ETV Bharat / bharat

MP Ladli Behna Scheme Launch: चुनावी साल में शिवराज की बहनों को सौगात, बोले-जो देश में कभी नहीं हुआ वह MP ने किया - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लांच की. सीएम ने खुद भोपाल निवासी एक महिला का फॉर्म भी भरा. सीएम ने कहा इस योजना के तहत बहनों को हर माह ₹1000 दिए जाएंगे, यह पैसा हर माह की 10 तारीख को बहनों के खाते में पहुंच जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 4:37 PM IST

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गेम चेंजर मानी जा रही 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरुआत की (Ladli Behna scheme launched in MP). इस योजना का पहला फॉर्म मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद अपने हाथ से भोपाल की कविता मसटेरिया का भरा. मुख्यमंत्री फॉर्म लेकर टेबल पर बैठे और महिला से योजना से जुड़े जरूरी शर्तों को पूछ-पूछ कर उन्होंने फॉर्म में इसकी जानकारी भरी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कविता से पूछा कि आपके परिवार से कोई विधायक सांसद तो नहीं है? इस पर कविता बोली आप है ना... जवाब सुनकर मुख्यमंत्री भी हंसने लगे उन्होंने कहा कि हां आपका भाई विधायक है, लेकिन यहां रक्त संबंध की बात हो रही है.

Ladli Behna scheme launched in mp
सीएम शिवराज की बहनों को सौगात

30 अप्रैल तक भरे जाएंगे आवेदन: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ''आवेदन भरने के लिए दलालों के चक्कर में ना पढ़ें. इसके आवेदन पंचायतों से लेकर वार्ड तक में शिविर लगा कर भरवाए जाएंगे''. मुख्यमंत्री ने कहा ''इस योजना के तहत बहनों को हर माह ₹1000 दिए जाएंगे, यह पैसा हर माह की 10 तारीख को बहनों के खाते में पहुंच जाएगा". कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने बहनों को घुटने पर बैठकर प्रणाम किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना और कन्या विवाह योजना के बाद भी मुझे लग रहा था कि इस से काम नहीं चलेगा. 1 दिन में रात भर जागता रहा सुबह 4:00 बजे मैंने पत्नी को जगाया और कहा कि एक योजना मेरे दिमाग में आई है. मैंने कहा कि प्रदेश की सभी बहनें मुझे अपना भाई मानती हैं तो मुझे भी अपनी बहनों को कुछ देना चाहिए. साल में एक बार पैसे देने से काम नहीं चलेगा, यदि हर माह पैसे देंगे तो बहनों की बड़ी मदद होगी और इसी विचार के बाद मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बनी.

  • 25 मार्च 2023 से 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' के आवेदन लिए जाएंगे। आपके गांव में ही आवेदन भरने और जमा करने के लिए कर्मचारी मौजूद रहेंगे। आप अपने घर में भी सुकुन से आवेदन भर कर शिविर में जमा कर सकते हैं: सीएम श्री @ChouhanShivraj#LadliBehnaYojanaMP#ShivrajKiLadliBehna pic.twitter.com/o7xHEuZh6b

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) March 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने बताया कौन होगा योजना के लिए पात्र: भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित योजना के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना की पूरी जानकारी दी. सीएम ने बताया कि इस योजना में विवाहिता विधवा तलाकशुदा एवं परित्यक्ता बहने पात्र होंगी. इस योजना के लाभ लेने के लिए जरूरी है कि परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से ज्यादा ना हो.

पारिवारिक सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए: मुख्यमंत्री ने कहा कि ''इस योजना के लिए किसी तरह के प्रमाण पत्र बनवाने की जरूरत नहीं है. इसलिए कोई भी दलाली के चक्कर में ना फंसे, योजना के लिए फॉर्म भरवाने का काम गांव से लेकर वार्ड स्तर तक लगाकर किया जाएगा. 25 मार्च से इस योजना के लिए आवेदन भरना शुरू हो जाएंगे जो 20 अप्रैल तक चलेंगे''. सीएम ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो इस तारीख को और आगे बढ़ाया जाएगा. जून माह में इस योजना की पहली किस्त महिलाओं के खाते में आ जाएगी.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

जो देश में कभी नहीं हुआ वह हमने किया: सीएम ने कहा कि ''अगर गरीब बहन बेटा-बेटी को जन्म देगी, तो हमने उसके लिए संबल योजना बनाई. एक के बाद एक, अनेक योजनाएं बनाईं, गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना, प्रसूति सहायता योजना. लेकिन इसके बाद भी मन को शांति नहीं मिली''. उन्होंने कहा कि ''जो देश की धरती पर कहीं नहीं हुआ, वह हमने तय किया. जितनी गरीब और निम्न वर्ग की महिलाएं हैं, जिनके परिवार की आमदनी ढाई लाख रुपये से कम है, जो इनकम टैक्स नहीं देतीं, उन सब बहनों के खाते में 1 हजार रुपए डाले जाएंगे''.

