ETV Bharat / bharat

MP Constable Slapped Mother: बेटे का शव गोद में लेकर रोती-बिलखती रही मां, जानें क्यों आरक्षक ने जड़ा थप्पड़ - शहडोल न्यूज

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक आरक्षक द्वारा एक मां को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. बता दें मामला बढ़ता देख अधिकारियों ने आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है. जानिए क्यों आरक्षक ने एक मां को जड़ा थप्पड़.

MP Constable Slapped Mother
मां को आरक्षक ने मारा थप्पड़
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 4:10 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 4:41 PM IST

मां को आरक्षक ने मारा थप्पड़

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली ये घटना शहडोल जिले के अंतिम छोर जैतपुर थाना क्षेत्र की है. जहां बेटे को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. बेटे की मौत के गम में मां वहीं पर बिलख-बिलख कर रो रही थी, तभी आरक्षक ने मां को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ लिया है. लोगों ने हंगामा मचाना शुरु कर दिया. वहीं मामले को बढ़ता देख अधिकारियों ने उस आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है.

थप्पड़ मारने वाला आरक्षक लाइन अटैच: पूरा मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र का है. जहां गलहथा के मौहार टोला में 12 वर्षीय बच्चे को सांप ने काट लिया. जिस बच्चे को सांप ने काटा उसका नाम अमन सिंह है. सांप के काटते ही उसकी मां बबली सिंह बच्चे को भागते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर लेकर पहुंची. जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद मां ने जैसे अपना आपा ही खो दिया हो, बच्चे के गुजर जाने के बाद वह अपना सुध-बुध ही खो बैठी और बिलख-बिलख कर रोने लग गई.

MP Constable Slapped Mother
बच्चे का शव लेकर रोती रही मां

आरक्षक ने जड़ा मां को थप्पड़: जब उस 12 वर्षीय बच्चे के शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए ले जाने लगे, तो मां कलेजे के टुकड़े को अपने सीने से लगाकर रोती बिलखती रही. उसे छोड़ने को तैयार ही नहीं हो रही थी. तभी पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे जैतपुर थाने के प्रधान आरक्षक संतोष सिंह परिहार ने मां को ही थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ने लग गया और परिजन इसका विरोध करने लग गए. आरक्षक के इस बर्ताव ने वहां के परिजनों को आक्रोशित कर दिया. परिजनों ने जमकर वहां शोर-शराबा मचाया. जब मामला तूल पकड़ने लगा तो मामले को शांत करने के लिए जिले में बैठे पुलिस के आला अधिकारियों ने पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया.

यहां पढ़ें...

Shahdol Accident News: शहडोल में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत

Shahdol Heavy Rain: शहडोल में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, हादसे में पिता-पुत्र झुलसे

Shahdol Road Accident: शहडोल में मजदूरी करने जा रहे थे 2 मजदूर, दर्दनाक हादसे में चली गई जान

एडिशन एसपी ने कही ये बात: एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने इस मामले को लेकर बताया है कि "रामनाथ गोंड़ और बबली गोंड़ का एक बच्चा था. 2 दिन पहले उसको सांप ने काटा था. सांप के काटने से उस बच्चे की मौत हो गई थी. बच्चे का पोस्टमार्टम कराने को लेकर हमारे पुलिस वाले प्रधान आरक्षक संतोष सिंह परिहार की उनसे कुछ बातचीत हुई और उनके साथ कुछ विवाद भी हुआ. जिसको लेकर पुलिसकर्मी के ऊपर उन्होंने आरोप लगाया है कि हमारे साथ मारपीट की गई है. इस आधार पर हमने पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया है. वहां के थाने से हटा दिया गया है और इस मामले की जांच कर रहे हैं. इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

मां को आरक्षक ने मारा थप्पड़

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली ये घटना शहडोल जिले के अंतिम छोर जैतपुर थाना क्षेत्र की है. जहां बेटे को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. बेटे की मौत के गम में मां वहीं पर बिलख-बिलख कर रो रही थी, तभी आरक्षक ने मां को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ लिया है. लोगों ने हंगामा मचाना शुरु कर दिया. वहीं मामले को बढ़ता देख अधिकारियों ने उस आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है.

थप्पड़ मारने वाला आरक्षक लाइन अटैच: पूरा मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र का है. जहां गलहथा के मौहार टोला में 12 वर्षीय बच्चे को सांप ने काट लिया. जिस बच्चे को सांप ने काटा उसका नाम अमन सिंह है. सांप के काटते ही उसकी मां बबली सिंह बच्चे को भागते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर लेकर पहुंची. जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद मां ने जैसे अपना आपा ही खो दिया हो, बच्चे के गुजर जाने के बाद वह अपना सुध-बुध ही खो बैठी और बिलख-बिलख कर रोने लग गई.

MP Constable Slapped Mother
बच्चे का शव लेकर रोती रही मां

आरक्षक ने जड़ा मां को थप्पड़: जब उस 12 वर्षीय बच्चे के शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए ले जाने लगे, तो मां कलेजे के टुकड़े को अपने सीने से लगाकर रोती बिलखती रही. उसे छोड़ने को तैयार ही नहीं हो रही थी. तभी पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे जैतपुर थाने के प्रधान आरक्षक संतोष सिंह परिहार ने मां को ही थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ने लग गया और परिजन इसका विरोध करने लग गए. आरक्षक के इस बर्ताव ने वहां के परिजनों को आक्रोशित कर दिया. परिजनों ने जमकर वहां शोर-शराबा मचाया. जब मामला तूल पकड़ने लगा तो मामले को शांत करने के लिए जिले में बैठे पुलिस के आला अधिकारियों ने पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया.

यहां पढ़ें...

Shahdol Accident News: शहडोल में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत

Shahdol Heavy Rain: शहडोल में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, हादसे में पिता-पुत्र झुलसे

Shahdol Road Accident: शहडोल में मजदूरी करने जा रहे थे 2 मजदूर, दर्दनाक हादसे में चली गई जान

एडिशन एसपी ने कही ये बात: एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने इस मामले को लेकर बताया है कि "रामनाथ गोंड़ और बबली गोंड़ का एक बच्चा था. 2 दिन पहले उसको सांप ने काटा था. सांप के काटने से उस बच्चे की मौत हो गई थी. बच्चे का पोस्टमार्टम कराने को लेकर हमारे पुलिस वाले प्रधान आरक्षक संतोष सिंह परिहार की उनसे कुछ बातचीत हुई और उनके साथ कुछ विवाद भी हुआ. जिसको लेकर पुलिसकर्मी के ऊपर उन्होंने आरोप लगाया है कि हमारे साथ मारपीट की गई है. इस आधार पर हमने पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया है. वहां के थाने से हटा दिया गया है और इस मामले की जांच कर रहे हैं. इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

Last Updated : Jul 7, 2023, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.