उज्जैन। एमपी के उज्जैन के थाना कोतवाली और थाना चिमनगंज क्षेत्र में बीती रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक आसिफ नाम का व्यक्ति जलती हुई हालत में बीच सड़क पर आ पहुंचा. आसिफ को जलता हुआ देख लोगों ने उसपर पानी डाला और आग बुझाई, इसके बाद एक ऑटो वाले की मदद से पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घायल अवस्था में बीच सड़क पर बैठा आसिफ तड़पता, गिड़गिड़ाता और चिल्लाता दिखाई दे रहा है. मौत के पहले पीड़ित ने आरोप लगाया था कि 'मुझे पुलिसवालों ने आग लगा दी, लेकिन मैं नहीं पहचानता कि वो लोग कौन थे.'
पीड़ित ने दिए 2 तरह के बयान: पूरा घटनाक्रम उज्जैन के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम जोन क्रमांक-2 के पीछे सड़क किनारे बने सार्वजनिक शौचालय का है, जहां थाना चिमनगंज क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर निवासी आसिफ को सड़क पर जलता हुआ देखा गया. शनिवार रात लगभग 09:30 बजे शौचालय से जलता हुआ आसिफ बाहर निकला और बीच सड़क पर आकर मदद की गुहार लगाने लगा. पीड़ित बार-बार कह रहा था कि 'मुझे बचाओ, मुझे अस्पताल ले चलो.. पुलिसवालों ने आग लगा दी.. मेरा नाम आसिफ खान है, मैं पेंटर का काम करता हूं.. मेरे पिता इस दुनिया में नहीं हैं, मैं गांधीनगर थाना चिमनगंज क्षेत्र रहता हूं.. मुझे 2 व्यक्तियों ने बुलाया और आग लगा दी, एक काले कलर के सफारी सूट में था और मुंह पर कपड़ा बांधे था, मैंने एक का कपड़ा खींच लिया, लेकिन उसे पहचान नहीं पाया.."
READ MORE: |
मामला लोकायुक्त कार्रवाई से जुड़ा हुआ तो नहीं? पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में ये बात सामने आई है कि "उज्जैन का आसिफ पेंटर थाना चिमनगंज मंडी के लिए मुखबिर का काम करता था. गुरुवार को थाने में पदस्थ आरक्षक रवि पर 25000 रुपये की रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त द्वारा कार्रवाई की गई थी, हो सकता है मामला उससे भी जुड़ा हो." सूत्रों के अनुसार आरक्षक रवि को 25000 की राशि दिलवाने वाला आसिफ ही था, क्योंकि लोकायुक्त टीम को रवि के पास से घूस के 25 हजार रुपये नहीं मिले थे, सिर्फ हाथ और वर्दी पर कलर के आधार पर कार्रवाई हुई थी. बताया जा रहा है कि आसिफ पैसे लेकर भाग गया था, इसलिए मामले में उसे भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस द्वारा उसकी तलाश भी की जा रही थी, इसी दौरान आसिफ पर आगजनी का हमला हुआ. फिलहाल इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: मामले में पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई थी. बताया जा रहा है कि पीड़ित 90% जल चुका था, जिसका अस्पताल में उपचार किया जा रहा थी, इसी दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. एएसपी अभिषेक आनंद का कहना है कि "क्योंकि पीड़ित 2 तरह के बयान दे रहा था, इसलिए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी."