छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन के पास तेलंगाना एक्सप्रेस की पेंट्री कार में अचानक आग लग गई. जैसे ही यात्रियों ने देखा तो उन्होंने तुरंत ट्रेन के लोको पायलट इसकी जानकारी दी. ट्रेन में रखे अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि तेलंगाना एक्सप्रेस नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही थी. समय रहते यात्रियों ने ट्रेन में लगी आग को देख लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. ये ट्रेन 18 अगस्त की शाम 4 बजे नई दिल्ली से हैदराबाद के लिए चली.
ट्रेन रोककर पैंसेजर नीचे उतरे : तेलंगाना एक्सप्रेस में 19 अगस्त की सुबह 5.37 बजे पांढुरना पहुंचने से 1 किलोमीटर पैंट्री कार से धुआं उठता दिखाई दिया. ट्रेन नागपुर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान पांढुरना रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर बाद गायत्री फाटक के पास यात्रियों ने पेंट्री कार से आग की लपटे उठती देखी तो लोको पायलट को सूचना दी. ट्रेन रुकते ही पैसेंजर नीचे उतर गए. रेलवे ने आग पर आधा घंटे में आग पर काबू पाया. इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
धुआं देखकर घबराए यात्री : जैसे ही ट्रेन में धुआं उठा तो यात्री घबरा गए. चीख-पुकार मच गई. कुछ यात्रियों ने ट्रेन के सुरक्षा बलों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद तुरंत ट्रेन को रोक लिया गया. यात्री घबराकर ट्रेन से नीचे उतरे. देखा तो पेंट्री कार से धुआं उठ रहा था. ट्रेन में लगे अग्निशमन यंत्र की मदद से आग को शांत किया गया. इस प्रकार यात्रियों की सतर्कता एक बड़ा हादसा टल गया. इस बारे में रेलवे अफसरों का कहना है कि इसकी जांच की जाएगी कि आग कैसे लगी. इसके लिए कौन जिम्मेदार है. (Telangana Express Fire)