ETV Bharat / bharat

MP News: BJP का कमलनाथ पर गंभीर आरोप 'न्यूक्लियर डील से जुड़ी गोपनीय जानकारी अमेरिका को दी' - बीजेपी के निशाने पर कमलनाथ

मध्यप्रदेश में बीजेपी व कांग्रेस एक-दूसरे को घेरने के लिए नए-नए मुद्दे तलाश रहे हैं. अब बीजेपी ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को निशाने पर लिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी ने आरोप लगाया कि कमलनाथ ने न्यूक्लियर डील से जुड़ी गोपनीय जानकारियां अमेरिका को दी थीं. वीडी शर्मा के साथ ही अन्य बीजेपी नेताओं ने भी इस मुद्दे को उठाया है. (WikiLeaks report bjp target Kamal Nath)

serious allegation on Kamal Nath
BJP का कमलनाथ पर गंभीर आरोप - गोपनीय जानकारी अमेरिका को दी
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 4:49 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 5:46 PM IST

BJP का कमलनाथ पर गंभीर आरोप - गोपनीय जानकारी अमेरिका को दी

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब केवल 4 माह बचे हैं. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. विकिलीक्स की एक रिपोर्ट को लेकर सियासी हंगामा खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया में भी बीजेपी नेताओं की तरफ से ये गंभीर आरोप शेयर किए जा रहे हैं. इसके मुताबिक विकिलीक्स रिपोर्ट की गोपनीय बातें कमलनाथ ने अमेरिका को शेयर की थीं. ये मामला 1976 का बताया जा रहा है. बीजेपी इस मुद्दे पर आक्रामक हो गई है. वहीं, इस मामले में कांग्रेस ने भी बीजेपी को कड़ा जवाब दिया है. (WikiLeaks report bjp target Kamal Nath)

serious allegation on Kamal Nath
विकिलीक्स की रिपोर्ट को लेकर बीजेपी कमलनाथ पर हमलावर

वीडी शर्मा ने की प्रेस कांफ्रेंस : बीजेपी नेताओं का कहना है कि कमलनाथ ने 1976 में न्यूक्लियर डील से जुड़ी गोपनीय जानकारियां अमेरिका को दी थीं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाए. वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने देश के साथ धोखा किया है. विकिलीक्स पर कमलनाथ जवाब दें. विकिलीक्स की रिपोर्ट वायरल होने पर वीडी शर्मा ने ने कहा "कमलनाथ ने साल 1976 में अमेरिका को भारत के न्यूक्लियर परिक्षण की अहम जानकारियां दी थीं." वहीं, भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी और नरेंद्र सलूजा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इन गंभीर आरोपों को शेयर किया है.

serious allegation on Kamal Nath
न्यूक्लियर डील से जुड़ी गोपनीय जानकारी अमेरिका को दी

ये भी खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी हुई हमलावर : इस कथित रिपोर्ट पर बीजेपी ने कमलनाथ से कई सवाल पूछे हैं और जवाब भी मांगा है. बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्वीट में लिखा "बेहद चौंकाने वाला खुलासा पहले 84 के दंगों में शामिल और अब देश के साथ धोखा कांग्रेस नेताओं को यही चरित्र है. कमलनाथ भारत को पूर्व में महान नहीं बल्कि बदनाम बता चुके हैं. उनके बारे में जो सामने तथ्य आए हैं, उसके बाद कांग्रेस नेतृत्व को तत्काल एमपीसीसी के अध्यक्ष पद से हटा देना चाहिए." वहीं बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने लिखा "नाथ जी दंगा भी और धोखा भी, उत्तर तो देना पड़ेगा. देश के साथ 76 में किए इस छल का." वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने हमला बोलते हुए कहा "कमलनाथ का दामन बहुत सारे धोखों से भरा है."

