छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस का एक अजब गजब कारनामा सामने आया है. 7 साल की बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंची एक मां के नाम से ही पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर दिया. दरअसल, ईशानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक महिला ने 17 मई को थाने पहुंच कर इस बात की शिकायत की थी की उसके घर के पास शादी समारोह था, जहां एक व्यक्ति ने उसकी 7 साल की बेटी के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की. जब महिला थाने पहुंची तो पुलिस ने बच्ची के नाम से FIR दर्ज न करते हुए उसकी मां के नाम से FIR लिख दी.
महिला ने एसपी को सुनाई आपबीती: जिसके बाद महिला अपने पति और बेटी के साथ 23 मई को एसपी ऑफिस पहुंची. जहां एक आवेदन देते हुए छतरपुर एसपी को अपनी आप बीती सुनाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी विक्रम सिंह ने ईशानगर थाने में बात कर पीड़ित महिला को दोबारा थाने जाने को कहा.
यह है मामला: महिला का कहना है कि ''उसके घर के पास एक शादी समारोह था. जहां आए हुए एक व्यक्ति ने मेरी बेटी के साथ अशलील हरकत की.'' 7 साल की मासूम जब घर आई तो उसने घटना की जानकारी अपने माता पिता को दी. जिसके बाद पीड़िता की मां शिकायत करने पहुंची तो आरोपी के रिश्तेदारों ने महिला की पिटाई कर दी. घटना के बाद महिला अपने पति, बेटी के साथ थाने पहुंची जहां पुलिस ने अजीबो गरीब तर्क देते हुए कहा कि बच्ची अभी छोटी है बोल नहीं पाएगी, इसलिए उसकी शिकायत नहीं लिख रहे. पुलिस ने बच्ची मां के नाम से मारपीट और छेड़छाड़ जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.
मामले की जांच जारी: वहीं मामले में एएसपी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ''महिला अपनी बेटी के साथ एसपी ऑफिस आई थी. उसकी शिकायत पर आवेदन ले लिया गया है. मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.''