ETV Bharat / bharat

MP कांग्रेस ने राजा पटेरिया को थमाया शो कॉज नोटिस, कमलनाथ बोले- BJP के टुच्चों.. - कमलनाथ के बिगड़े बोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देने वाले राजा पटेरिया (Congress Leader Raja Pateria) को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है, इसके साथ ही पटेरिया को जारी नोटिस में पार्टी ने उन्हें जवाब दाखिल करने के लिए तीन दिन का समय दिया है कि क्यों न उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाए.(Show Cause Notice To Raja Pateria) इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बोल उस वक्त बिगड़ गए जब वे राजा पटेरिया मामले में प्रतिक्रिया दे रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 2:19 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के बयान पर विवाद पूरी तरह खत्म नहीं हुआ कि अब पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. कमलनाथ से जब इस मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, "भाजपा के टुच्चों को मैं जवाब नहीं देता." अब कमलनाथ के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. इसके अलावा पूर्व मंत्री राजा पटेरिया पर कांग्रेस पार्टी से निष्कासन की तलवार लटक रही है, कांग्रेस ने उन्हें शो कॉज नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया है.

Congress Issues Show Cause Notice To Raja Pateria
कांग्रेस ने राजा पटेरिया को थमाया शो कॉज नोटिस

पार्टी ने राजा को थमाया शो कॉज नोटिस: उधर पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को कांग्रेस ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कारण बताओ नोटिस में कहा गया है, ''12 दिसंबर 2022 को आपने पन्ना जिले के पवई में आयोजित कांग्रेस की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बारे में बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय शब्दों का इस्तेमाल किया. आपका यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. अत: आप तीन दिनों के अंदर जवाब देवें कि आपको कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से क्यों न निष्कासित किया जाए."

कमलनाथ के बिगड़े बोल: पूर्व मंत्री राजा पटेरिया द्वारा पीएम मोदी को लेकर दिए बयान पर विवाद मचा हुआ है, इस मामले में सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. राजा पटेरिया के बयान को लेकर कांग्रेस लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. उधर यह विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ कि पीसीसी चीफ कमलनाथ के बिगड़े बोल ने फिर बीजेपी को एक मौका दे दिया है. कमलनाथ से आज जब राजा पटेरिया मामले में बीजेपी को लेकर सवाल किया गया तो कमलनाथ ने कहा कि, "भाजपा के टुच्चों को मैं जवाब नहीं देता." फिलहाल कमलनाथ के बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है, भाजापा प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि कई बार जुबान स्वयं के व्यक्तित्व की भाषा बोलती है.

सुबह हटा से की गई है राजा पटेरिया की गिरफ्तारी: पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक राजा पटेरिया को सुबह हटा के उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया गया है, बताया जा रहा है कि पन्ना पुलिस सुबह 4:00 बजे ही उनके घर पहुंची और उनके घर को घेर लिया, इसके बाद सुबह 5:30 बजे राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर पवई थाना ले गई. 1 दिन पहले ही राजा पटेरिया के खिलाफ पवई थाना में मामला दर्ज किया गया था, राजा पटेरिया का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआरदर्ज करने के निर्देश दिए थे. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पटेरिया के बयान को बेहद निंदनीय बताया था और कहा था कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा.(Congress Leader Raja Pateria)

कोर्ट में पेश हुए राजा पटेरिया, MP गृहमंत्री बोले- और बढ़ीं धाराएं

यह बयान बना राजा पटेरिया के लिए मुसीबत: गौरतलब है कि 11 दिसंबर को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजा पटेरिया ने कहा था कि, "मोदी चुनाव खत्म कर देगा. मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा. दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है, यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो. मेरा मतलब उन्हें हराने को तैयार रहो."

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के बयान पर विवाद पूरी तरह खत्म नहीं हुआ कि अब पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. कमलनाथ से जब इस मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, "भाजपा के टुच्चों को मैं जवाब नहीं देता." अब कमलनाथ के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. इसके अलावा पूर्व मंत्री राजा पटेरिया पर कांग्रेस पार्टी से निष्कासन की तलवार लटक रही है, कांग्रेस ने उन्हें शो कॉज नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया है.

Congress Issues Show Cause Notice To Raja Pateria
कांग्रेस ने राजा पटेरिया को थमाया शो कॉज नोटिस

पार्टी ने राजा को थमाया शो कॉज नोटिस: उधर पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को कांग्रेस ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कारण बताओ नोटिस में कहा गया है, ''12 दिसंबर 2022 को आपने पन्ना जिले के पवई में आयोजित कांग्रेस की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बारे में बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय शब्दों का इस्तेमाल किया. आपका यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. अत: आप तीन दिनों के अंदर जवाब देवें कि आपको कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से क्यों न निष्कासित किया जाए."

कमलनाथ के बिगड़े बोल: पूर्व मंत्री राजा पटेरिया द्वारा पीएम मोदी को लेकर दिए बयान पर विवाद मचा हुआ है, इस मामले में सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. राजा पटेरिया के बयान को लेकर कांग्रेस लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. उधर यह विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ कि पीसीसी चीफ कमलनाथ के बिगड़े बोल ने फिर बीजेपी को एक मौका दे दिया है. कमलनाथ से आज जब राजा पटेरिया मामले में बीजेपी को लेकर सवाल किया गया तो कमलनाथ ने कहा कि, "भाजपा के टुच्चों को मैं जवाब नहीं देता." फिलहाल कमलनाथ के बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है, भाजापा प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि कई बार जुबान स्वयं के व्यक्तित्व की भाषा बोलती है.

सुबह हटा से की गई है राजा पटेरिया की गिरफ्तारी: पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक राजा पटेरिया को सुबह हटा के उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया गया है, बताया जा रहा है कि पन्ना पुलिस सुबह 4:00 बजे ही उनके घर पहुंची और उनके घर को घेर लिया, इसके बाद सुबह 5:30 बजे राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर पवई थाना ले गई. 1 दिन पहले ही राजा पटेरिया के खिलाफ पवई थाना में मामला दर्ज किया गया था, राजा पटेरिया का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआरदर्ज करने के निर्देश दिए थे. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पटेरिया के बयान को बेहद निंदनीय बताया था और कहा था कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा.(Congress Leader Raja Pateria)

कोर्ट में पेश हुए राजा पटेरिया, MP गृहमंत्री बोले- और बढ़ीं धाराएं

यह बयान बना राजा पटेरिया के लिए मुसीबत: गौरतलब है कि 11 दिसंबर को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजा पटेरिया ने कहा था कि, "मोदी चुनाव खत्म कर देगा. मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा. दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है, यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो. मेरा मतलब उन्हें हराने को तैयार रहो."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.