इंदौर। शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के पास विवादित पर्चे वितरित करने से तनाव पैदा हो गया. मामले की जानकारी लगते ही हिंदूवादी संगठनों ने आक्रोश व्यक्त किया. हिंदूवादी संगठन के लोग इसके बाद पुलिस थाने पहुंचे, एक महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है.
आरएसएस व बजरंग दल पर आरोप : शिकायतकर्ता महिला ने ये विवादास्पद पर्चा भी पुलिस को सौंपा है. पर्चे में आरएसएस और बजरंग दल से जुड़े लोगों को काफिर बताया गया है. साथ ही पर्चे में कई तरह के आरोप भी आरएसएस और बजरंग दल जैसे संगठनों पर लगाए गए हैं. इसमें कहा गया है कि हर साल 10 लाख मुस्लिम लड़कियों को काफिर बरगला कर उनकी इज्जत के साथ खेल रहे हैं. अमरावती में 800 से ज्यादा मुस्लिम लड़कियां गायब हो चुकी हैं. फेसबुक व इंस्टाग्राम के माध्यम से ये लोग मुस्लिम युवतियों को फंसा रहे हैं.
रावजी बाजार पुलिस थाने के प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर ने बुधवार को बताया कि 45 वर्षीय महिला की शिकायत पर करीब 10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि 20 मई की रात बांटे गए, इस पर्चे में संघ और बजरंग दल के लिए कथित रूप से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि ‘‘पर्चा बांटने वाले लोगों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है. हम सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से उनकी पहचान की कोशिश कर रहे हैं’’.
मुस्लिम युवतियों को सावधान रहने की सलाह : पर्चे में ऐसे काफिरों से मुस्लिम युवतियों को सावधान रहने की बात लिखी है. पर्चे में लिखा है 'तू भगवा लव ट्रैप में ना फंसना. थोड़े दिनों की झूठी खुशी, तोहफे और पैसों के लालच में आकर अपनी दुनिया खराब ना करना. अगर तुझसे कोई गलती हो तो वापस आजा तेरा भाई तेरी मदद के लिए तैयार है.अल्लाह तेरे ईमान, इज्जत और आबरू की हिफाजत करे.' पर्चे पर मिन जानीब आपका ईमान वाला भाई लिखा है. इसे विभिन्न क्षेत्रों में बांटा जा रहा है. इंदौर की रावजी बाजार पुलिस ने इस मामले में अज्ञात 8 से 10 लोगों के खिलाफ धारा 153 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.