ETV Bharat / bharat

MP में 'मोहन युग' का आगाज, डॉ. मोहन यादव ने ली 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ, साथ में दो डिप्टी सीएम भी शामिल

MP Oath Ceremony : राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार को मध्यप्रदेश के नवनिर्चाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शपथ ली. इसके साथ ही दो उप मुख्यमंत्री ने भी शपथ ली. मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने शपथ दिलाई. इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री मौजूद रहे.

MP Oath Ceremony
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शपथ
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 11:37 AM IST

Updated : Dec 13, 2023, 1:04 PM IST

मोहन यादव ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

भोपाल। राजधानी भोपाल में आयोजित भव्य समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ ही उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल व जगदीश देवड़ा को शपथ दिलाई. बुधवार दोपहर 11.30 बजे आयोजित गरिमामयी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे. समारोह में करीब 10 हजार लोगों की मौजूदगी रही.

शपथ से पहले बजरंग बली के दर पर : इससे पहले नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल के खटलापुर स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचे और पूजा कर बजरंग बली का आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर पंडित दीनदयाल, कुशाभाऊ ठाकरे की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया. इसके बाद नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधे राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की.

आज का दिन ऐतिहासिक : इससे पहले मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा "आज का दिन ऐतिहासिक है. पीएम मोदी भोपाल पहुंचने वाले हैं. मैं उनका स्वागत करने के लिए तैयार हूं. पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री आ रहे हैं. यह मध्यप्रदेश के लिए गौरवशाली दिन है. मध्यप्रदेश के विकास के लिए हम सबको साथ लेकर चलेंगे."

ये रहे मौजूद : बता दें कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम ठीक दोपहर 11.30 बजे शुरू हुआ. सबसे पहले मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. मोहन यादव को राज्यपाल ने शपथ दिलाई. समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, असम के सीएम हेमंत बिस्वा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी के साथ ही कुल 11 राज्यों के मुख्यमंत्री समारोह में शामिल हुए. समारोह स्थल मोतीलाल नेहरू स्टेडियम खचाखच भरा रहा.

ALSO READ:

कार्यक्रम से पहले निरीक्षण : इससे पहले बुधवार सुबह बीजेपी के कद्दावर नेताओं ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी देखी. बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने लाल परेड मैदान पहुंचकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. शिवराज ने मंगलवार देर शाम भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया था. बता दें कि पीएम मोदी इसके बाद छ्त्तीसगढ़ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विशेष विमान से रायपुर के लिए रवाना हो गए.

मोहन यादव ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

भोपाल। राजधानी भोपाल में आयोजित भव्य समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ ही उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल व जगदीश देवड़ा को शपथ दिलाई. बुधवार दोपहर 11.30 बजे आयोजित गरिमामयी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे. समारोह में करीब 10 हजार लोगों की मौजूदगी रही.

शपथ से पहले बजरंग बली के दर पर : इससे पहले नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल के खटलापुर स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचे और पूजा कर बजरंग बली का आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर पंडित दीनदयाल, कुशाभाऊ ठाकरे की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया. इसके बाद नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधे राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की.

आज का दिन ऐतिहासिक : इससे पहले मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा "आज का दिन ऐतिहासिक है. पीएम मोदी भोपाल पहुंचने वाले हैं. मैं उनका स्वागत करने के लिए तैयार हूं. पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री आ रहे हैं. यह मध्यप्रदेश के लिए गौरवशाली दिन है. मध्यप्रदेश के विकास के लिए हम सबको साथ लेकर चलेंगे."

ये रहे मौजूद : बता दें कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम ठीक दोपहर 11.30 बजे शुरू हुआ. सबसे पहले मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. मोहन यादव को राज्यपाल ने शपथ दिलाई. समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, असम के सीएम हेमंत बिस्वा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी के साथ ही कुल 11 राज्यों के मुख्यमंत्री समारोह में शामिल हुए. समारोह स्थल मोतीलाल नेहरू स्टेडियम खचाखच भरा रहा.

ALSO READ:

कार्यक्रम से पहले निरीक्षण : इससे पहले बुधवार सुबह बीजेपी के कद्दावर नेताओं ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी देखी. बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने लाल परेड मैदान पहुंचकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. शिवराज ने मंगलवार देर शाम भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया था. बता दें कि पीएम मोदी इसके बाद छ्त्तीसगढ़ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विशेष विमान से रायपुर के लिए रवाना हो गए.

Last Updated : Dec 13, 2023, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.