ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की एक निजी यूनिवर्सिटी में मुख्य अतिथि बनकर आए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बयान से देश में एक नई बहस छिड़ गई है (Manoj Sinha controversial Statement on Gandhiji). मनोज सिन्हा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शिक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ''गांधीजी के पास कोई डिग्री नहीं थी. लोगों को भ्रम है कि गांधी के पास लॉ की डिग्री थी''. बता दें कि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गुरुवार को ग्वालियर आए थे और एक निजी यूनिवर्सिटी में उन्होंने यह बयान दिया है.
सवालों में बापू की डिग्री: बता दें कि गुरुवार को ग्वालियर की आईटीएम यूनिवर्सिटी में डॉ राम मनोहर लोहिया की स्मृति में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इस कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जब मंच पर संबोधित करने के लिए आए तो उन्होंने सबसे पहला सवाल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर किया, जिससे पूरे देश में खलबली मच गई है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि ''राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पास कोई डिग्री नहीं थी और इसका सबूत मेरे पास है. लोगों के अंदर भ्रांति है कि गांधीजी के पास लॉ डिग्री थी''.
-
जब से मोदी जी और स्मृति ईरानी जी की डिग्री पर सवाल शुरू हुए हैं तब से बड़ा लोचा है।
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ग्वालियर के एक कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कह रहे हैं कि महात्मा गांधी के पास कोई डिग्री नहीं थी।
हुज़ूर वे बाक़ायदा बैरिस्टर थे, डिग्रीधारी।इनके चक्कर में उन्हें क्यों… pic.twitter.com/fyMjHxbRhn
">जब से मोदी जी और स्मृति ईरानी जी की डिग्री पर सवाल शुरू हुए हैं तब से बड़ा लोचा है।
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) March 23, 2023
ग्वालियर के एक कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कह रहे हैं कि महात्मा गांधी के पास कोई डिग्री नहीं थी।
हुज़ूर वे बाक़ायदा बैरिस्टर थे, डिग्रीधारी।इनके चक्कर में उन्हें क्यों… pic.twitter.com/fyMjHxbRhnजब से मोदी जी और स्मृति ईरानी जी की डिग्री पर सवाल शुरू हुए हैं तब से बड़ा लोचा है।
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) March 23, 2023
ग्वालियर के एक कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कह रहे हैं कि महात्मा गांधी के पास कोई डिग्री नहीं थी।
हुज़ूर वे बाक़ायदा बैरिस्टर थे, डिग्रीधारी।इनके चक्कर में उन्हें क्यों… pic.twitter.com/fyMjHxbRhn
बयान से कांग्रेस बौखलाई: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बयान पर कांग्रेस ने भी सवाल खड़े किए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया प्रभारी ने ट्वीट कर लिखा है कि ''जब से पीएम मोदी और स्मृति इरानी की डिग्री पर सवाल शुरू हुए हैं तब से बड़ा लोचा है. ग्वालियर के एक कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कह रहे हैं कि महात्मा गांधी के पास कोई डिग्री नहीं थी, हुजूर बाकायदा बैरिस्टर थे, डिग्री धारी... इनके चक्कर में उन्हें क्यों निपटा रहे हैं''.