पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने बुधवार सुबह छापा मारा. बताया जाता है कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से जुड़े मामले को लेकर ये दबिश दी गई है. यूपी के समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान के ठिकानों पर भी इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई जारी है. यह कार्रवाई आजम खान के अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हो रही है.

यूपी में कई ठिकानों पर दबिश : इनकम टैक्स की टीमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के यूपी के रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर,गाजियाबाद, सहारनपुर में भी छापेमारी कर रही हैं. इसी क्रम में मध्यप्रदेश के विदिशा में पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी के नेता मुनव्वर सलीम के घर पर बुधवार तड़के यूपी पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम पहुंची. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही. टीम ने पहुंचते ही घर से किसी को भी निकलने से मना कर दिया. इसके साथ ही किसी को भी घर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया. इनकम टैक्स की टीम ने पूरे घर में सर्चिंग की है. फिलहाल मामले की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई. न ही टीम ने किसी प्रकार का बयान दिया है.

आजम खाने के करीबी रहे : विदिशा के बड़ा बाजार क्षेत्र में रहने वाले व यूपी से समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा सदस्य रहे स्वर्गीय चौधरी मुनव्वर सलीम के निवास पर बुधवार सुबह 5 बजे के लगभग पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच-पड़ताल शुरू की. इस मौके पर बड़ी संख्या में यूपी पुलिस के साथ ही एमपी पुलिस पुलिस जवान भी वहां सशस्त्र रूप से तैनात रहे. मीडिया को फोटो-वीडियो करने से भी रोका गया है. बता दें कि पूर्व राज्यसभा सांसद स्व.चौधरी मुनब्बर सलीम आजम खान के नजदीकी माने जाते थे.

Al Jauhar Trust Raid
पूर्व सपा मुनव्वर सलीम के घर के बाहर पुलिसकर्मी

यूपी से आईं टीमें: यूपी पुलिस के हथियारबंद जवान हैं. IT के 6 अधिकारी टीम में हैं. टीम में भोपाल और इंदौर के आयकर विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं. आईटी की इस कार्रवाई की आधिकारिक जानकारी विदिशा के CSP राजेश तिवारी ने दी है. बताया जाता है कि आजम खान से जुडे अल जौहर ट्रस्ट (Jauhar Trust Case) से जुड़े ठिकानों पर IT की कार्रवाई चल रही है. यूपी समेत एमपी में फैले ठिकानों और इससे जुड़े हाई प्रोफाइल लोगों के यहां जांच पड़ताल की जा रही है. 6 घंटे से ज्यादा का समय गुजर चुका है और अब भी अधिकारी मौके पर पूछताछ कर रहे हैं. जिस मकान पर कार्रवाई चल रही है, वह मुनव्वर सलीम के बेटे और भाई का है.

अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट खातों की जांच: सूत्रों के अनुसार यूपी में इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान सपा नेता आजम खान अपने रामपुर स्थित घर पर थे. बताया जाता है कि आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट खातों की जांच इनकम टैक्स की टीमें कर रही हैं. सपा नेता आजम खान और परिवार छापे के दौरान घर के अंदर हैं. केंद्रीय सुरक्षा बलों ने आजम खान के घर को चारों तरफ से घेर रखा है. यहां से किसी को भी अंदर आने या बाहर जाने से रोक दिया गया है. बता दें कि आजम खान यूपी में सपा के बड़े नेता हैं. वह 10 बार रामपुर से विधायक चुने जा चुके हैं. साथ ही दो बार सांसद भी रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

विदिशा से चुनाव लड़ चुके मुनव्वर सलीम: यूपी के पूर्व सांसद विदिशा निवासी चौधरी मुनव्वर सलीम पूर्व मंत्री आजम खान के बहुत करीबी थे. चार भाई, चार बहनें में चौधरी मुनव्वर सलीम भाइयों में सबसे बड़े थे. वह चौधरी मकसूद अली के पुत्र थे. समाजवादी पार्टी को विदिशा में खड़ा करने में उनका बड़ा योगदान था. विदिशा से वह दो बार लोकसभा का चुनाव भी लड़े. वह पहले सुषमा स्वराज के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं विदिशा की सिरोंज तहसील से पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के खिलाफ भी वह चुनाव लड़े, जहां उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. मुनव्वर सलीम ने 66 साल क उम्र में अंतिम सांस ली थी.