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गेम चेंजर मानी जा रही 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरुआत की (Ladli Behna scheme launched in MP). इस योजना का पहला फॉर्म मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद अपने हाथ से भोपाल की कविता मसटेरिया का भरा. मुख्यमंत्री फॉर्म लेकर टेबल पर बैठे और महिला से योजना से जुड़े जरूरी शर्तों को पूछ-पूछ कर उन्होंने फॉर्म में इसकी जानकारी भरी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कविता से पूछा कि आपके परिवार से कोई विधायक सांसद तो नहीं है? इस पर कविता बोली आप है ना... जवाब सुनकर मुख्यमंत्री भी हंसने लगे उन्होंने कहा कि हां आपका भाई विधायक है, लेकिन यहां रक्त संबंध की बात हो रही है.

Ladli Behna scheme launched in mp
सीएम शिवराज की बहनों को सौगात

30 अप्रैल तक भरे जाएंगे आवेदन: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ''आवेदन भरने के लिए दलालों के चक्कर में ना पढ़ें. इसके आवेदन पंचायतों से लेकर वार्ड तक में शिविर लगा कर भरवाए जाएंगे''. मुख्यमंत्री ने कहा ''इस योजना के तहत बहनों को हर माह ₹1000 दिए जाएंगे, यह पैसा हर माह की 10 तारीख को बहनों के खाते में पहुंच जाएगा". कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने बहनों को घुटने पर बैठकर प्रणाम किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना और कन्या विवाह योजना के बाद भी मुझे लग रहा था कि इस से काम नहीं चलेगा. 1 दिन में रात भर जागता रहा सुबह 4:00 बजे मैंने पत्नी को जगाया और कहा कि एक योजना मेरे दिमाग में आई है. मैंने कहा कि प्रदेश की सभी बहनें मुझे अपना भाई मानती हैं तो मुझे भी अपनी बहनों को कुछ देना चाहिए. साल में एक बार पैसे देने से काम नहीं चलेगा, यदि हर माह पैसे देंगे तो बहनों की बड़ी मदद होगी और इसी विचार के बाद मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बनी.

  • 25 मार्च 2023 से 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' के आवेदन लिए जाएंगे। आपके गांव में ही आवेदन भरने और जमा करने के लिए कर्मचारी मौजूद रहेंगे। आप अपने घर में भी सुकुन से आवेदन भर कर शिविर में जमा कर सकते हैं: सीएम श्री @ChouhanShivraj#LadliBehnaYojanaMP#ShivrajKiLadliBehna pic.twitter.com/o7xHEuZh6b

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) March 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने बताया कौन होगा योजना के लिए पात्र: भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित योजना के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना की पूरी जानकारी दी. सीएम ने बताया कि इस योजना में विवाहिता विधवा तलाकशुदा एवं परित्यक्ता बहने पात्र होंगी. इस योजना के लाभ लेने के लिए जरूरी है कि परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से ज्यादा ना हो.

पारिवारिक सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए: मुख्यमंत्री ने कहा कि ''इस योजना के लिए किसी तरह के प्रमाण पत्र बनवाने की जरूरत नहीं है. इसलिए कोई भी दलाली के चक्कर में ना फंसे, योजना के लिए फॉर्म भरवाने का काम गांव से लेकर वार्ड स्तर तक लगाकर किया जाएगा. 25 मार्च से इस योजना के लिए आवेदन भरना शुरू हो जाएंगे जो 20 अप्रैल तक चलेंगे''. सीएम ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो इस तारीख को और आगे बढ़ाया जाएगा. जून माह में इस योजना की पहली किस्त महिलाओं के खाते में आ जाएगी.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

जो देश में कभी नहीं हुआ वह हमने किया: सीएम ने कहा कि ''अगर गरीब बहन बेटा-बेटी को जन्म देगी, तो हमने उसके लिए संबल योजना बनाई. एक के बाद एक, अनेक योजनाएं बनाईं, गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना, प्रसूति सहायता योजना. लेकिन इसके बाद भी मन को शांति नहीं मिली''. उन्होंने कहा कि ''जो देश की धरती पर कहीं नहीं हुआ, वह हमने तय किया. जितनी गरीब और निम्न वर्ग की महिलाएं हैं, जिनके परिवार की आमदनी ढाई लाख रुपये से कम है, जो इनकम टैक्स नहीं देतीं, उन सब बहनों के खाते में 1 हजार रुपए डाले जाएंगे''.

Last Updated : Mar 5, 2023, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.