कांग्रेस ने किया पलटवार : इधर, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का काम ही दुष्प्रचार करना है. चुनाव हारने का बीजेपी को डर सता रहा है. यह दुष्प्रचार के अलावा कुछ भी नहीं है. विकिलीक्स का मामला आज उठा रही है, क्योंकि चुनाव आ गए हैं. 2018 में भी चुनाव हारने के बाद भी बीजेपी ने यही विकिलीक्स का मामला उठाया था. न तब कोई मामला था और न ही आज कोई मामला है. दो दशक से प्रदेश में और एक दशक से केन्द्र में बीजेपी की सरकार है. न कभी बीजेपी ने तब कुछ किया और न ही अब कुछ करना है. कभी इस मामले में कोई समन नहीं दिया गया.

BJP का कमलनाथ पर गंभीर आरोप - गोपनीय जानकारी अमेरिका को दी

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब केवल 4 माह बचे हैं. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. विकिलीक्स की एक रिपोर्ट को लेकर सियासी हंगामा खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया में भी बीजेपी नेताओं की तरफ से ये गंभीर आरोप शेयर किए जा रहे हैं. इसके मुताबिक विकिलीक्स रिपोर्ट की गोपनीय बातें कमलनाथ ने अमेरिका को शेयर की थीं. ये मामला 1976 का बताया जा रहा है. बीजेपी इस मुद्दे पर आक्रामक हो गई है. वहीं, इस मामले में कांग्रेस ने भी बीजेपी को कड़ा जवाब दिया है. (WikiLeaks report bjp target Kamal Nath)

serious allegation on Kamal Nath
विकिलीक्स की रिपोर्ट को लेकर बीजेपी कमलनाथ पर हमलावर

वीडी शर्मा ने की प्रेस कांफ्रेंस : बीजेपी नेताओं का कहना है कि कमलनाथ ने 1976 में न्यूक्लियर डील से जुड़ी गोपनीय जानकारियां अमेरिका को दी थीं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाए. वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने देश के साथ धोखा किया है. विकिलीक्स पर कमलनाथ जवाब दें. विकिलीक्स की रिपोर्ट वायरल होने पर वीडी शर्मा ने ने कहा "कमलनाथ ने साल 1976 में अमेरिका को भारत के न्यूक्लियर परिक्षण की अहम जानकारियां दी थीं." वहीं, भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी और नरेंद्र सलूजा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इन गंभीर आरोपों को शेयर किया है.

serious allegation on Kamal Nath
न्यूक्लियर डील से जुड़ी गोपनीय जानकारी अमेरिका को दी

ये भी खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी हुई हमलावर : इस कथित रिपोर्ट पर बीजेपी ने कमलनाथ से कई सवाल पूछे हैं और जवाब भी मांगा है. बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्वीट में लिखा "बेहद चौंकाने वाला खुलासा पहले 84 के दंगों में शामिल और अब देश के साथ धोखा कांग्रेस नेताओं को यही चरित्र है. कमलनाथ भारत को पूर्व में महान नहीं बल्कि बदनाम बता चुके हैं. उनके बारे में जो सामने तथ्य आए हैं, उसके बाद कांग्रेस नेतृत्व को तत्काल एमपीसीसी के अध्यक्ष पद से हटा देना चाहिए." वहीं बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने लिखा "नाथ जी दंगा भी और धोखा भी, उत्तर तो देना पड़ेगा. देश के साथ 76 में किए इस छल का." वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने हमला बोलते हुए कहा "कमलनाथ का दामन बहुत सारे धोखों से भरा है."

कांग्रेस ने किया पलटवार : इधर, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का काम ही दुष्प्रचार करना है. चुनाव हारने का बीजेपी को डर सता रहा है. यह दुष्प्रचार के अलावा कुछ भी नहीं है. विकिलीक्स का मामला आज उठा रही है, क्योंकि चुनाव आ गए हैं. 2018 में भी चुनाव हारने के बाद भी बीजेपी ने यही विकिलीक्स का मामला उठाया था. न तब कोई मामला था और न ही आज कोई मामला है. दो दशक से प्रदेश में और एक दशक से केन्द्र में बीजेपी की सरकार है. न कभी बीजेपी ने तब कुछ किया और न ही अब कुछ करना है. कभी इस मामले में कोई समन नहीं दिया गया.

Last Updated : Jul 18, 2023, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.