हरदा। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का तूफानी दौरा लगातार जारी है. एक के बाद एक सभाएं कर राहुल गांधी एक तरफ तो वोट की अपील कर रहे हैं तो दूसरी तरफ जातीय जनगणना को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी ने पहले एमपी के नीमच में चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके बाद वे हरदा जिला पहुंचे. यहां जनसभा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर हमलावर हुए.
देश में सिर्फ 1 ओबीसी, वह मोदी: हरदा में भी राहुल गांधी ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाते हुए कहा आपने सुना होगा पहले पीएम मोदी अपने हर भाषणों में खुद को ओबीसी बताते थे. लेकिन जब से मैंने जातीय जनगणना की बात शुरू की है, तब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि देश में कोई जाति नहीं हैं बल्कि गरीब हैं. राहुल गांधी ने कहा मगर नरेंद्र मोदी ओबीसी हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में एक ही ओबीसी बचा है और वह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
आदिवासी और वनवासी पर बोले राहुल: इसके बाद राहुल गांधी ने कहा हम आपको 'आदिवासी' कहते हैं, बीजेपी के लोग आपको 'वनवासी' कहते हैं. आदिवासी का मतलब- जो इस जमीन के असली और पहले मालिक हैं. जिनका इस देश के जल-जंगल-जमीन पर सबसे पहला हक है. वनवासी का मतलब- जो जंगल में रहते हैं, जिन्हें कोई अधिकार न मिले. लेकिन आप आदिवासी हैं और हमेशा आदिवासी ही रहेंगे. कांग्रेस ने शुरुआत से आदिवासियों को उनका हक देने का काम किया. क्योंकि कांग्रेस मानती है आदिवासी लोग हिंदुस्तान के पहले और असली मालिक हैं. वनवासी लोग वह हैं, जो वनों में रहते हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने सीधी पेशाब कांड का जिक्र किया और कहा यह है वनवासी शब्द को लेकर बीजेपी की सोच.
-
हम आपको 'आदिवासी' कहते हैं, बीजेपी के लोग आपको 'वनवासी' कहते हैं। आदिवासी का मतलब- जो इस जमीन के असली मालिक हैं। जिनका इस देश के जल-जंगल-जमीन पर सबसे पहला हक है।
— MP Congress (@INCMP) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वनवासी का मतलब- जो जंगल में रहते हैं, जिन्हें कोई अधिकार न मिले। लेकिन आप आदिवासी हैं और हमेशा आदिवासी रहेंगे।… pic.twitter.com/3DIUBf2OkJ
">हम आपको 'आदिवासी' कहते हैं, बीजेपी के लोग आपको 'वनवासी' कहते हैं। आदिवासी का मतलब- जो इस जमीन के असली मालिक हैं। जिनका इस देश के जल-जंगल-जमीन पर सबसे पहला हक है।
— MP Congress (@INCMP) November 13, 2023
वनवासी का मतलब- जो जंगल में रहते हैं, जिन्हें कोई अधिकार न मिले। लेकिन आप आदिवासी हैं और हमेशा आदिवासी रहेंगे।… pic.twitter.com/3DIUBf2OkJहम आपको 'आदिवासी' कहते हैं, बीजेपी के लोग आपको 'वनवासी' कहते हैं। आदिवासी का मतलब- जो इस जमीन के असली मालिक हैं। जिनका इस देश के जल-जंगल-जमीन पर सबसे पहला हक है।
— MP Congress (@INCMP) November 13, 2023
वनवासी का मतलब- जो जंगल में रहते हैं, जिन्हें कोई अधिकार न मिले। लेकिन आप आदिवासी हैं और हमेशा आदिवासी रहेंगे।… pic.twitter.com/3DIUBf2OkJ
नीमच में भी उठाया ओबीसी का मुद्दा: इससे पहले भी नीमच में राहुल गांधी ने ओबीसी का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश सरकार को शिवराज सिंह और 53 अफसर चलाते हैं. उन 53 अफसरों में 1 ही ओबीसी है. उसे भी ये लोग कोई काम नहीं देते. भाषणों में मोदी जी पिछड़ों की सरकार कहते हैं, ये कैसी पिछड़ों की सरकार है.
किसानों का कर्ज माफ करने की कही बात: राहुल गांधी हरदा जिले के सिराली गांव में सभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां कांग्रेस नेता ने चुनावी सभा करते हुए एमपी कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया. साथ ही राहुल गांधी ने पार्टी द्वारा किए गए वादे पूरे करने का वचन दिया. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने साल 2018 के वादे को आगे बढ़ाते हुए किसानों के कर्ज माफी की भी बात कही है. इसके अलावा गेहूं की खरीदी 2600 रुपए करने की बात कही. उन्होंने कहा यह यहां तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि बढ़ाकर 3000 किया जाएगा. किसानों का धान 2500 में खरीदी जाएगी.