समाजवादी पार्टी के नेता मुनव्वर सलीम के घर पर आईटी रेड

विदिशा। विदिशा में पूर्व राज्य राज्यसभा सदस्य व समाजवादी पार्टी के नेता मुनव्वर सलीम के घर पर यूपी पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने बुधवार सुबह छापा मारा. बताया जाता है कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से जुड़े मामले को लेकर ये दबिश दी गई है. यूपी के समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान के ठिकानों पर भी इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई जारी है. यह कार्रवाई आजम खान के अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हो रही है.

यूपी में कई ठिकानों पर दबिश : इनकम टैक्स की टीमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के यूपी के रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर,गाजियाबाद, सहारनपुर में भी छापेमारी कर रही हैं. इसी क्रम में मध्यप्रदेश के विदिशा में पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी के नेता मुनव्वर सलीम के घर पर बुधवार तड़के यूपी पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम पहुंची. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही. टीम ने पहुंचते ही घर से किसी को भी निकलने से मना कर दिया. इसके साथ ही किसी को भी घर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया. इनकम टैक्स की टीम ने पूरे घर में सर्चिंग की है. फिलहाल मामले की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई. न ही टीम ने किसी प्रकार का बयान दिया है.

आजम खाने के करीबी रहे : विदिशा के बड़ा बाजार क्षेत्र में रहने वाले व यूपी से समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा सदस्य रहे स्वर्गीय चौधरी मुनव्वर सलीम के निवास पर बुधवार सुबह 5 बजे के लगभग पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच-पड़ताल शुरू की. इस मौके पर बड़ी संख्या में यूपी पुलिस के साथ ही एमपी पुलिस पुलिस जवान भी वहां सशस्त्र रूप से तैनात रहे. मीडिया को फोटो-वीडियो करने से भी रोका गया है. बता दें कि पूर्व राज्यसभा सांसद स्व.चौधरी मुनब्बर सलीम आजम खान के नजदीकी माने जाते थे.

Al Jauhar Trust Raid
पूर्व सपा मुनव्वर सलीम के घर के बाहर पुलिसकर्मी

यूपी से आईं टीमें: यूपी पुलिस के हथियारबंद जवान हैं. IT के 6 अधिकारी टीम में हैं. टीम में भोपाल और इंदौर के आयकर विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं. आईटी की इस कार्रवाई की आधिकारिक जानकारी विदिशा के CSP राजेश तिवारी ने दी है. बताया जाता है कि आजम खान से जुडे अल जौहर ट्रस्ट (Jauhar Trust Case) से जुड़े ठिकानों पर IT की कार्रवाई चल रही है. यूपी समेत एमपी में फैले ठिकानों और इससे जुड़े हाई प्रोफाइल लोगों के यहां जांच पड़ताल की जा रही है. 6 घंटे से ज्यादा का समय गुजर चुका है और अब भी अधिकारी मौके पर पूछताछ कर रहे हैं. जिस मकान पर कार्रवाई चल रही है, वह मुनव्वर सलीम के बेटे और भाई का है.

अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट खातों की जांच: सूत्रों के अनुसार यूपी में इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान सपा नेता आजम खान अपने रामपुर स्थित घर पर थे. बताया जाता है कि आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट खातों की जांच इनकम टैक्स की टीमें कर रही हैं. सपा नेता आजम खान और परिवार छापे के दौरान घर के अंदर हैं. केंद्रीय सुरक्षा बलों ने आजम खान के घर को चारों तरफ से घेर रखा है. यहां से किसी को भी अंदर आने या बाहर जाने से रोक दिया गया है. बता दें कि आजम खान यूपी में सपा के बड़े नेता हैं. वह 10 बार रामपुर से विधायक चुने जा चुके हैं. साथ ही दो बार सांसद भी रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

विदिशा से चुनाव लड़ चुके मुनव्वर सलीम: यूपी के पूर्व सांसद विदिशा निवासी चौधरी मुनव्वर सलीम पूर्व मंत्री आजम खान के बहुत करीबी थे. चार भाई, चार बहनें में चौधरी मुनव्वर सलीम भाइयों में सबसे बड़े थे. वह चौधरी मकसूद अली के पुत्र थे. समाजवादी पार्टी को विदिशा में खड़ा करने में उनका बड़ा योगदान था. विदिशा से वह दो बार लोकसभा का चुनाव भी लड़े. वह पहले सुषमा स्वराज के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं विदिशा की सिरोंज तहसील से पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के खिलाफ भी वह चुनाव लड़े, जहां उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. मुनव्वर सलीम ने 66 साल क उम्र में अंतिम सांस ली थी.

Last Updated : Sep 13, 2023, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.